Showing posts with label मुस्लिम अतिवाद. Show all posts
Showing posts with label मुस्लिम अतिवाद. Show all posts

Sunday, October 5, 2014

बवाल-ए-जान बना मूर्ति विसर्जन

http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/create-a-life-idol-immersion-organically/articleshow/44338380.cms
शारदीय नवरात्र की समाप्ति के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी, पथराव और फायरिंग की घटनाओं ने धार्मिक माहौल को सांप्रदायिक बना दिया। कई जगहों पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, तो कई जगहों पर विसर्जन के लिए जा रही भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। बचाव में पुलिसिया कार्रवाई में लाठीचार्ज और फायरिंग तक करनी पड़ी। पुलिस के इस रवैये के खिलाफ लोगों ने कई जगहों पर आगजनी कर दी।
आजमगढ़ में पुलिस की जीपें फूंकी : आजमगढ़ के बरदह इलाके में पुलिस ने हर साल की तरह नहर के रास्ते से विसर्जन जुलूस का मार्ग तय किया था जबकि आयोजक दूसरे रास्ते से जाना चाहते थे। नया रास्ता मुस्लिम आबादी की ओर से होने के कारण प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा था। विवाद ने शनिवार शाम करीब 4 बजे तूल पकड़ लिया। नए रास्ते से प्रतिमा ले जाने पर अड़े लोगों के ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी प्रतिमा को लेकर जबरन आगे बढ़ते ही पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। इससे आक्रोशित लोगों ने बरदह थाने और एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया। हालात बिगड़ते देख फोर्स ने पहले लाठीचार्ज और फिर कई चक्र हवा में फायरिंग की। पुलिस कार्रवाई से लोग प्रतिमा वहीं छोड़कर भाग निकले। एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे का कहना था कि पूजा आयोजकों को कुछ लोगों ने भड़काकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने स्थिति नियंत्रित होने का दावा किया।
भदोही में गाड़ियों में लगा दी आग
भदोही में पिछले दिनों शांति समिति की बैठक में तय किया हुआ था कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार इस बार दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गंगा के बजाय उगापुर(औराई) के पास की नहर में किया जाएगा। शुरुआती दौर में विसर्जन जुलूस निकले तो सब कुछ सामान्य था। अचानक एक जुलूस में शामिल लोग परंपरा के नाम पर प्रतिमा को मीरजापुर के चील्ह घाट ले जाने लगे। फोर्स के रोकने और बलप्रयोग से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन, रोडवेज बस समेत चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हालात लगातार बिगड़ते देख पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की तब स्थिति नियंत्रण में आ सकी। डीएम नरेंद्र शंकर पाण्डेय का कहना है कि जौनपुर जिले से विसर्जन के लिए आई प्रतिमा के जुलूस में शामिल कुछ अराजकतत्वों ने उपद्रव और आगजनी की है। उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
गाजीपुर में भी हालात बिगड़े
गाजीपुर में भी प्रतिमा विसर्जन का स्थान बदले जाने के विरोध को लेकर हालात बिगड़े। रात साढ़े आठ बजे से शुरु बवालदेर रात तक चलता रहा। गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने पर अड़े लोगों पर फोर्स ने बलप्रयोग किया तो पथराव हो गया। घंटोंगुरिल्ला युद्ध के बीच पुलिस ने कई चक्र अश्रुगैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की। पथराव - लाठीचार्ज में कई लोगों कोचोट आई। पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। डीएम चंद्र पाल सिंह व अन्य अधिकारियों के समझाने पर शनिवार को प्रतिमाओंका विसर्जन हुआ। स्टीमर घाट के पास खोदे गए गड्ढे में ही प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। तनाव के चलते बाजाद बंद रहा। उधरकासिमाबाद में बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए प्रशासन द्वारा नया स्थान निर्धारित किए जाने की खबर से पूजा आयोजकोंने प्रतिमा विसर्जन करने से इंकार कर दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आयोजकों को मनाने में लगे हुए थे।
संत रविदासनगर में रोडवेज बस फूंकी : संत रविदास नगर में गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन से रोकने पर उग्र लोगों ने पुलिस परपथराव कर रोडवेज बस और पुलिस की गाड़ी फूंक दी। मामला औराई थानाक्षेत्र के उगापुर नहर के पास का है। शुक्रवार कीशाम जौनपुर से बीस प्रतिमाओं के साथ आए लोगों ने मूर्तियों का विसर्जन गंगा नदी में करने के लिए चील्ह घाट की ओरजाने का प्रयास किया , लेकिन अदालत के आदेश के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को नहरके पास रोक लिया। प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि गंगा में मूर्ति विसर्जन पर अदालत ने रोक लगा रखी है इस लिएप्रतिमाओं का विसर्जन नहर में किया जाए। रोके जाने से प्रतिमाओं के साथ आई भीड़ आक्रोशित हो उठी पथराव शुरू करदिया। इतना ही नहीं भीड़ ने पुलिस की एक जीप सहित वहां से गुजर रही रोडवेज बस के यात्रियों को उतार पर उसे आग केहवाले कर दिया। जानकारी पाते ही जिलाधिकारी एसपी के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़दिया। बाद में अधिकारियों ने मूर्तियों के साथ आए लोगों को समझा बुझा कर नहर में प्रतिमाओं का विसर्जन करवाया।पुलिस ने इस संबंध में पथराव और आगजनी के आरोप में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीरजापुर में पुलिस पर पथराव : गंगा नदी में विसर्जन करने से रोकने पर मिर्जापुर में भी आक्रोशित भीड़ ने जमकर पथरावकिया , जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। डीजीपी प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम मीरजापुर के चील्ह थानाक्षेत्रमें भदोही जिले से करीब 43 दुर्गा प्रतिमाएं गंगा में विसर्जन के लिए लाई गई थीं। अधिकारियों द्वारा अदालत के आदेश काहवाला देकर उन्हें वापस कर दिया गया। वापसी के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया , जिसमें पीएसी जवानसहित तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। अधिकारियों ने समझा - बुझा कर श्रद्धालुओं को शांत करवाया और जगदीशपुर मेंनिर्धारित स्थान पर मूर्तियों का विसर्जन करवा दिया।
मारपीट में 10 घायल : बदसठी थाना क्षेत्र के घनापुर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाते समय दो पक्षों मेंमारपीट हुई जिसमें 10 लोग घायल हो गये। आरोप है कि पुलिस ने एक ही पक्ष का मुकदमा दर्ज किया। मूर्ति ले जाने वालेपक्ष से अजीत कुमार , फौजदार , सालिक राम जमुना , राज किशोर , संजय तथा दूसरे पक्ष के महेन्द्र यादव , राम दास ,कृष्ण कुमार घायल हो गये। मूर्ति ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि दबंग व्यक्ति पर एनसीआर भीकायम नहीं किया गया।
बाराबंकी में एसओ सस्पेंड : दुर्गा पूजा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों में से किसी ने एसओ जहांगीराबाद शुजाउद्दीन परगुलाल फेंक दिया , जिससे नाराज पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया। विवाद के बाद प्रशासन ने एसओ को निलंबित करदिया। शुक्रवार को जहांगीराबाद थाना के चचेरूवा की दुर्गा पूजा विर्सजन के लिए जा रही थी। आयोजन समिति अध्यक्षरामरूप यादव ने बताया कि जुमा की नमाज होने के कारण रास्ते के नैनामऊ की मस्जिद तक डीजे बजाने से पुलिस ने रोकाथा। इस पर जुलूस आगे निकल गया तो डीजे फिर बजने लगा। इसके बाद एसओ ने लाठीचार्ज कर जैसीराम रावत , कोटीव पूर्व प्रधान उमाकांत यादव की पिटाई कर दी। इससे भीड़ उग्र हो गई और एसओ शुजाउद्दीन की पिटाई कर दी। इस परएसओ ने नैनामऊ के पूर्व प्रधान छंगा के घर में घुसकर जान बचाई। निलंबित एसओ ने बताया कि जुमा की नमाज के दौरानडीजे रोकने से नाराज होकर उन पर जानलेवा हमला किया गया। सूचना के बाद एएसपी डॉ ओपी सिंह व एडीएम पीपीपाल मौके पर पहुंचे और एसओ को निलंबित कर दिया। नैनामऊ में एहितियात के तौर पर पीएसी की तैनाती कर दी गई है।

Friday, September 26, 2014

बंगलादेश में पांच दुर्गा पूजा पंडालों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की

ttp://www.samaylive.com/international-news-in-hindi/285289/vandalism-in-durga-puja-pandals-in-bangladesh.html
बंगलादेश के किशोरगंज जिले में बृहस्पतिवार को कुछ बदमाशों ने पांच दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की और देवी की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया.

वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, दंगाईयों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

http://www.patrika.com/news/communal-tension-in-vadodara-police-fire-teargas/1032626
वडोदरा। एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके वाट्सएप्प पर फोटो वायरल करने के कारण शहर के फतेपुरा-हाथीखाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को गुटीय संघर्ष हो गया। इस दौरान एक मकान, 3 दुकानों व 20 वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के 10 गोले दागकर तितर-बितर किया।

Wednesday, September 10, 2014

Thursday, April 17, 2014

हनुमान मूर्ति तोड़ने पर दो समुदाय के बीच हुआ बवाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-11239919.html
औरंगाबाद , बुलंदशहर : गांव चरौरा मुस्तफाबाद में बारातियों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति तोड़े जाने पर दो समुदाय के बीच बवाल हो गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Sunday, April 13, 2014

तोसा मैदान पर सियासत शुरू

http://www.jagran.com/news/state-11222777.html
नगर : तोसा मैदान मुद्दे पर अलगाववादियों की सियासत शुरू हो गई है। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस उदारवादी गुट ने सरकार द्वारा तोसा मैदान की लीज की अवधि में संभावित वृद्धि की आशंका जताते हुए कहा कि यदि ऐसा किया गया तो इसके घातक परिणाम निकलेंगे। गुट ने मुद्दे को लेकर शनिवार 12 अप्रैल को कश्मीर बंद का आह्वान किया है। साथ ही चेताया कि यदि लीज में बढ़ोतरी की गई तो इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Saturday, April 12, 2014

पुन्हाना में पुलिस फोर्स तैनात

मतदान के दिन मेवात के पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत नकनपुर में हुई हिंसा के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल है। इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। स्थिति का जायजा लेने के लिए रेवाड़ी रेंज के आईजी सत्यप्रकाश रंगा ने दौरा किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दे दी है।
http://dainiktribuneonline.com/2014/04/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8/
 

Wednesday, April 9, 2014

कानपुर में आज फिर भड़की हिंसा, अघोषित क‌र्फ्यू लगाया गया


http://www.jagran.com/news/national-today-violence-in-kanpur-stone-throwing-11220948.html
कानपुर में रामनवमी की शाम जुलूस को लेकर हुए उपद्रव के बाद आज सुबह तक तनातनी जारी है। सुबह फिर कुछ लोगों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उपद्रवग्रस्त इलाके सुंदरनगर में सुबह कुछ लोगों ने पथराव किया। रात में एक मंदिर के सामने आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई। इससे दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर आमने सामने आ गए। दोनो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने से पहले पुलिस ने मामले को संभाल लिया है। इन मामलों में पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया हैं। एहतियातन पूरे इलाके में अघोषित क‌र्फ्यू लगा दिया गया है।

Sunday, April 6, 2014

नए मिजाज का शहर है, जरा फासले से मिला करो

http://www.jagran.com/uttarpradesh/sidharthnagar-11212668.html
शुक्रवार की शाम ने शोहरतगढ़ के नाम को और बदनाम कर दिया, वह जिसके लिए कुख्यात है। बात सिर्फ इतनी थी कि शोहरतगढ़ कस्बे से धार्मिक श्रद्धालुओं की एक पदयात्रा गुजरनी थी। कस्बे में साप्ताहिक बाजार होने से श्रद्धालुओं ने रास्ता बदल लिया। वह निकल पड़े नगर की जामा मस्जिद की तरफ। यह बात भी सुनने में आ रही हैं कि जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने इस दौरान कुछ नारेबाजी की। परिणाम स्वरूप माह भर पूर्व शांति कमेटी की बैठक में एक-दूसरे के सुख का संकल्प लेने वाले खुद को संभाल नहीं पाये। लाठी व वर्दी के जोर पर उन्हें रिश्तों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस भी लहुलुहान हो गई। थानाध्यक्ष डुमरियागंज को सिर में चार टांके लगे हैं। काफी मशक्कत के बाद हालात काबू में है।

Sunday, March 30, 2014

छप्पर डालने को लेकर आपस मे भिड़े दो समुदायों के लोग

http://hindi.pardaphash.com/news/--756971/756971.html
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक धार्मिक स्थल पर छप्पर डालने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद की सूचना पर पहुंचे एसडीएम तथा सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब चालीस लोगों को पाबंद किया है। घटना को लेकर दोनों समुदायों में तनाव है। 

Saturday, March 29, 2014

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला

http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140328_attack_temple_pakistan_rns.shtml
शुक्रवार को पाकिस्तान के हैदराबाद के एक कारोबारी इलाक़े फ़तेह चौक के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में तीन नकाबपोशों ने हमला किया. इस इलाक़े के आसपास बड़ी तादाद में हिंदू रहते हैं.

Wednesday, March 26, 2014

रंग की जंग में बहा खून

http://www.bhaskar.com/article-hf/RAJ-BHIL-communal-riots-in-bhilwara-rajasthan-4560003-PHO.html
भीलवाड़ा.  शहर में एक युवक की समुदाय विशेष के युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद सोमवार दोपहर को तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की। एक एंबुलेंस में आग लगा दी। कई वाहनों के शीशे फोड़ दिए। उपद्रवियों ने छह स्थानों पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में बताई गई है। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Wednesday, March 19, 2014

कट्टरपंथियों ने सिंध में हिंदू मंदिर पर हमला किया, धर्मशाला जलाई

http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/-----/articleshow/32128340.cms
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुस्साए बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला करके धर्मशाला को आग के हवाले कर दिया है। घटना लरकाना इलाके की है, जहां पर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक हिंदू लड़के पर पवित्र कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप लगा। जैसे ही यह खबर इलाके मे फैली, कई कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने उस लड़के के घर को घेर लिया। कुछ लोगों ने पास के ही एक मंदिर पर हमला किया और धर्मशाला में आग लगा दी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है, मगर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Friday, March 14, 2014

पुलिस ने धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराया

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11158094.html
अमरोहा। नौगावां सादात धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के बाद गांव में तनाव बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया है। आरोपी घर से भाग गया है। दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Thursday, March 13, 2014

छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों में बवाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11153524.html
अमरोहा। धार्मिक स्थल की तरफ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों के लोगों में मारपीट व पथराव की घटना में छह लोग घायल हो गए। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर एएसपी ने सीओ व थाना पुलिस के साथ गांव में डेरा डाल दिया। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। शाम तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Wednesday, March 12, 2014

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर तनाव

बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कठगोला पुल के पास बजरंग बली की प्रतिमा को क्षति पहुंचा कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई। इससे एक समुदाय में आक्रोश फैल गया। प्रशासन व दोनों पक्षों की सूझबूझ से सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बंध पत्र भी भरवाया।

Friday, March 7, 2014

दुर्ग में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने बिगाड़े हालात

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।

पाकिस्तान से आई ट्रेन से 11 पिस्तौल व 22 कारतूस बरामद, आरोपी मुजफ्फरनगर के

http://www.bhaskar.com/article/PUN-AMR-11-pistols-22-magazines-recovered-by-samjhota-xpress-4542377-NOR.html
अटारी/अमृतसर. हथियार, जाली करंसी और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी स्मगलर समझौता एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे छह यात्रियों से 11 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद की गईं हैं। इन्हें मीट मिक्सिंग मशीन के बीच छिपाकर रखा गया था। 

Tuesday, March 4, 2014

मैच के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ने निकाला

http://aajtak.intoday.in/story/pak-victory-over-india-in-asia-cup-kashmiri-students-thrashed-in-meerut-1-756585.html
रविवार को हुआ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में तनाव की वजह बन गया. बताया जाता है कि मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए.


 

Monday, March 3, 2014

पाकिस्तान के मैच जीतने पर दो समुदायों में मारपीट, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-11132960.html
मेरठ : भारत-पाकिस्तान मैच में देर रात पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर हंडिया मोहल्ले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। देर रात तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। तनाव के मद्देनजर पुलिस लगा दी गई है।