हिंदू हितों (सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक) को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभावित करने वाली घटनाओं से सम्बंधित प्रमाणिक सोत्रों ( राष्ट्रिय समाचार पत्र, पत्रिका) में प्रकाशित संवादों का संकलन।
Monday, March 19, 2012
वाह रे हिंदू समाज..
स्वामी सानंद जबरन बीएचयू ले जाए गए
'वाह-रे हिंदू समाज' ..वेदना से कराहते ये कारुणिक शब्द स्वामी सानंद के मुख से उस समय निकल पड़े, जब उन्हें प्रशासन द्वारा अस्पताल से उठाकर बीएचयू ले जाया जाने की जानकारी मिली। इसी दौरान कक्ष से बाहर खड़े गिने-चुने गंगा समर्थकों का पुलिस के समक्ष स्वामी जी को अस्पताल से ले जाने के विरोध का स्वर भी उनके कानों तक जा पहुंचा। वह बिस्तर से उठ कर बाहर आ गए। चंद लोगों को सामने देखा, सबको हाथ जोड़े, बोले 'वाह-रे हिंदू समाज, एक सन्यासी की यह गति। गंगा की चिंता किसी को नहीं, पुलिस के सामने बल दिखाने के बजाए जयंती नटराजन पर दबाव क्यों नहीं बना पा रहे।' इतना बोला ही था कि उनकी आंखें नम हो गई। बात तो बहुत कमजोर आवाज में कही गई थी, लेकिन उसकी धमक बहुत देर तक कानों में गूंजती रही।
'वाह-रे हिंदू समाज' ..वेदना से कराहते ये कारुणिक शब्द स्वामी सानंद के मुख से उस समय निकल पड़े, जब उन्हें प्रशासन द्वारा अस्पताल से उठाकर बीएचयू ले जाया जाने की जानकारी मिली। इसी दौरान कक्ष से बाहर खड़े गिने-चुने गंगा समर्थकों का पुलिस के समक्ष स्वामी जी को अस्पताल से ले जाने के विरोध का स्वर भी उनके कानों तक जा पहुंचा। वह बिस्तर से उठ कर बाहर आ गए। चंद लोगों को सामने देखा, सबको हाथ जोड़े, बोले 'वाह-रे हिंदू समाज, एक सन्यासी की यह गति। गंगा की चिंता किसी को नहीं, पुलिस के सामने बल दिखाने के बजाए जयंती नटराजन पर दबाव क्यों नहीं बना पा रहे।' इतना बोला ही था कि उनकी आंखें नम हो गई। बात तो बहुत कमजोर आवाज में कही गई थी, लेकिन उसकी धमक बहुत देर तक कानों में गूंजती रही।
Sunday, March 18, 2012
उमर अब्दुल्ला ने दी सफाई
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे कानक्लेव में भाग नहीं लेने के अपने फैसले का शनिवार रात यह कहकर बचाव किया कि दिल्ली में इस संगोष्ठी में भाग लेने के बजाय यह सुनिश्चित करना ज्यादा महत्वपूर्ण था कि राजौरी में कोई सांप्रदायिक संघर्ष न हो।
http://www.jagran.com/news/national-omar-tweets-on-skipping-conclave-where-rushdie-spoke-9025739.html
http://www.jagran.com/news/national-omar-tweets-on-skipping-conclave-where-rushdie-spoke-9025739.html
शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को: सलमान रुश्दी
नई दिल्ली।। आज से दो महीने पहले यानी जनवरी में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी ने विरोध-प्रदर्शनों और जान को खतरे के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से बाहर रहने का फैसला किया था। लेकिन ,शनिवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रुश्दी ने एक मीडिया हाउस के बैनर तले आयोजित कॉन्क्लेव में शिरकत की और कई मुद्दों पर बोले। सलमान ने कहा कि बरसों से हर मुल्ला के आगे घुटने टेकने से भी कांग्रेस का काम नहीं बना। उसे शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12309890.cms
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12309890.cms
Saturday, March 17, 2012
लाठीचार्ज के खिलाफ विहिप का बंद
लाठीचार्ज के खिलाफ विहिप का बंद | |||
जम्मू/एजेंसी। | |||
Story Update : Saturday, March 17, 2012 4:26 PM | |||
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जम्मू में आहूत एक दिन के बंद का असर मिला जुला रहा।
बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। क्षेत्र में कुछ दुकानें खुली थीं और मिनी बस समेत कई वाहन सड़कों पर देखे गए |
http://www.amarujala.com/National/VHP-close-against-lathi-charge-in-jammu-24459.html
इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में नहीं आएंगे प्रणब और उमर
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में अपनी भागीदारी शनिवार को रद्द कर दी। सम्मेलन में विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी हिस्सा ले रहे हैं।
|
अगवा हिंदू महिलाओं की जांच को विशेष प्रकोष्ठ
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसदीय समिति ने पुलिस और सिंध प्रांत के अधिकारियों को हिंदू महिलाओं के अपहरण के मामलों को दर्ज करने और इस तरह की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया है।
निचले सदन [नेशनल असेंबली] की मानवाधिकार स्थायी समिति ने एक बैठक के बाद यह निर्देश जारी किए। बैठक में सांसदों ने हिंदू महिलाओं के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाया।
International-Jagran / Sat, 17 Mar 2012 03:56:52 GMT
Subscribe to:
Posts (Atom)