Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts
Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts

Sunday, February 24, 2013

मिशनरियों के साये में भी पिछड़े रहे आदिवासी

http://navbharattimes.indiatimes.com/thoughts-platform/viewpoint/are-also-backward-tribal-missionaries-in-the-shadows/articleshow/18167548.cms
आज क्रिसमस सबसे बड़ा ग्लोबल त्योहार बन गया है। दुनिया भर में ईसाई ही नहीं, बल्कि तमाम दूसरे समुदाय के लोग भी इसे धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन दूसरे त्योहारों की तरह क्या यह भी अब एक खोखला आयोजन बन कर नहीं रह गया है? ईसा मसीह ने दुनिया को शांति का संदेश दिया था। लेकिन गरीब ईसाइयों के जीवन में अंधेरा कम नहीं हो रहा। अगर समुदाय में शांति होती तो आज ईसाई आदिवासी समाज की स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती।

Monday, January 7, 2013

जर्मनी में भारतीय स्टूडेंट की जीभ काटी

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/17785401.cms
बर्लिन।। जर्मनी में इस्लामी कट्टरपंथियों ने धर्म बदलने से इनकार करने पर एक भारतीय छात्र पर बड़ी बेरहमी से हमला किया। कट्टरपंथियों ने 24 वर्षीय भारतीय युवक की जुबान काट दी। बॉन शहर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारतीय युवक पर उस वक्त हमला किया गया जब वह अपने घर की ओर लौट रहा था।

Monday, October 15, 2012

युवती का धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बनाया

http://www.amarujala.com/National/lady-kept-as-hostile-after-religion-changed-32473.html
पांच माह पहले पंजाब के लुधियाना से अगवा करके लाई गई लड़की को धर्म परिवर्तित कराकर परतापुर के गांव कांशी में जबरन रखा गया। सूचना पर जब उसका पिता परतापुर थाने पहुंचा, तो आरोपी उसे भी उठा ले गए। पुलिस ने लड़की और उसके पिता को बरामद कर लिया। पुलिस ने लड़की को पिता के सुपुर्द कर दिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ बिना कार्रवाई किए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

Tuesday, September 11, 2012

पाक में दो हजार अल्पसंख्यकों को बनाया मुसलमान

http://www.jagran.com/news/world-2000-girls-from-minority-sects-converted-to-islam-9637279.html
पाकिस्तान में हिंदू, सिख, ईसाई एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की दो हजार औरतों और लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया है। इसके लिए बलात्कार, यातना और अपहरण को हथियार बनाया गया। जबरन धर्म परिवर्तन के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के 161 लोगों को ईशनिंदा कानून में फंसाया गया। ये आंकड़े 2011 के हैं।

Monday, August 20, 2012

हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाएगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद।। पाकिस्तानी हिंदुओं के बड़ी तादाद में भारत जाने की खबरों के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सिंध सरकार को एक मसौदा कानून बनाने का निर्देश दिया है। इस कानून के जरिए संविधान में संशोधन किया जाएगा ताकि दक्षिणी प्रांत में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्मांतरण को रोका जा सके।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/15548773.cms

Friday, August 10, 2012

पाक में हिंदू युवती से दुष्कर्म

इस्लामाबाद। एक हिंदू युवती के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में यहां एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने दावा किया था कि युवती ने इस्लाम धर्म कबूल कर उससे निकाह किया था, जबकि युवती ने इन दावों को खारिज कर दिया।
http://www.jagran.com/news/world-pakistan-hindu-girl-denied-conversion-9547504.html

Wednesday, August 1, 2012

पाक में हर महीने 25 हिंदू लड़कियों का अपहरण

वाशिंगटन। पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और खासतौर पर हिंदुओं के साथ होने वाले भेदभाव पर अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में गहरी चिंता जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को अपहरण और जबरन धर्म-परिवर्तन का डर लगा रहता है। इसी प्रकार से बाग्लादेश में रहने वाले हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंसा और भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
http://www.jagran.com/news/world-every-months-25-hindu-girls-kidnepped-in-pak-9524127.html

Friday, July 27, 2012

पाकिस्तानी चैनल ने किया हिंदू बच्चे के धर्मपरिवर्तन का लाइव प्रसारण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मे एक हिंदू बच्चे के इस्लाम धर्म परिवर्तन अनुष्ठान को टेलीविजन पर लाइव प्रसारित करने के बाद माहौल विवादास्पद हो गया है। इस लाइव प्रसारण पर टिप्पणी करते हुए एक पाकिस्तानी समाचारपत्र ने लिखा है "यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान में गैरइस्लामी लोग इस्लाम धर्म जैसा सम्मान और स्टेटस नहीं पा सकते।"
http://www.bhaskar.com/article/INT-pakistani-channel-live-brodcast-religion-change-ceremony-3578798.html

Tuesday, July 10, 2012

लव जिहाद कार्यालय के विरुद्ध कार्रवाई को ज्ञापन

जसपुर: कर्नाटक के बेंगलूरू में लव जिहाद कार्यालय के खिलाफ कार्रवाई व उसके नेटवर्क को बंद करने के लिए भाजपाइयों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।
http://www.jagran.com/uttarakhand/udhamsingh-nagar-9451902.html

लव जेहाद के खिलाफ चेतावनी पोस्टर


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] मुख्यालय परिसर में लव जेहाद के खिलाफ एक चेतावनी पोस्टर लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस पोस्टर में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के खिलाफ चेताया गया है। पोस्टर में हिंदुओं से लव जेहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गई है। उनसे अपने धर्म व अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

Wednesday, May 23, 2012

घुसपैठियों की शरणस्थली


पिछले दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद म्यांमार के हजारों अवैध घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर निकालना संभव हुआ, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज के समीप सुल्तानगढ़ी में शरण लेने की अनुमति दी थी, किंतु सरकार ने उन्हें देश से निकालने की अब तक कोई घोषणा नहीं की है। सेक्युलर दलों के सहयोग से देश में अब भी करीब डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सुरक्षित जिंदगी गुजार रहे हैं, बल्कि राशन कार्ड, मतदाता कार्ड बनवाने में भी सफल हो रहे हैं। इसलिए रोहयांग म्यांमारी घुसपैठियों की भारत में स्थायी रूप से बसने की आशंका निराधार नहीं है। रोहयांग म्यांमारी बांग्लादेश के चटगांव में हजारों बौद्ध चकमाओं के नरसंहार के अपराधी हैं, जिन्हें बांग्लादेश और म्यांमार, दोनों ने इस जघन्य कांड के लिए खदेड़ भगाया है। रोहयांग म्यांमारी नागरिक पिछले दिनों हजारों की संख्या में दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के सामने एकत्रित हुए और उससे भारत में शरणार्थी का दर्जा दिलाने की मांग की। भारत को रक्तरंजित करने में लगे विभिन्न आतंकी संगठनों के खिलाफ एक सशक्त व मजबूत एनसीटीसी नामक एजेंसी का प्रस्ताव लाकर केंद्र सरकार राज्य सरकारों से रार ठाने बैठी है। मैंने पिछले दिनों राज्यसभा में यह मामला उठाया था और सरकार से जानना चाहा था कि आखिर बिना वीजा ये लोग दिल्ली कैसे धमक आए? उन्हें संरक्षण और समर्थन देने वाले कौन से व्यक्ति या संगठन हैं?
इन सवालों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं था। हैदराबाद, पंजाब, जम्मू, जलालाबाद, मेरठ, दिल्ली और खुर्जा में हजारों रोहयांग म्यांमारी अवैध रूप से आ बसे और सरकार को कोई जानकारी ही नहीं है। हजारों की संख्या में म्यांमार से चलकर यदि ये दिल्ली पहुंचे हैं तो किसने इतने बड़े वर्ग का नेतृत्व किया, किसने इनका वित्तपोषण किया और इन सबका समन्वय आखिर किसने किया? गृहमंत्री ने खानापूर्ति के लिए जांच कराने की बात की, किंतु यह कैसी सरकार है, जो आतंकवाद से लड़ने के लिए अभूतपूर्व कारगर एजेंसी बनाने का दावा करती है और दूसरी ओर हजारों की संख्या में अवैध घुसपैठ की उसे जानकारी तक नहीं होती? क्या यह देश धर्मशाला है, जहां कभी बांग्लादेश से तो कभी म्यांमार से अवैध घुसपैठिए बेरोकटोक आ धमकते हैं और स्थानीय जनजीवन को अस्तव्यस्त करते हैं? क्या वोट बैंक की राजनीति के लिए इन अवैध घुसपैठियों को इसलिए शरणार्थी मान लेना चाहिए कि वे मजहब विशेष के हैं? रोहयांग म्यांमारी और बांग्लादेशी घुसपैठियों का भारत से दूर-दूर का संपर्क नहीं है, फिर भी उन्हें संरक्षण दिलाने के लिए सेक्युलर दलों का एक बड़ा तबका चिंताग्रस्त है, किंतु उन हजारों हिंदुओं के लिए कोई फिक्रमंद दिखाई नहीं देता जो मजहबी चरमपंथ और हिंसा से खौफजदा होकर बांग्लादेश और पाकिस्तान से पलायन कर अपने वतन लौटे हैं। लाखों कश्मीरी पंडित अपने ही देश में बेगानों की तरह शरणार्थी शिविरों में जीवनयापन कर रहे हैं, किंतु उनकी घरवापसी की चिंता नहीं होती। क्यों? क्या इसलिए कि वे हिंदू हैं?
देश का विभाजन मजहबी जुनून के कारण हुआ। बड़े पैमाने पर रक्तपात हुआ। पाकिस्तान ने खुद को इस्लामी राष्ट्र के रूप में स्थापित कर लिया। 11 अगस्त, 1947 को मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान की संसद के माध्यम से यह भरोसा दिलाया था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बराबरी के अधिकार से सुरक्षित रहेंगे, किंतु उनके देहावसान से वह सपना ही रह गया। इसके बाद 1950 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के बीच एक संधि हुई। इसमें भी भरोसा दिलाया गया कि विभाजन के बाद दोनों देश अपने-अपने अल्पसंख्यकों का विशेष ख्याल रखेंगे, किंतु आज स्थिति कैसी है?
भारत अपनी पंथनिरपेक्ष परंपरा के अनुसार सेक्युलर राष्ट्र है, जहां मुसलमानों को न केवल बहुसंख्यकों के बराबर अधिकार प्राप्त हैं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति के कारण प्राय: सभी सेक्युलर दलों में उन्हें ज्यादा से च्यादा विशेषाधिकार, रियायतें और सुविधाएं दिलाने की होड़ लगी रहती है। वहीं पाकिस्तान में हिंदू और ईसाइयों की क्या स्थिति है? वहां उनके साथ तीसरे दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार होता है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हर महीने अकेले सिंध प्रांत में 20-25 हिंदू लड़कियों के अगवा करने, उनका जबरन मतांतरण कराने के बाद उनका मुस्लिम लड़कों से निकाह कराने की घटनाएं सामने आती हैं। दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय निबंधन कार्यालय के अनुसार पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदुओं की संख्या पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है।
हाल में रिंकल नामक एक हिंदू युवती के साथ जो हुआ वह पाकिस्तान में हिंदुओं की अवस्था को समझने के लिए काफी है। 26 मार्च को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी के समक्ष सिंध में अपने परिजनों के साथ रहने वाली 19 वर्षीय रिंकल कुमारी ने नावेद शाह नामक व्यक्ति पर अपने अपहरण का आरोप लगाते हुए उसे अपनी मां के संरक्षण में देने की गुहार लगाई। कोर्ट से जब पुलिस उसे खींचकर ले जा रही थी तो उसने बिलखते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि उसका जबरन मतांतरण और निकाह कराया गया है, किंतु 18 अप्रैल को मामले की सुनवाई के लिए जब वह दोबारा सर्वोच्च न्यायालय पहुंचीं तो उसने स्वेच्छा से मतांतरण और नावेद से निकाह करने की बात कबूल कर ली। कारण? सुनवाई के वक्त हजारों की संख्या में बंदूकधारियों का जमा होना। ऐसी अनेक रिंकलों की कहानी राजस्थान, गुजरात और पंजाब में शरणागत हिंदू परिवारों के सीनों में पैबस्त हैं, लेकिन जो स्वयंभू सेक्युलर दल पाकिस्तान के हिंदुओं के उत्पीड़न पर खामोश रहते हैं।
[बलबीर पुंज: लेखक भाजपा के राच्यसभा सदस्य हैं]

http://in.jagran.yahoo.com/news/opinion/general/6_3_9283960.html

Monday, May 21, 2012

उप्र में धर्मातरण को लेकर बवाल, कई जख्मी

सुल्तानपुर [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के खुटेहना गांव में रविवार को अल्पसंख्यकों के प्रार्थना सभा में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया। आयोजकों की ग्रामीणों से भिडं़त हो गई। पथराव में महिलाओं-बच्चों समेत कई लोग चोटिल हो गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
http://www.jagran.com/news/national-clash-over-conversion-in-up-9279587.html

Saturday, May 5, 2012

बोतल से बाहर निकला लव जिहाद का जिन्न

मेरठ, जागरण संवाददाता : शहर और देहात क्षेत्र से पिछले कुछ माह में लगातार युवतियों के लापता होने से लव जिहाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। इसी क्रम में जानी थाना क्षेत्र के डालूहैड़ा गांव से 15 दिन पूर्व लापता हुई युवती के परिजनों ने बुधवार को डीआइजी कार्यालय पर हंगामा करते हुए धरना दे दिया। युवती के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर लव जिहाद के तहत युवती के अपहरण का आरोप लगाया।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-8933338.html

Thursday, May 3, 2012

पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण को मजबूर हिंदू लड़कियां

पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण के मामले अब आम हो गए हैं। स्थानीय अदालत के हस्तक्षेप के बावजूद इन मामलों में कोई कमी नहीं आए है। इससे वहां से आए दिन बड़ी संख्या में हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं।

दस माह के दौरान 400 से ज्यादा ऐसे लोग भारत में आकर शरण ले चुके हैं। संसद में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को यह मामला उठाया। इस पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस बारे में विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से बात होने के बाद सरकार इस मामले में सदन में बयान देगी।
http://www.amarujala.com/National/Pak-Hindu-girls-forced-to-forced-conversion-26804.html

Saturday, April 21, 2012

पाक में जबरन धर्मातरण से परेशान अल्पसंख्यक


लाहौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय जबरन धर्मांतरण किए जाने से परेशान हैं और उन्होंने अपने मामले में न्यायिक व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है।
तीन हिंदू महिलाओं को कथित तौर पर जबरन धर्मांतरित करने और मुस्लिमों से शादी करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।

http://www.jagran.com/news/world-minorities-in-pakistan-disturbed-over-forced-conversions-9164763.html

Tuesday, April 10, 2012

पाकिस्तान में हो रहा है हिन्दू लड़कियों का अपहरण

पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग इन दिनों बेहद नाराज हैं और खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता और हिन्दू नेता का कहना है कि हिन्दुओं को उनकी लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/article1-story-2-2-227594.html

देश को मौत के सामान बांट रहा असम

केंद्र और राज्य सरकार ने अगर ध्यान नहीं दिया तो असम के हालात देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे। इस बात का खुलासा मेरठ कॉलेज के एक शिक्षक के शोध में हुआ है। शोध के मुताबिक असम देश को मौत के सामान बांट रहा है। इसमें हथियार, ड्रग्स और एड्स शामिल है। इससे असम को भी खतरा है। यहां क्षेत्रीय जाति बहुसंख्यक से ‘अल्पसंख्यक’ हो गई हैं। इस वजह से भी लोगों में खासा रोष है।
http://www.amarujala.com/National/Assam-distributing-death-to-us-25614.html

Monday, April 9, 2012

संघ व ईसाई कार्यकर्ताओं में बवाल, पादरी घायल

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री स्थित एक स्कूल परिसर में ईसाइयों तीन दिवसीय छुटकारा उत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह प्रार्थना के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं व आयोजकों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पादरी व उसकी पत्‍‌नी घायल हो गई। आरएसएस के भी दो कार्यकर्ता घायल हैं। तनाव को देखते पुलिस तैनात है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
http://www.jagran.com/news/national-9111205.html

Tuesday, March 27, 2012

जबरन धर्मपरिवर्तन मामला: रिंकल को सुधार गृह भेजा


इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उन दो हिंदू युवतियों को नारी सुधार गृह भेजने का निर्देश दिया है, जिन्हें अगवा करने के बाद पहले इस्लाम धर्म ग्रहण कराया गया और फिर मुस्लिम युवकों से उनकी शादी करा दी गई। सोमवार को कोर्ट ने आदेश दिया कि इन युवतियों को तीन सप्ताह तक सुधार गृह में रहने दिया जाए ताकि वे स्वतंत्र माहौल में अपने भविष्य के बारे में कोई निर्णय ले सकें।
http://www.jagran.com/news/world-pak-sc-sends-abducted-hindu-females-to-womens-house-9063163.html

Friday, March 23, 2012

असम में चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार

कछार जिले के सिलचर में पुलिस ने चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में मिली सूचना के आधार पर उसने होटल में छापामारे की और चार किशोरों को गिरफ्तार किया।
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-224346.html