Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts
Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts

Tuesday, September 30, 2014

बीस परिवार फिर हिंदू धर्म में लौटे

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-twenty-familis-back-hindu-11667092.html
लखनऊ। कासगंज में धर्म जागरण मंच शुद्धि सभा तथा महिला आर्य समाज के साए में ग्राम नगला मान सिंह में आयोजित 'घर वापसी' कार्यक्रम में 14 परिवारों ने पुन: हिंदू धर्म में वापसी की। वहीं अलीगढ़ में ईसाई बने छह परिवार फिर हिंदू धर्म में लौट आए। कासगंज में सोमवार सुबह कार्यक्रम स्थल पर हवन-यज्ञ के साथ धार्मिक अनुष्ठान के बीच 14 परिवारों के करीब तीन दर्जन लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। पांच साल पहले यह ईसाई बन गए थे। इस मौके पर आर्य समाज के सुकांत आर्य ने कहा कि वैदिक धर्म में संसार के सभी मनुष्यों की एक ही जाति होती है। चारों वर्णो से मिलकर ही समाज पूर्ण होता है। किसी एक के भी उपेक्षित होने से समाज छिन्न-भिन्न हो जाता है।
उधर, अलीगढ़ में चार साल पहले ईसाई धर्म अपनाने वाले लोधा क्षेत्र के गांव हरिदासपुर में छह परिवार सोमवार को फिर से हिंदू धर्म में लौट आए। ये सभी वाल्मीकि परिवार हैं। इन ईसाई परिवारों के करीब 52 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी के लिए धर्म जागरण समिति के प्रांतीय प्रमुख आशाराम के नेतृत्व में हवन किया गया। हिंदू रीति-रिवाज से पूजा पाठ कराया गया। इन परिवारों के सदस्यों ने बताया कि उन्हें मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए ईसाई धर्म से जोड़ा गया था।

Saturday, September 20, 2014

लव जिहाद: निकाह के लिए दी यातनाएं, दिया मस्जिद की छत से धक्का!

http://www.jagran.com/news/national-victim-of-love-jihad-in-delhi-11641143.html
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उस्मानपुर थाना क्षेत्र में हिंदू लड़की के दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। लड़की ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि लड़के ने पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर खुद को हिंदू बताकर शादी कर ली। लड़की मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है और लंबे समय से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रह रही है।

Friday, September 19, 2014

धर्मपरिवर्तन करने के बाद महिला का शुद्धिकरण

http://hindi.pardaphash.com/news/--766870/766870.html
देहरादून। उत्तराखंड में एक महिला का अपहरण करने के बाद उसका धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है, महिला के पुर्नधर्मांतरण में अपहरणकर्ताओं के साथ तीन पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। अपहरण के बाद महिला का धर्मपरिवर्तन भी कराया गया था। इस मामले की खबर फ़ैलने के बाद बुधवार को तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

Thursday, September 18, 2014

युवती का करवाया जबरन धर्म परिवर्तन फिर रचाई शादी

http://www.punjabkesari.in/news/article-285721
मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक हिन्दू युवती का अपहरण कर उसका कथित रूप से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों इस्माइल खां नामक युवक अपने साथी सोमवीर जाटव की मदद से जौरा कस्बे से कथित रूप से एक हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर ले गया था और दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन कराया एवं उसके साथ निकाह कर लिया।

Wednesday, September 17, 2014

धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू युवा वाहिनी में उबाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mahoba-11633715.html
महोबा, जागरण संवाददाता : थाना कबरई क्षेत्र के सुरहा गांव में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह करने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में खासा उबाल है। साथ ही संगठन ने एलान किया है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन किया जाएगा।

Wednesday, September 10, 2014

ईसाई धर्म अपना चुके 24 हिंदुओं ने की वापसी

http://www.amarujala.com/news/samachar/national/twenty-four-christian-converted-in-hindu-hindi-news-rk/
जौनपुर में दो साल पहले ईसाई धर्म ग्रहण कर चुके तीन परिवारों के 24 लोगों ने मंगलवार को हिंदू धर्म में वापसी कर ली। त्रिलोचन महादेव स्थित मंदिर पर पुरोहित वेद प्रकाश गिरी ने तुलसी दल और गंगाजल पिलाकर इनका शुद्धीकरण कराया।

विहिप की हिंदू लड़कियों के लिए चेतावनी

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/gujarat-vhp-warns-hindu-girls-against-love-jihad-in-pamphlets/1182413.html
अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद ने हाल ही में एक पर्चा बांटा है, जिसमें हिंदू लड़कियों को मुस्लिम युवकों के प्रेम जाल में न फंसने की चेतावनी दी गई है।

खनियांधाना के 10 लोग फिर लौटे हिंदू धर्म में

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/10-people-in-hinduism-then-returned-to-kniandhana/1181341.html
शिवपुरी।खनियांधाना के बुकर्रा व छिरवाहा गांव के कुछ दलित परिवारों का धर्मातरण कर मुस्लिम धर्म अपनाने के मामले का गुरूवार को नाटकीय पटाक्षेप हो गया। हिन्दूवादी संगठनों और दलित समाज के नेताओं की मौजूदगी में मनीराम, तुलाराम, सरदार व अनरत सहित 10 लोगों ने खनियांधाना के टेकरी सरकार मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पुन: हिन्दू धर्म अपना लिया है।

Sunday, November 17, 2013

साड़ी पहने मदर मेरी और ईसा की मूर्ति पर विवाद

http://navbharattimes.indiatimes.com/india/east-india/mother-mary-statue-in-tribal-attire-stirs-row-in-jharkhand/articleshow/21004786.cms
झारखंड के रांची के धुर्वा में लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने और गोद में ईसा मसीह को उठाए हुए मदर मेरी की आदिवासी लुक वाली मूर्ति को लेकर गैर-ईसाइयों का एक धड़ा गुस्से में है। इस बाबत विवाद इस कदर बढ़ गया है कि इस मूर्ति को हटाए जाने की मांग कर रहे लोगों ने इस बाबत रैली निकाली है और इसे स्थानीय लोगों को 'बहकाने' वाला बताया है। विरोध कर रहे लोगों ने चेताया है कि यदि तुरंत मूर्ति नहीं हटाई गई तो देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

मलयेशिया में धर्म परिवर्तन से जुड़ा विवादास्पद बिल वापस

http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/malaysia-withdraws-bill-allowing-unilateral-conversion/articleshow/20975980.cms
मलयेशियाई सरकार ने सोमवार को धर्म परिवर्तन से जुड़े एक विवादास्पद बिल को वापस ले लिया। यह बिल मां या बाप, किसी भी एक को अपने बच्चे को धर्म परिवर्तन के लिए मंजूरी देने का अधिकार देता है। बिल को लेकर खासा विवाद उस वक्त पैदा हो गया था, जब दो नाबालिग भारतीय हिंदू लड़कियों की मां की इजाजत बिना ही उन्हें इस्लाम कबूल कराया गया था।

Tuesday, October 1, 2013

मलेशिया में दो हिंदू बच्चों का धर्मांतरण कराया

मलेशिया में भारतीय मूल के दो नाबालिग हिंदू बच्चों का धर्मांतरण उनकी मां की मर्जी के बगैर करवा दिया गया। इस विरोध में वहां प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/20665084.cms

पाकिस्तान से हिंदू कर सकते हैं पलायन

http://www.jagran.com/news/world-hindu-lawmaker-in-pak-raises-fears-of-his-communitys-exodus-10466046.html
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं के बीच एक हिंदू विधायक ने देश की नई सरकार से अपने समुदाय के लोगों के पलायन की आशंका जताई है। साथ ही उनके अधिकारों की रक्षा के लिए त्वरित और प्रभावी कानून बनाने का आह्वान किया है।

Saturday, September 21, 2013

प्रेमी युगल रफूचक्कर, गांव में तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jyotiba-phule-nagar-10737639.html

प्रेमी युगल पर बंदिशें लगी तो उन्होंने घर की दहलीज लांघ दी। अलग-अलग समुदाय का होने के कारण दोनों के गांव में तनाव बना हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है तथा वह दोनों को तलाश कर रहे हैं।

Monday, April 15, 2013

'लव जिहाद' बयान पर फंसे कर्नाटक के डेप्युटी CM

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19515847.cms
ईश्वरप्पा ने शिमोगा में एक कार्यक्रम में कहा था, 'पिछले आठ महीनों में शिमोगा में 68 ब्राह्मण लड़कियों से मुस्लिम समुदाय के लड़कियों ने बहला-फुसलाकर गलत हरकतें कीं और बाद में उन्हें छोड़ दिया। मेरे पास इन आरोपों को साबित करने के लिए कागज हैं। शिमोगा शहर की ब्राह्मण लड़कियां 'लव जिहाद' की शिकार हैं।'

Thursday, April 11, 2013

जबरदस्ती उठाकर कर लेते थे निकाह

http://www.bhaskar.com/article/HAR-AMB-girls-are-being-kidnapped-and-found-married-4231821-PHO.html?HF-11=
वे पाकिस्तान के नागरिक हैं लेकिन बरसों से भारत में आबाद जिंदगी बसर कर रहे हैं। हिंदुस्तान इन्हें नागरिकता नहीं देता और पाक इन्हें स्वीकारने का तैयार नहीं। यहां रहने के लिए उन्हें हर साल वीजा की अवधि बढ़वाने के लिए पाकिस्तान एम्बेसी के चक्कर काटने पड़ते हैं। 17 साल से भारत और पाकिस्तान के कानून के बीच फंसे इन लोगों में अधिकतर बूढ़े हो चले हैं।

Reprieve for Pakistani Hindus, visa extended

In a reprieve to 480 Pakistani Hindus, the Home Ministry has extended visas for a month, before the government takes a decision on their demand for political asylum in India.
http://www.thehindu.com/news/national/reprieve-for-pakistani-hindus-visa-extended/article4603740.ece

Tuesday, April 9, 2013

हमारे शव को पाक भेज दो, हमें नहीं: हिंदू शरणार्थी

http://www.jagran.com/news/national-deport-our-bodies-to-pakistan-not-us-hindu-refugees-10284963.html
अपने साथ पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार और अपनी धर्म की रक्षा की खातिर किसी भी तरीके से वहां से निकलकर भारत पहुंचे हिंदू शरणार्थियों ने सोमवार को मांग करते हुए कहा है कि उनके शव को भले ही पाकिस्तान भेज दिया जाएं लेकिन उन्हें वहां नहीं भेजा जाएं।

ईसाई धर्म प्रचारक पीटर यनग्रेन की यात्रा का विरोध

http://abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/46315-2013-04-03-03-21-31
ईसाई धर्म प्रचारक पीटर यनग्रेन के आज नागपुर में होने वाले कार्यक्रम पर विश्व हिंदू परिषद के साथ कई दूसरे संगठनों ने भी एतराज जताया है.

पाकिस्तान में लड़की को मुसलमान बनाने पर हिंदुओं का प्रदर्शन

पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू युवती के इस्लाम स्वीकार करने और एक मुस्लिम युवक से शादी करने को लेकर अल्पसंख्यक हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि युवती का अपहरण कर उससे जबरन धर्मांतरण करवाया गया है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/hindus-protest-after-woman-converted-to-islam-in-pakistan/articleshow/19291109.cms

Sunday, March 17, 2013

'चंगा' होने के बाद धर्म परिवर्तन ?

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130225_mumbay_church_rj.shtml

मुंबई के पास अम्बरनाथ में ये एक चर्च का दृश्य है, जहाँ हर महीने के पहले हफ़्ते में अलग- अलग धर्मों के लोग लाइलाज बीमारियों से मुक्ति पाने या ‘चंगाई’ हासिल करने के लिए इकट्ठा होते हैं.इसके बाद उनमें से ज़्यादातर ईसाई धर्म को अपना लेते हैं.