Sunday, July 29, 2012

अमरनाथ यात्रियों के वाहन में धमाका, तीन की मौत

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबिहाड़ा में शनिवार को अमरनाथ यात्रियों के वाहन में हुए जोरदार धमाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई और चालक समेत छह अन्य घायल हो गए। सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। पुलिस ने पहले दावा किया कि यह आतंकी हमला है, लेकिन बाद में कहा कि विस्फोट वाहन के अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है।
http://www.jagran.com/news/national-two-killed-in-srinagar-terrorist-attack-9514640.html

Saturday, July 28, 2012

बीजेपी ने लगाया केन्द्र पर बोडो समुदाय से भेदभाव का आरोप

पटना।। बीजेपी ने केंद्र सरकार पर बोडो समुदाय के साथ लगातार भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पूरे देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाले जाने और बोडो समुदाय के सुरक्षा की गारंटी की आवश्यकता जताई है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/15207766.cms

Friday, July 27, 2012

पाकिस्तानी चैनल ने किया हिंदू बच्चे के धर्मपरिवर्तन का लाइव प्रसारण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मे एक हिंदू बच्चे के इस्लाम धर्म परिवर्तन अनुष्ठान को टेलीविजन पर लाइव प्रसारित करने के बाद माहौल विवादास्पद हो गया है। इस लाइव प्रसारण पर टिप्पणी करते हुए एक पाकिस्तानी समाचारपत्र ने लिखा है "यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान में गैरइस्लामी लोग इस्लाम धर्म जैसा सम्मान और स्टेटस नहीं पा सकते।"
http://www.bhaskar.com/article/INT-pakistani-channel-live-brodcast-religion-change-ceremony-3578798.html

असम में हिंसा और फैली, 25 की मौत

असम के कोकराझाड़ इलाक़े की हिंसा और फैल गई है. मंगलवार को हिंसा बोंगई गाँव जिले में भी फैल गई.
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120724_asam_violence_update_jk.shtml

असम में सेना पहुंची गांवों तक

कोकराझाड़। असम के बोडो आदिवासी बहुल इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा का तांडव लगातार सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। प्रभावित इलाकों से आठ और शव मिलने से हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। सेना और अ‌र्द्धसैनिक बल गांवों तक पहुंच गए हैं, उन्होंने वहां पर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। कोकराझाड़ में अनिश्चितकालीन क‌र्फ्यू जारी है। सुरक्षा बलों के साये में बुधवार दोपहर कम दूरी की पैसेंजर गाड़ियां और मालगाड़ियां चलाई गईं।
http://www.jagran.com/news/national-uncontroled-violence-in-assam-9504361.html

असम में हिंसा जारी, जज पर हमला

कोकराझाड़ [जागरण न्यूज नेटवर्क]। असम में सांप्रदायिक हिंसा का दौर जारी है। गुरुवार को पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तीन शव और मिलने से हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। कोकराझाड़ में विशेष न्यायाधीश पर हमला हुआ, वह घायल हो गए हैं। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कोकराझाड़ के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करके हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार को असम जाएंगे
http://www.jagran.com/news/national-assam-on-the-path-of-kashmir-9507860.html

असम में हिंसा जारी, अब तक 41 मरे

गुवाहाटी।। असम का बोडो बहुल इलाका सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। बोडो आदिवासियों और आदिवासी इलाकों में बसे मुस्लिम समुदाय के बीच बुधवार को सातवें दिन भी जमकर हिंसा हुई और प्रभावित इलाकों से नौ और शव बरामद किए गए। इस तरह सांप्रदायिक दंगों में अब तक 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि करीब दो लाख लोग बेघर हुए हैं।

यूपीः बरेली शहर में कर्फ्यू जारी

हिंसा प्रभावित उत्तर प्रदेश के आंवला कस्बे और वहां के पांच थाना क्षेत्रों में गुरुवार को तनावपूर्ण शांति के बीच पांचवें दिन भी कर्फ्यू लागू है।
http://www.livehindustan.com/news/location/rajwarkhabre/article1-story-0-0-245540.html

Wednesday, July 25, 2012

असम में हिंसा और फैली, 25 की मौ

असम के कोकराझाड़ इलाक़े की हिंसा और फैल गई है. मंगलवार को हिंसा बोंगई गाँव जिले में भी फैल गई.
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120724_asam_violence_update_jk.shtml

असम में हिंसा बेकाबू, 32 मरे; 1.70 लाख बेघर

कोकराझाड़। असम में सांप्रदायिक हिंसा की आग फैलती जा रही है। मंगलवार को कोकराझाड़ में हिंसा पर उतारू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें चार लोग मारे गए। वहां पर क‌र्फ्यू लगाने के साथ ही प्रशासन ने देखते ही गोली मारने का आदेश सुरक्षा बलों को दे दिया है। बोडो व अल्पसंख्यक समुदाय की ताजा झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। हिंसा राज्य के 11 जिलों के करीब 500 गांवों में पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 1.70 लाख लोग घर छोड़कर भाग चुके हैं। कोकराझाड़ से शुरू हुई हिंसा पड़ोसी जिले धुबड़ी से होते हुए मंगलवार को चिरांग और सोणितपुर जिलों में भी फैल गई। बोंगईगांव और उदालगुड़ी जिलों में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बांग्लादेश सीमा के नजदीक बनी अशांत स्थिति पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिंता जतायी है और उससे कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया है।
http://www.jagran.com/news/national-uncontroled-violence-in-assam-9504361.html

फैजाबाद में दो समुदायों के बीच झड़प, तनाव

लखनऊ। बरेली जिले में सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में मंगलवार को दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
http://www.jagran.com/news/national-communal-clashes-in-faizabad-9501294.html

Monday, July 23, 2012

यूपी के बरेली में दंगा, एक की मौत

बरेली।। उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवरियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/bareilly-violence-kills-one-curfew-on-/articleshow/15102155.cms

दिल्ली के सुभाष पार्क में पथराव के बाद तनाव

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के सुभाष पार्क में मस्जिद के पुननिर्माण को लेकर छिड़ा विवाद गंभीर रूप लेता जा रहा है। शनिवार को पुलिस और मस्जिद समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पार्क को खाली करा लिया गया है तथा पुलिस सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Saturday, July 21, 2012

अमेरिकी वीडियो में मां काली को बताया पोर्न स्टार

वाशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हुए ऑनलाइन वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी ने हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली को पोर्न स्टार बताया गया है। इस घटना को लेकर यहां के हिंदुओं का गुस्सा चरम पर है। इससे पहले भी अमेरिका की एक कंपनी ने मई के महीने में मां काली के नाम से बीयर निकाली थी।

काली देवी के विडियो पर नाराजगी

नई दिल्ली।। विडियो गेम बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी की हरकत को लेकर दुनिया भर के धार्मिक संगठनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। इस गेम में काली देवी को बेहद आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है।

हज हाउस पर फैसला आज, नगर में आजम

जागरण प्रतिनिधि, वाराणसी : हज की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए लंबे समय से स्थायी हज हाउस को लेकर उठ रही मांग पर आज मुहर लग सकती है। हज हाउस के लिए प्रस्तावित गौतम बुद्ध ट्रेड सेंटर, चौकाघाट समेत तीन स्थलों का संसदीय कार्य, नगर विकास एवं हज मंत्री आजम खां शुक्रवार को निरीक्षण करेंगे।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9487831.html

Friday, July 20, 2012

मस्जिद निर्माण को लेकर तनाव बढ़ा

नई दिल्ली।। पुरानी दिल्ली स्थित सुभाष पार्क में एमसीडी और पुलिस के दखल के बाद मस्जिद का निर्माण रुक गया है, लेकिन तनाव बढ़ गया है। एमसीडी ने आदेश जारी किए हैं कि वहां पर धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी। बावजूद इसके आज सुबह 5 बजे यहां नमाज अदा करने का दावा किया गया है। इंद्रप्रस्थ वीएचपी ने भी घोषणा की है कि वह सुभाष पार्क में मस्जिद के खिलाफ गौरी शंकर मंदिर से विरोध मार्च निकालेगी और पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने वहां व्यापक इंतजाम कर दिए हैं।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/15046940.cms

Monday, July 16, 2012

बढ़ता जा रहा अयोध्या विवाद समाधान के प्रयास का कारवां

अयोध्या। अयोध्या विवाद के समाधान के प्रयास का कारवां बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण की अध्यक्षता में तुलसी स्मारक भवन में हुई बैठक में अयोध्या-फैजाबाद के कई नए चेहरे भी शामिल हुए। इनमें प्रतिष्ठित संत-महंतों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की भी मौजूदगी रही।
http://www.jagran.com/news/national-efforts-to-resolve-the-dispute-growing-ayodhya-issue-9469458.html

Saturday, July 14, 2012

पाकिस्तान में अगवा हुए 3 हिंदू व्यापारी

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के कराची में शनिवार को तीन हिंदू व्यापारियों को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। ऑनलाइन न्यूज एजेंसी ने इस बात की खबर दी
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14912039.cms

हज यात्रा का कोटा बढ़ाया जाए: जयललिता


तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य के हज यात्रा कोटे में वृद्धि करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है।

http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-Tamil-Nadu-CM-J-Jayalalithaa-PM-Haj-quota-39-39-243186.html

Thursday, July 12, 2012

यूपी में पंचायत ने महिलाओं पर लगाई शर्मनाक बंदिश

लखनऊ।। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक पंचायत ने छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए अनोखा तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा कि गांव की 40 साल तक की कोई महिलाएं व युवतियां बाजार नहीं जाएंगी।

बागपत के आसरा गांव में लगाई गई इस पंचायत में मुस्लिम बिरादरी के कई लोग शामिल हुए थे और महिलाओं की आजादी को कैद करने का यह अनोखा फरमान सुना दिया गया।
http://navbharattimes.indiatimes.com/new-farman-of-panchayat/articleshow/14843132.cms

अपडेट--अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश नाका


जागरण ब्यूरो, श्रीनगर
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश रच रहे हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात जिला कमांडर को एक मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक तालाब के पास चार पाकिस्तानी ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।

पाकः हिंदू संपत्ति विवाद को जल्द हल करने का आदेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने देश के अल्पसंख्यक तीर्थस्थल बोर्ड को हिंदुओं की संपत्ति से जुडे़ मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आदेश दिया है।
http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/article1-story-2-2-242696.html

Tuesday, July 10, 2012

लव जिहाद कार्यालय के विरुद्ध कार्रवाई को ज्ञापन

जसपुर: कर्नाटक के बेंगलूरू में लव जिहाद कार्यालय के खिलाफ कार्रवाई व उसके नेटवर्क को बंद करने के लिए भाजपाइयों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।
http://www.jagran.com/uttarakhand/udhamsingh-nagar-9451902.html

अंसारी को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बना सकती है कांग्रेस

नई दिल्ली।। कांग्रेस उप राष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर हामिद अंसारी को ही उम्मीदवार बना सकती है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, ऐसा करके वह अल्पसंख्यक समुदाय को 'सही संदेश' देना चाहती है। उप राष्ट्रपति पद के लिए अंसारी की उम्मीदवारी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को इस बारे में जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच. डी. देवगौड़ा से चर्चा की। जेडी (एस) के महासचिव दानिश अली ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने शनिवार को देवगौड़ा से हामिद अंसारी के नाम पर चर्चा की। हमारी पार्टी उप राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है।'
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14778497.cms

लव जेहाद के खिलाफ चेतावनी पोस्टर


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] मुख्यालय परिसर में लव जेहाद के खिलाफ एक चेतावनी पोस्टर लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस पोस्टर में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के खिलाफ चेताया गया है। पोस्टर में हिंदुओं से लव जेहाद के खिलाफ जागरूक होने की अपील की गई है। उनसे अपने धर्म व अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

Monday, July 9, 2012

मुस्लिम आरक्षण का कानूनी पहलू


मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा नए सिरे से चर्चा में है। कुछ दिनों पहले आध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने पिछड़े वर्गो के कोटा से अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले को खारिज कर दिया, बावजूद इसके पश्चिम बंगाल में पिछड़ी जातियों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को नौकरियों में 17 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक आम सहमति से पारित हो गया। उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक आरक्षण को राजनीतिक दलों ने चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। काग्रेस ने उच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद मुस्लिम आरक्षण की आस नहीं छोड़ी है। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद सुप्रीम कोर्ट से इस मसले पर अंतरिम राहत न मिलने के बावजूद यह उम्मीद कर रहे हैं कि अंतत: फैसला मुस्लिम आरक्षण के हक में ही आएगा। कुल मिलाकर यह मुद्दा राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि कानूनी बहस का विषय बना हुआ है।
मुस्लिम आरक्षण पर आध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय ने कई नए सबक दिए हैं। पहला सबक यह कि सरकार को आरक्षण जैसे संवैधानिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है। लोक मान्यता के खिलाफ इस निर्णय के जरिये अदालत ने मुस्लिम आरक्षण खारिज नहीं किया है, बल्कि सरकार द्वारा इसके लिए अपनाए गए तरीकों पर आपत्ति व्यक्त की है। संविधान में अनुसूचित जातियों/जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गो, बच्चों, महिलाओं तथा कुछ पिछड़े क्षेत्रों को आरक्षण देने की व्यवस्था है, लेकिन इन सभी के लिए अनुशासनबद्ध तरीका तय किया गया है। संविधान के 93वें संशोधन द्वारा अनुच्छेद-15 में खंड-5 जोड़कर यह व्यवस्था कर दी गई थी कि कानून बनाकर संस्थाओं में प्रवेश के मामले में आरक्षण दिया जा सकता है। सरकार ने मुस्लिम आरक्षण के मामले में इस संवैधानिक निर्देश का पालन नहीं किया। कानून बनाने के बजाय सरकारी आदेश जारी करके आरक्षण दे दिया गया। अत: संविधान में तय की गई प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है। इंदिरा साहनी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि पिछड़े वर्गो को आरक्षण देते समय नई जोड़ी जाने वाली जातियों की सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक हैसियत का अध्ययन होना चाहिए और जब इस तथ्य के प्रमाण मिल जाएं कि उनकी परिस्थितिया ऐसी हैं जिसमें उन्हें विशेष आरक्षण दिए जाने की आवश्यकता है तभी आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके पहले भी 2005 तथा 2007 में आध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने संविधान की अनदेखी करके दिए गए आरक्षण को असंवैधानिक घोषित कर दिया।
उच्च न्यायालय ने इन निर्णयों में दो बातों पर विशेष बल दिया था। पहला यह कि आरक्षण केवल मजहबी आधार पर नहीं होना चाहिए तथा दूसरा यह कि आरक्षण देते समय पिछड़ा वर्ग आयोग से मशविरा किया जाना चाहिए। सरकार ने पिछले दोनों निर्णयों से कोई सबक नहीं लिया। लगता है कि वह राजनीतिक लाभ पाने की बहुत जल्दी में थी और इस हड़बड़ी में उसके द्वारा किए गए आरक्षण से साफ होता है कि वह केवल धर्म के आधार पर किया गया आरक्षण है, जो संविधान के अनुच्छेद-15 और 16 द्वारा प्रतिबंधित है। सरकार यदि वाकई समाज के वंचित वर्ग को बेहतर सुविधाएं देने के प्रति ईमानदार है तो उसका संविधान सम्मत तरीका यह है कि समाज के अल्पसंख्यक या अन्य संभावित वंचित समाज की सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक हैसियत का आकलन किया जाए। अल्पसंख्यक आयोग से इसमें मदद ली जाए और शोधपरक अध्ययन के बाद इस तरह से लाभान्वित होने वाली जातियों को समानुपातिक तथा न्यायपूर्ण आरक्षण दिया जाए। आध्र प्रदेश सरकार ने इस सिद्धात का पालन नहीं किया।
आध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के सामने तथा बाद में सुप्रीम कोर्ट के सामने केंद्र सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि उसके द्वारा लिया गया आरक्षण का फैसला धार्मिक तथा भाषायी अल्पसंख्यक आयोग तथा इसी तरह के अन्य अध्ययनों के आधार पर लिया गया था। इस दलील में कई छेद हैं। पहला यह कि भाषायी तथा धार्मिक अल्पसंख्यक आयोग का सृजन पिछड़ेपन का अध्ययन करने के लिए नहीं किया गया। इसका गठन मूलत: अल्पसंख्यकों के हालात तथा उनके साथ होने वाले भेदभाव पर नजर रखने तथा अपने सुझाव देने के लिए किया गया था। पिछड़े वर्गो के संबंध में अध्ययन करने की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग आयोग को दी गई है। इसे कानून द्वारा सृजित किया गया है। इसे कई बातों के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्गो के संबंध में अध्ययन करने, उनके हालात का आकलन करने तथा उनकी बेहतरी के लिए शोधपरक सुझाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अत: पिछड़े वर्ग का लाभ देने के लिए इस आयोग से मशविरा किया जाना आवश्यक है, जो सरकार द्वारा नहीं किया गया। सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत आने वाली पिछड़ी जातियों को एक साथ मिलाकर 4.5 फीसदी आरक्षण मुस्लिम अल्पसंख्यकों को दे दिया। इसमें कोई दिमागी कसरत नहीं की गई। कुल मिलाकर सरकार को सबक यह मिला कि संविधान के निर्देशों का पालन करते समय सस्ती लोकप्रियता के बजाय गंभीर नीयत का परिचय दिया जाए। केवल राजनीतिक लाभ के लिए किए गए लोकलुभावन निर्णयों से नुकसान के खतरे बढ़ जाते हैं।
[डॉ. हरबंश दीक्षित: लेखक विधि मामलों के विशेषज्ञ हैं]

अल्पसंख्यक छात्राओं को साइकिल देगी सरकार


नई दिल्ली [राजकेश्वर सिंह]। आने वाले वर्षो में अल्पसंख्यक छात्राओं की तालीम पर सरकार और फोकस करेगी। खास तौर से उन पर जो आठवीं कक्षा के बाद महज इसलिए पढ़ाई छोड़ देती हैं क्योंकि उनका स्कूल दूर है या फिर वहां तक आने-जाने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। सरकार ने इसके लिए कक्षा नौ में दाखिला लेने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की सभी छात्राओं को साइकिल मुहैया कराने की योजना बनाई है।

हज यात्रियों को मुफ्त में मिलेंगे सिम कार्ड

मदुरै।। भारत सरकार की हज समिति हज जाने वाले यात्रियों को मुफ्त में सिम कार्ड बांटेगी। विदेश मंत्रालय के तहत आने वाली हज समिति के उपाध्यक्ष अबू बकर ने यह जानकारी दी। 
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14749348.cms

गाजियाबाद में सांप्रदायिक हिंसा, युवक की मौत

गाजियाबाद [जासं]। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के गांव असालतपुर-फर्रूखनगर में शनिवार रात बाइक तेज चलाने को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। रविवार सुबह इस विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। गांव में दो संप्रदायों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। हमलावरों ने पथराव, आगजनी और लूटपाट को भी अंजाम दिया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। क‌र्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है।
http://www.jagran.com/news/national-doubul-murder-in-ghaziabad-9447431.html

Sunday, July 8, 2012

घाटी में इजरायली पर्यटकों पर लगे रोक : मीरवाइज

श्रीनगर। उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कश्मीर में इजरायली पर्यटकों की आमद पर रोक लगाने की मांग की है। पूरी दुनिया में यहूदियों को मुस्लिम शत्रु मानते हैं। ऐसे में नई दिल्ली व राज्य सरकार यहूदियों को कश्मीर आने के लिए प्रोत्साहित कर पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। मीरवाइज को इस पर एतराज है। श्रीनगर में इजरायली पर्यटकों के ड्रेस कोड पर उठे सवालों के कई दिनों बाद यह मामला सामने आया है।
http://www.jagran.com/news/national-jammu-kashmir-israel-tourists-should-ban-in-j-k-mirwaiz-umar-farooq-9444299.html

खलवाड़ा में तनावपूर्ण शांति


जानसठ (मुजफ्फरनगर)।
गत मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के खलवाड़ा गांव में हुए बवाल में बुधवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। हालांकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन फिर भी गांव की गलियां सूनी पड़ी रही। प्रशासन ने माना कि बाहरी तत्वों ने झूठी अफवाह फैलाकर बवाल करा दिया था।
गौरतलब है कि खलवाड़ा गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर पहुंची और मांस के टुकड़ों को वहां से हटा दिया, लेकिन कुछ देर बाद किसी अज्ञात ने जानसठ स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति विशेष को फोन कर सूचना दी कि खलवाड़ा गांव स्थित मस्जिद में कुछ लोगों ने आग लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-9436639.html

Saturday, July 7, 2012

विधायक की शादी के विवाद में मंदिर फूंका गया

गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में मैजग्राम स्थित एक मंदिर गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने फूंक दिया। कांग्रेस विधायक रूमी नाथ की दूसरी शादी से नाराज इसी गांव के लोगों ने पति जकी जाकिर के साथ उनकी पिटाई की थी। घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। इस बीच विधायक पर हमले की घटना के बाद करीमगंज जिले के कुछ इलाकों में हुई हिंसा के बाद लगाए गए क‌र्फ्यू में शुक्रवार को कुछ देर के लिए छूट गई। किसी नई घटना की सूचना नहीं है।
http://www.jagran.com/news/national-pregnant-assam-mla-marriage-controversy-blew-temple-9442756.html

Wednesday, July 4, 2012

हरा ब्लाउज पहनने के आदेश पर मचा बवाल

तिरुअनंतपुरम। यहां पर महिला अध्यापकों को आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हरे रंग का ब्लाउज पहनने के लिए जारी सर्कुलर से विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
http://www.jagran.com/news/national-order-of-wearing-green-dress-created-mess-in-thiruvananthapuram-9430628.html

Tuesday, July 3, 2012

सेतुसमुद्रम: 'वैकल्पिक रास्ता व्यावहारिक नहीं'

भारत सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि एक उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि सेतुसमुद्रम परियोजना पर वैकल्पिक रास्ता पर्यावरण के मुताबिक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है.
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120702_ramsethu_route_ac.shtml

पाकिस्तान में श्रीमद्भगवद गीता पर प्रतियोगिता

कराची। धार्मिक असहिष्णुता के लिए प्रसिद्ध पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अच्छी खबर है। कराची के एक स्कूल में श्रीमद्भगवद गीता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता का मकसद हिंदू लड़के-लड़कियों को उनके धर्म से जुड़ी शिक्षा देना है।
http://www.jagran.com/news/world-bhagavad-gita-quiz-contest-in-pakistan-9430535.html

कश्मीरी पंडितों के लिए बन रहे आवास का विरोध

श्रीनगर। कश्मीरी पंडितों को दिल से लगाकर रखने के दावे करने वाले कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को वादी में कश्मीरी विस्थापित पंडितों के लिए दी जा रही ट्रांजिट आवासीय सुविधा का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर की मुस्लिम आबादी को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश है। हम किसी भी सूरत में इन आवासीय कॉलोनियों को नहीं बनने देंगे।
http://www.jagran.com/news/national-gilani-opposes-to-make-transit-homes-for-kashmiri-pandit-9430530.html