Sunday, March 30, 2014

छप्पर डालने को लेकर आपस मे भिड़े दो समुदायों के लोग

http://hindi.pardaphash.com/news/--756971/756971.html
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक धार्मिक स्थल पर छप्पर डालने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद की सूचना पर पहुंचे एसडीएम तथा सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब चालीस लोगों को पाबंद किया है। घटना को लेकर दोनों समुदायों में तनाव है। 

Saturday, March 29, 2014

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला

http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140328_attack_temple_pakistan_rns.shtml
शुक्रवार को पाकिस्तान के हैदराबाद के एक कारोबारी इलाक़े फ़तेह चौक के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में तीन नकाबपोशों ने हमला किया. इस इलाक़े के आसपास बड़ी तादाद में हिंदू रहते हैं.

Friday, March 28, 2014

राजनीतिक एजैंडे से बाहर हिंदू वेदना

http://www.punjabkesari.in/news/article-230703
(तरुण विजय) दो दिन पूर्व राज्यसभा टी.वी. पर एंकर महोदया ने आम पार्टी के प्रतिनिधि से पूछा कि वैसे तो आपके नेता अरविंद केजरीवाल सांप्रदायिकता से लडऩे की बातें करते हैं लेकिन वाराणसी पहुंचते ही उन्होंने गंगा स्नान किया और मंदिर में दर्शन किया। आप प्रतिनिधि बेचारे शब्द ढूंढने लगे कि क्या जवाब दें और यही कह पाए कि वे परिवार सहित काशी गए थे इसलिए गंगा स्नान किया। ‘इंटेलैक्चुअल माडर्निटी’ जैसे भारी-भरकम अंग्रेजी शब्द हिंदी कार्यक्रम में इस्तेमाल करते हुए उन एंकर बहन का एक ही प्रहार था कि अगर सांप्रदायिकता से लडऩा है तो फिर मंदिर जाने का क्या अर्थ है? मैंने उनसे पूछा कि क्या इंटेलैक्चुअल माडॢनटी का अर्थ सिर्फ हिंदुओं पर इस रूप में लागू होता है कि जब तक वे मंदिर जाएंगे तब तक सैक्युलर नहीं कहलाएंगे। क्या अन्य गैर-हिंदुओं से वह यह प्रश्र करने का साहस करपातीं?

अभी पिछले सप्ताह पेशावर में जेहादियों ने एक गुरुद्वारे पर हमला किया। एक सिख नागरिक, पेशावर के प्रसिद्ध वैद्य परमजीत सिंह की हत्या कर दी गई। वहां हड़ताल हुई, पूरे पाकिस्तान में उसका शोर उठा लेकिन हिंदुस्तान और उसकी राजधानी दिल्ली में सिर्फ चुनाव पसरा रहा। एक-दूसरे पर अभद्र भाषा में आरोप-प्रत्यारोप, मोहल्ले की भाषा राष्ट्रीय चुनाव चर्चा का माध्यम बनती रही लेकिन पाकिस्तान के हिंदुओं और सिखों पर आघात पर चार लोगों ने भी इंडिया गेट या चाणक्यपुरी में प्रदर्शन नहीं किया, न कोई बयान आया, न किसी नेता को यह कहने की जरूरत महसूस हुई कि पाकिस्तान में हर रोज होने वाली इन वारदातों पर रोक लगाने के लिए हम जनमत संगठित करेंगे। यह स्थिति तब हुई थी जब कुछ समय पहले बंगलादेश में जमाते-इस्लामी के तालिबानों ने सैंकड़ों हिंदुओं के घर जला दिए थे, महिलाओं पर अत्याचार किया था और फिर हिंदू शरणार्थियों की एक बाढ़ भारत की ओर मुड़ी थी।

तमिलनाडु के जिन मछुआरों को श्रीलंका सरकार द्वारा अवैध रूप से पकड़कर 2-2 महीने जेल में रखा जाता है, उनकी नौकाएं तथा जाल तोड़ दिए जाते हैं, वे लगभग सभी हिंदू होते हैं। उनके विषयमें सामान्यत: ऐसा मान लिया जाता है कि अगर किसीको बोलना भी है तो तमिलनाडु के नेताओं और संगठनों को बोलने दीजिए। हमारा उनसे क्या संबंध है?

एक समय था जब रामसेतु को लेकर पूरे देश में हजारों प्रदर्शन हुए और एक करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे गए। पर अब न रामसेतु और न ही तमिलनाडु के हजारों मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के सर्वोच्च न्यायालय में डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दर्ज जनहित याचिका पर ऐतिहासिक फैसले को लेकर कोई राष्ट्रव्यापी विचार तरंग दौड़ती है। मेरठ में कुछ भटके हुए कश्मीरी लड़कों ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो हर पार्टी के नेता बोले, मुख्यधारा के संपादकों ने संपादकीय लिखे, भाषण और सैमीनार हुए। 5 लाख कश्मीरी अभी भी शरणार्थी हैं, शंकराचार्य पहाड़ी को तख्ते सुलेमान और अनंतनाग को इस्लामाबाद लिखा जा रहा है। सरकारी वैबसाइट और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के नामपट्टों में ऐसे नामों का जिक्र होता है लेकिन यह राजनीतिक मुद्दा भी नहीं है, चुनाव घोषणा-पत्र या भाषण और सैमीनारों की तो बात ही छोड़ दीजिए।

भारत का एक मन भी है, उसका चैतन्य है, वह र्सिफ रोटी-कपड़ा और मकान पर जिंदा भौतिक काया मात्र ही नहीं है। इसीलिए श्री अरविंद ने भवानी-भारती की कल्पना सामने रखते हुए कहा था कि, ‘हमारे लिए भारत नदियों, पहाड़ों, मकानों, जंगलों और भीड़ का समुच्चय नहीं वरन् साक्षात जगत-जननी माता है।’ जैसे-जैसे राजनीति के छल और द्वंद्व में यह भाव तिरोहित होता गया और जहां तक राजनेताओं का वोट बैंक है, वहीं से भारतीय परंपराओं और हिंदुत्व की प्रखर एवं क्षमाबोध रहित आवाजें दबनी और दबाई जानी शुरू हो गईं। अगर केवल बिजली, पानी और सड़क का मामला लिया जाए तो यह हिंदुत्व की परम वैभव की कल्पना में स्वत: सन्निहित है।

जिस धर्म के अनुयायी जीवन में लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती के बिना अपने भाव विश्व की कल्पना नहीं कर सकते, उनके बारे में यह कहना कि हिंदुत्व की बात छोड़कर सड़क, पानी, बिजली की बात करो क्योंकि हिंदुत्व का अर्थ है पिछड़ापन, सांप्रदायिकता, अल्पसंख्यक विरोध, बैलगाड़ी युग और प्रगतिशीलता का विरोध, तो यह सत्य से मुंह मोडऩा होगा। 

तालिबान और जेहाद केवल बंदूक और शारीरिक ङ्क्षहसा से ही नहीं होता। हिंदुओं के विरुद्ध शब्द हिंसा तथाकथित सैक्युलर मीडिया और जेहादी मानसिकता के तत्वों का एक बड़ा हथियार रहा है। वे कभी भी यह स्वीकार नहीं कर सकते कि लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की आराधना का अर्थ ही उद्योग, व्यापार, आर्थिक विकास, शिक्षा और प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक मानसिकता के साथ नित्य नूतन मानवहितवर्धक अन्वेषण तथा गवेषणाएं, सैन्य विकास, शत्रु को परास्त करने के लिए हर प्रकार की शक्ति का अर्जन और आत्मनिर्भरता है।

केवल घंटी बजाकर कर्मकांड करना हिंदू का स्वभाव नहीं है बल्कि वैदिक परम्पराओं और विरासत को समसामायिक संदर्भों में पुन: व्याख्यायित करते हुए धर्म पर छाने वाली काई, कीचड़, धूल को साफ करने के लिए पाखंड खंडिनी पताका का स्वागत हमने करके दिखाया है। एक ऐसे समय में जब विश्व की प्रबल शक्तियां भारत के पुनरोदय के विरुद्ध जी-जान से षड्यंत्रों में व्यस्त हैं उस समय हमें अपनी विरासत पर टेक बराबर जमाए रखनी होगी और आंतरिक झगड़ों तथा कोलाहल से दूर रहना होगा। यह समय बहस और तर्क-वितर्क का नहीं, चेहरे, नाम और पहचान पर सवाल जडऩे का नहीं, अपनी  विरासत और हिम्मत को बिसारने का नहीं। एक बड़ी हुंकार से विजय को थामना, यही अपने हिंदुत्व और नागरिकत्व को सार्थक करना है।
 

Thursday, March 27, 2014

गौसेवक को बंधक बनाकर पीटा, कई गाय लूटी

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/shamli-city-11187861.html
कांधला : सशस्त्र बदमाशों ने गौसेवक को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए गऊशाला से कई गाय लूटकर फरार हो गए। गाय लूटे जाने से हिंदू समुदाय के लोगों में रोष है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Wednesday, March 26, 2014

रंग की जंग में बहा खून

http://www.bhaskar.com/article-hf/RAJ-BHIL-communal-riots-in-bhilwara-rajasthan-4560003-PHO.html
भीलवाड़ा.  शहर में एक युवक की समुदाय विशेष के युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद सोमवार दोपहर को तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की। एक एंबुलेंस में आग लगा दी। कई वाहनों के शीशे फोड़ दिए। उपद्रवियों ने छह स्थानों पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में बताई गई है। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tuesday, March 25, 2014

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता

http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/1809/6/0
12 जुलाई 2011 को मुंबई के झवेरी बाजार बम विस्फोट समेत कई आतंकी गतिविधियों में वांछित आतंकवादी वकास की गिरफ्तारी देश की पुलिस व खुफिया जांच एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जाएगी। आईबी की सूचना पर दिल्ली एटीएस और जयपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पाकिस्तानी नागरिक आतंकी वकास समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस सफलता से दो बातें स्पष्ट हुई हैं कि हमारा खुफिया तंत्र, जिसे किसी भी आतंकी या नक्सली वारदात होने पर आड़े हाथों लिया जाता है कि वह ठीक से अपना काम नहींकर रहा, सतर्कता के साथ अपना दायित्व निर्वाह कर रहा है। दूसरा अगर विभिन्न राज्यों के पुलिस बल आपसी सहयोग से किसी मिशन पर लग जाएं तो फिर उसमें सफलता मिलने में देर नहींलगती।

Monday, March 24, 2014

कटान के लिए जा रहे दो गोवंश पकड़े

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-11180074.html
खुर्जा ,बुलंदशहर : गांव झमका के निकट हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक भार वाहन से कटान के लिए जा रहे दो गोवंशों को बरामद कर लिया। गोवंश को ले जा रहे किशोरों के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

Sunday, March 23, 2014

हिंदू धर्म में कट्टरता बनाम उदारवाद

http://www.prabhatkhabar.com/news/100374-story.html
भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई, हिंदू धर्म में उदारवाद और कट्टरता की लड़ाई पिछले पांच हजार सालों से भी अधिक समय से चल रही है और उसका अंत अभी भी दिखायी नहीं पड़ता. ऐसा क्यों नहीं हो सका, इसका पता लगाने की कोशिश करने के पहले, जो बुनियादी दृष्टिभेद हमेशा रहा है, उस पर नजर डालनी जरूरी है. चार बड़े और ठोस सवालों, वर्ण, स्त्री, संपत्ति और सहनशीलता के बारे में हिंदू धर्म बराबर उदारवाद और कट्टरता का रुख बारी-बारी से लेता रहा है.
 

Saturday, March 22, 2014

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने दो मंदिर जलाए

http://www.jagran.com/news/world-two-hindu-temples-set-ablaze-in-bangladesh-11175202.html
ढाका। बांग्लादेश में उपद्रवियों ने दो हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इनमें एक मंदिर सौ साल पुराना है। आग लगाने वालों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बागरहाट जिले में उपद्रवियों ने प्राचीन मंदिर में आगजनी से पहले वहां रखी मूर्तियां भी तोड़ दीं। पुजारी प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे उन्होंने मंदिर से धुआं निकलते देखा और मदद के लिए गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक समेत कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। बागरहाट के एसपी मुहम्मद निजामुल हक मुल्ला के अनुसार हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Wednesday, March 19, 2014

कट्टरपंथियों ने सिंध में हिंदू मंदिर पर हमला किया, धर्मशाला जलाई

http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/-----/articleshow/32128340.cms
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुस्साए बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला करके धर्मशाला को आग के हवाले कर दिया है। घटना लरकाना इलाके की है, जहां पर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक हिंदू लड़के पर पवित्र कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप लगा। जैसे ही यह खबर इलाके मे फैली, कई कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने उस लड़के के घर को घेर लिया। कुछ लोगों ने पास के ही एक मंदिर पर हमला किया और धर्मशाला में आग लगा दी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है, मगर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Saturday, March 15, 2014

भागवत ने कहा, भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हिंदू समाज

http://www.prabhatkhabar.com/news/98408-story.html
रांची: भारत व भारतीयता तभी तक सुरक्षित है, जब तक हिंदू समाज व संस्कृति सुरक्षित है. इसी सुरक्षित व शुद्ध स्वरूप में वनों में रहने वाले 30 करोड़ वनवासियों को हमें जगाना है. हमें सबको जोड़ना है, हम सबको जोड़ेंगे. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एकल संगम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ये बातें कहीं.

Friday, March 14, 2014

पुलिस ने धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराया

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11158094.html
अमरोहा। नौगावां सादात धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के बाद गांव में तनाव बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया है। आरोपी घर से भाग गया है। दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Thursday, March 13, 2014

छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों में बवाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11153524.html
अमरोहा। धार्मिक स्थल की तरफ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों के लोगों में मारपीट व पथराव की घटना में छह लोग घायल हो गए। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर एएसपी ने सीओ व थाना पुलिस के साथ गांव में डेरा डाल दिया। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। शाम तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Wednesday, March 12, 2014

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर तनाव

बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कठगोला पुल के पास बजरंग बली की प्रतिमा को क्षति पहुंचा कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई। इससे एक समुदाय में आक्रोश फैल गया। प्रशासन व दोनों पक्षों की सूझबूझ से सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बंध पत्र भी भरवाया।

Sunday, March 9, 2014

आए थे घूमने, रास आया हिंदू धर्म

 http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-11147923.html
कानपुर, जागरण संवाददाता: यूक्रेन के शिवास्तुगुल शहर में रहने वाली दो युवतियों व उनके एक मित्र ने विधिवत हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने बीते वर्ष इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ में ही वैदिक मंत्र पढ़ना और उच्चारण करना शुरू कर दिया था पर शनिवार को उन्होंने उन्नाव स्थित एक विद्यालय में हिंदू धर्म की दीक्षा ली। दोपहर में उन्होंने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भगवान शिव और गंगा मैया का अभिषेक भी किया।

Saturday, March 8, 2014

होलिका दहन देखने से दूर होते कष्ट

http://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-11145267.html
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मान्यता है कि होलिका दहन देखने और जलती हुई होलिका की परिक्रमा करने से साल भर के मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय और नास्तिकता को नाश कर आस्तिकता पैदा करने का प्रतीक है।

Friday, March 7, 2014

दुर्ग में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने बिगाड़े हालात

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।

पाकिस्तान से आई ट्रेन से 11 पिस्तौल व 22 कारतूस बरामद, आरोपी मुजफ्फरनगर के

http://www.bhaskar.com/article/PUN-AMR-11-pistols-22-magazines-recovered-by-samjhota-xpress-4542377-NOR.html
अटारी/अमृतसर. हथियार, जाली करंसी और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी स्मगलर समझौता एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे छह यात्रियों से 11 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद की गईं हैं। इन्हें मीट मिक्सिंग मशीन के बीच छिपाकर रखा गया था। 

Thursday, March 6, 2014

हिंदू भगवान के लिए करते "नमो" का प्रयोग : पर्रिकर

http://www.patrika.com/news/namo-is-used-for-hindu-gods-parrikar/992574
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधायकों में "नमो" के जाप पर बहस छिड़ने के बाद बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि हिंदू समुदाय नमो शब्द का प्रयोग ईश्वर के लिए करता है।

Wednesday, March 5, 2014

कश्मीरी हिंदू श्राइन बिल फिर ठंडे बस्ते में

http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-11138211.html
कश्मीरी हिंदुओं के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के बेहतर प्रबंधन, संरक्षण, प्रशासन व शासन का बिल फिर ठंडे बस्ते में चला गया। राज्य विधानसभा में बिल के स्वरूप पर भाजपा, नेशनल पैंथर्स पार्टी, जम्मू स्टेट मोर्चा के अलावा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया, जबकि पीडीपी बिल के समर्थन में थी। बिल को लेकर हाउस विभाजित दिखाई दिया और मतभेद उभरकर सामने आ गए। शोर-शराबा हुआ। आरोप-प्रत्यारोप लगे। इसे देखते हुए स्पीकर ने बिल को ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी को भेज मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।

Tuesday, March 4, 2014

मैच के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ने निकाला

http://aajtak.intoday.in/story/pak-victory-over-india-in-asia-cup-kashmiri-students-thrashed-in-meerut-1-756585.html
रविवार को हुआ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में तनाव की वजह बन गया. बताया जाता है कि मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए.


 

Monday, March 3, 2014

पाकिस्तान के मैच जीतने पर दो समुदायों में मारपीट, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-11132960.html
मेरठ : भारत-पाकिस्तान मैच में देर रात पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर हंडिया मोहल्ले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। देर रात तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। तनाव के मद्देनजर पुलिस लगा दी गई है।

गायों की मौत से भड़के हिंदू संगठन

http://www.jagran.com/punjab/ludhiana-11131920.html
जागरण संवाददाता, लुधियाना : हैबोवाल के डेयरी कांपलेक्स में बिजली कर्मियों की लापरवाही के कारण शनिवार देर रात करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही हिंदू संगठन भड़क उठे। रविवार को पावरकॉम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों ने बिजली कर्मियों पर पर्चा दर्ज न होने पर संघर्ष का एलान किया।

Saturday, March 1, 2014

गो-तस्करों ने शिवसैनिक को मारी गोली, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-11127208.html
सरसावा (सहारनपुर) : हरियाणा से तस्करी कर लाए जा रहे गोवंश को छुड़ाने के विरोध पर तस्करों ने गोलियां चला दीं। तस्करों की गोली से एक युवक घायल हो गया। युवक शिवसेना से जुड़ा है। वारदात को लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया है।