Friday, April 27, 2012

मो. रफी और मिर्जा गालिब को भारत रत्न देने की मांग

उर्दू के प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब और हिन्दी फिल्मों के मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को भारत रत्न देने की मांग शुक्रवार को लोकसभा में प्रमुखता से उठाई गई। समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र कुमार ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत रत्न के बारे में अखबारों में चर्चाओं का एक सिलसिल फिर शुरू हो गया है, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी उल्लेख किया जा रहा है। 
http://www.amarujala.com/National/Bharat-Ratna-should-be-given-to-Mirza-Ghalib-and-Rafi-26521.html

Tuesday, April 24, 2012

टिफिन बम मामले में दो को सजा

अजमेर। अजमेर की विशेष अदालत [टाडा] ने जयपुर में 30 सितंबर 1993 को माणक चौक, कोतवाली एवं जालूपुरा थाना इलाके में मिले टिफिन बम मामले में मंगलवार को चार आरोपियों में से दो को जुर्म साबित होने पर सजा सुनाई है, जबकि दो को बरी कर दिया।
http://www.jagran.com/news/national-two-convicted-in-1993-jaipur-bomb-blasts-case-9177908.html

नहीं होगा रुश्दी के उपन्यास पर शोध

मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में सलमान रुश्दी, विक्रम सेठ और अमिताव घोष पर होने वाला शोध अब नहीं होगा।
विवाद के बाद अंग्रेजी विभाग ने शोधार्थी को दी गई सुविधाएं वापस ले ली हैं। इस बारे में कुलपति व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग [यूजीसी] को अवगत करा दिया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि शोधार्थी के लगातार अनुपस्थित रहने और कुछ तकनीकी कारणों से सुविधाएं वापस ली गई हैं। यह भी साफ किया है कि शोध रुश्दी समेत कई अंग्रेजी लेखकों के उपन्यासों के तुलनात्मक अध्ययन के बारे में था न कि सटैनिक वर्सेज के बारे में।

राजनीति का खतरनाक रूप


केरल का वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम वस्तुत: भारत में प्रचलित सेक्युलरवाद की विकृतियों को ही रेखांकित करता है। कांग्रेसनीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार में इंडियन युनियन मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस का दबदबा है। अभी हाल में मुस्लिम लीग ने सरकार की कलाई मरोड़ कर अपनी पार्टी के कोटे में पांचवां मंत्रालय भी हासिल कर लिया। ओमान चांडी के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अब अल्पसंख्यक कोटे के 12 मंत्री हैं, जिसमें केवल मुस्लिम लीग के पांच मंत्री हैं। जोड़तोड़ से सरकार बनाने में सफल कांग्रेस पर गठबंधन का दबाव इतना है कि जो काम मुख्यमंत्री का है वह काम भी घटक दल अपनी मनमानी से कर रहे हैं। मुस्लिम लीग ने कांग्रेस की कमजोर नब्ज दबा रखी है और उसी कारण न केवल अपने लिए पांचवां मंत्रालय झटका, बल्कि मंत्री और मंत्रालय भी अपनी मर्जी से स्वयं घोषित कर दिए।
करीब एक साल से मुस्लिम लीग इस पांचवें मंत्रालय की मांग कर रही थी। इसके समर्थन में सड़कों पर भी हरा झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मल्लपुरम को केरल की सत्ता का केंद्र बताया जाता था। मल्लपुरम वही ऐतिहासिक क्षेत्र है जहां मा‌र्क्सवादी नेता और बाद में केरल के पहले मुख्यमंत्री बने नंबूदरीपाद अलग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते सड़कों पर उतरा करते थे। परिस्थितियां आज भी वैसी ही हैं। राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कांग्रेस अलगाववादी मानसिकता को पोषित कर रही है। मुस्लिम लीग या केरल कांग्रेस का भयादोहन केवल मंत्रालय तक सीमित नहीं है। केरल कांग्रेस और इंडियन मुस्लिम लीग के जो मंत्री हैं उनके सभी निजी सहकर्मी भी ईसाई और मुस्लिम संप्रदाय के हैं। इतना ही नहीं, केरल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मंत्री महोदय के अधीन जितने भी विभाग आते हैं उनमें शीर्ष स्तर पर नियुक्तिऔर तबादले अपने ही समुदाय से किए जा रहे हैं। केरल में हिंदुओं की आबादी 56 प्रतिशत है, किंतु ओमान चांडी की सरकार में केवल नौ हिंदू मंत्री हैं। ईसाई आबादी 19 फीसदी है और उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए सात मंत्री हैं। इसी तरह मुस्लिमों की आबादी करीब 25 फीसदी है और उनके कोटे से पांच मंत्री हैं। आज केरल के नीति निर्माण में वहां के अल्पसंख्यक प्रभावी और निर्णायक भूमिका में हैं, जबकि वहां के बहुसंख्यक सरकार में अल्पसंख्यक बन गए हैं। क्या यह स्थिति सेक्युलरवादी राजनीति का परिणाम नहीं है? विडंबना यह है कि प्राय: पूरे देश में सेक्युलरवाद के नाम पर राजनीतिक दलों में वोट बैंक की राजनीति के कारण तुष्टीकरण की होड़ लगी है। तुष्टीकरण की यह होड़ देश को किस ओर ले जा रही है?
हाल में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्तासीन हुई है, किंतु विजयमाला के फूल सूखे भी नहीं थे कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुस्लिम चरमपंथियों की ब्लैकमेलिंग से दो-चार होना पड़ा। सपा नेता आजम खान और दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैयद बुखारी के बीच चली जुबानी जंग इस खतरनाक पहलू को ही रेखांकित करती है। केरल में मुस्लिमों का वोट बैंक अपने पाले में करने के लिए हर चुनाव के दौरान कांग्रेस और मा‌र्क्सवादियों के बीच होड़ लगी रहती है। पीपुल्स डेमोक्त्रेटिक पार्टी के संस्थापक अब्दुल नासेर मदनी कोयंबटूर बम धमाकों के आरोप में सन् 2008 में जब तमिलनाडु की जेल में बंद थे तब होली की छुट्टी के दिन केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें कांग्रेस और मा‌र्क्सवादियों ने सर्वसम्मति से मदनी को पैरोल पर छोड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया था।
आज मदनी चेन्नास्वामी स्टेडियम में बम विस्फोट के सिलसिले में कर्नाटक की जेल में बंद है, किंतु कांग्रेस और मा‌र्क्सवादी उसको संरक्षण देने से बाज नहीं आ रहे। केरल के पूर्व मा‌र्क्सवादी मुख्यमंत्री अच्युतांनद ने सार्वजनिक तौर पर राज्य का इस्लामीकरण किए जाने का खुलासा किया था, किंतु यह भी सच है कि कांग्रेस और मा‌र्क्सवादियों के मौन समर्थन के कारण लव जिहाद का खेल जारी है। बहला-फुसलाकर हिंदू युवतियों के साथ मुस्लिमों के निकाह किए जाने की साजिश का वित्तपोषण खाड़ी देशों से होता है। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन [अलगाववादी मुस्लिम छात्र संगठन सिमी का नया अवतार] के कई स्लीपर सेल केरल में मौजूद हैं। इन खतरों के बीच केरल की राजनीति में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का प्रभावी भूमिका में होना आत्मघाती साबित हो सकता है।
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के लिए मासिक मेहनताना देने, उनके लिए मकान बनवाने की खातिर भूमि और आर्थिक मदद देने की घोषणा की। ममता की निगाह अगले साल होने वाले पंचायती चुनाव पर टिकी है, इसलिए स्वाभाविक तौर पर वह मा‌र्क्सवादियों से दौड़ में आगे रहने के लिए मुसलमानों को बढ़-चढ़ कर सौगातें दे रही हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर मदरसों की स्थापना करने की राह भी आसान की है। पश्चिम बंगाल में तीस सालों तक मा‌र्क्सवादियों का राज रहा, जिन्होंने वोट बैंक की खातिर बड़े पैमाने पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की बसावट को नजरअंदाज किया। तुष्टीकरण की नीति के कारण ही आधी रात को बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को मा‌र्क्सवादियों ने राज्य से बाहर निकाल दिया था। हाल ही में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने छल-प्रपंच के बल पर सलमान रुश्दी को जयपुर में संपन्न साहित्य सम्मेलन में भाग लेने से वंचित कर दिया था। जो सेक्युलर जमात हिंदू देवी-देवताओं के नग्न चित्र बनाने वाले मकबूल फिदा हुसैन के समर्थन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल खड़ा करता है वह तस्लीमा नसरीन और सलमान रुश्दी के मामले में खामोश क्यों हो जाती है?
क्या भारत वास्तव में एक सेक्युलर देश है? देश के कई हिंदूबहुल राच्यों में यदि गैर हिंदू मुख्यमंत्री-राच्यपाल बन सकता है तो मुस्लिम बहुल या ईसाई बहुल राच्यों में एक हिंदू मुख्यमंत्री की कुर्सी पर क्यों आसीन नहीं हो पाता? मिजोरम, मेघालय, नागालैंड आदि में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई हिंदू अब तक नहीं बैठा। जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिम का मुख्यमंत्री बनना वर्तमान में दिवास्वप्न ही है, जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक लंबी सूची है, जो देश के भिन्न-भिन्न राच्यों में राच्यपाल या मुख्यमंत्री रहे। मुस्लिम समुदाय के लोग इस देश में राष्ट्रपति जैसे शिखर पद पर आसीन हो चुके हैं, किंतु कुछ राच्यों के साथ हिंदुओं का अनुभव ऐसा नहीं है। पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में जिस दिन कोई हिंदू मुख्यमंत्री बनेगा वह सेक्युलरवाद की सच्ची जीत होगी, किंतु यक्ष प्रश्न यह है कि सेक्युलरवाद का मौजूदा स्वरूप क्या कभी ऐसा माहौल विकसित होने देगा?
[बलबीर पुंज: लेखक भाजपा के राच्यसभा सदस्य हैं]

ओबीसी के आरक्षण में कटौती से भड़के हिंदू संगठन

काशीपुर: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण में कटौती कर अल्पसंख्यकों को देने से हिंदू संगठन भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर उसे वापस लेने की मांग की।
http://www.jagran.com/uttarakhand/udhamsingh-nagar-9173755.html

मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने पर शहर में किया प्रदर्शन

जींद, जागरण संवाद केंद्र : विश्व हिंदु परिषद और हरियाणा पिछड़ा वर्ग जन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से बीसी तथा ओबीसी के आरक्षण कोटे से मुसलमानों को साढे़ चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर कार्यकर्ता रानी तालाब पर एकत्रित होकर और वहां से शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।
http://www.jagran.com/haryana/jind-9172358.html

Saturday, April 21, 2012

अल्पसंख्यक हिंदुओं की त्रासदी


सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम को जीवन का आधार मानने वाले हिंदुओं की स्थिति उन देशों में काफी बदतर है जहां वे अल्पसंख्यक हैं। भारत से बाहर रह रहे हिंदुओं की आबादी लगभग 20 करोड़ है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति दक्षिण एशिया के देशों में रह रहे हिंदुओं की है। दक्षिण एशियाई देशों-बांग्लादेश, भूटान, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ-साथ फिजी, मलेशिया, त्रिनिदाद-टौबेगो में हाल के वर्षो में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं। इनमें जबरन मतांतरण, यौन उत्पीड़न, धार्मिक स्थलों पर आक्रमण, सामाजिक भेदभाव, संपत्ति हड़पना आदि शामिल है। कुछ देशों में राजनीतिक स्तर पर भी हिंदुओं के साथ भेदभाव की शिकायतें सामने आई है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की आठवीं वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट 2011 की है, जिसे हाल ही में जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 1947 में कुल आबादी का 25 प्रतिशत हिंदू थे। अभी इनकी जनसंख्या कुल आबादी की मात्र 1.6 प्रतिशत रह गई है। वहां गैर-मुस्लिमों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है। 24 मार्च, 2005 को पाकिस्तान में नए पासपोर्ट में धर्म की पहचान को अनिवार्य कर दिया गया। स्कूलों में इस्लाम की शिक्षा दी जाती है। गैर-मुस्लिमों, खासकर हिंदुओं के साथ असहिष्णु व्यवहार किया जाता है। जनजातीय बहुल इलाकों में अत्याचार ज्यादा है। इन क्षेत्रों में इस्लामिक कानून लागू करने का भारी दबाव है। हिंदू युवतियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म, अपहरण की घटनाएं आम हैं। उन्हें इस्लामिक मदरसों में रखकर जबरन मतांतरण का दबाव डाला जाता है। गरीब हिंदू तबका बंधुआ मजदूर की तरह जीने को मजबूर है।
इसी तरह बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर अत्याचार के मामले तेजी से बढ़े हैं। बांग्लादेश ने वेस्टेड प्रापर्टीज रिटर्न [एमेंडमेंट] बिल 2011 को लागू किया है, जिसमें जब्त की गई या मुसलमानों द्वारा कब्जा की गई हिंदुओं की जमीन को वापस लेने के लिए क्लेम करने का अधिकार नहीं है। इस बिल के पारित होने के बाद हिंदुओं की जमीन कब्जा करने की प्रवृति बढ़ी है और इसे सरकारी संरक्षण भी मिल रहा है। इसका विरोध करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर भी जुल्म ढाए जाते हैं। इसके अलावा हिंदू इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर भी हैं। उनके साथ मारपीट, दुष्कर्म, अपहरण, जबरन मतांतरण, मंदिरों में तोड़फोड़ और शारीरिक उत्पीड़न आम बात है। अगर यह जारी रहा तो अगले 25 वर्षो में बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी ही समाप्त हो जाएगी।
बहु-धार्मिक, बहु-सांस्कृतिक और बहुभाषी देश कहे जाने वाले भूटान में भी हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है। 1990 के दशक में दक्षिण और पूर्वी इलाके से एक लाख हिंदू अल्पसंख्यकों और नियंगमापा बौद्धों को बेदखल कर दिया गया। ईसाई बहुल देश फिजी में हिंदुओं की आबादी 34 प्रतिशत है। स्थानीय लोग यहां रहने वाले हिंदुओं को घृणा की दृष्टि से देखते हैं। 2008 में यहां कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया। 2009 में ये हमले बंद हुए। फिजी के मेथोडिस्ट चर्च ने लगातार इसे इसाई देश घोषित करने की मांग की, लेकिन बैमानिरामा के प्रधानमंत्रित्व में गठित अंतरिम सरकार ने इसे खारिज कर दिया और अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के संरक्षण की बात कही। मलेशिया घोषित इस्लामी देश है, इसलिए वहां की हिंदू आबादी को अकसर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों को अकसर निशाना बनाया जाता है। सरकार मस्जिदों को सरकारी जमीन और मदद मुहैया कराती है, लेकिन हिंदू धार्मिक स्थानों के साथ इस नीति को अमल में नहीं लाती। हिंदू कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के जुल्म किए जाते हैं और उन्हें कानूनी मामलों में जबरन फंसाया जाता है। उन्हें शरीयत अदालतों में पेश किया जाता है। सिंहली बहुल श्रीलंका में भी हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता है। पिछले कई दशकों से हिंदुओं और तमिलों पर हमले हो रहे हैं। हिंसा के कारण उन्हें लगातार पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है। हिंदू संस्थानों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलता है। त्रिनिदाद-टोबैगो में भारतीय मूल की कमला परसाद बिसेसर के सत्ता संभालने के बाद आशा बंधी है कि हिंदुओं के साथ साठ सालों से हो रहा अत्याचार समाप्त होगा। इंडो-त्रिनिदादियंस समूह सरकारी नौकरियों और अन्य सरकारी सहायता से वंचित है। हिंदू संस्थाओं के साथ और हिंदू त्यौहारों के दौरान हिंसा होती है।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की आठवीं वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का भी जिक्र है। पाकिस्तान ने कश्मीर के 35 फीसदी भू-भाग पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। 1980 के दशक से यहां पाकिस्तान समर्थित आतंकी सक्रिय हैं। कश्मीर घाटी से अधिकांश हिंदू आबादी का पलायन हो चुका है। तीन लाख से ज्यादा कश्मीरी हिंदू अपने ही देश में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं। कश्मीरी पंडित रिफ्यूजी कैंप में बदतर स्थिति में रहने को मजबूर हैं। यह चिंता की बात है कि दक्षिण एशिया में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन चंद मानवाधिकार संगठनों की बात छोड़ दें तो वहां रह रहे हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। जिस तरह से श्रीलंका में तमिलों के मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर अमेरिका, फ्रांस और नार्वे ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में प्रस्ताव रखा और तमिल राजनीतिक दलों के दबाव में ही सही भारत को प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालना पड़ा उसी तरह की पहल भारत को भी दक्षेस के मंच पर तो करनी ही चाहिए।
[कमलेश रघुवंशी: लेखक दैनिक जागरण में वरिष्ठ पत्रकार हैं]

http://www.jagran.com/editorial/apnibaat-9164712.html

पाक में जबरन धर्मातरण से परेशान अल्पसंख्यक


लाहौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय जबरन धर्मांतरण किए जाने से परेशान हैं और उन्होंने अपने मामले में न्यायिक व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है।
तीन हिंदू महिलाओं को कथित तौर पर जबरन धर्मांतरित करने और मुस्लिमों से शादी करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।

http://www.jagran.com/news/world-minorities-in-pakistan-disturbed-over-forced-conversions-9164763.html

Friday, April 20, 2012

रामसेतु पर सरकार की विहिप ने की आलोचना

रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने के पक्ष में केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में अपना जवाब दाखिल न किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। विहिप ने सरकार के इस रुख को हिंदू विरोधी कदम करार दिया है. 
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-229122.html

Thursday, April 19, 2012

तुष्टीकरण से बढ़ रही हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उत्तर प्रदेश सरकार को मुस्लिम तुष्टिकरण नीति से अलग रहने की सलाह देते हुए कहा है कि इस नीति से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विद्वेष बढ़ सकता है।
http://www.jagran.com/news/national-sps-muslim-appeasement-can-lead-to-animosity-9156750.html


Wednesday, April 18, 2012

गोवा दंगा मामले में 40 आरोपी बरी

पणजी। गोवा में हुए साप्रदायिक दंगों के मामले में एक स्थानीय अदालत ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं समेत 40 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है
http://www.jagran.com/news/national-goa-communal-riots-case-40-acquitted-for-lack-of-evidence-9152775.html

मुस्लिम एजेंडे पर ही काम कर रही सरकार : वाजपेयी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम एजेंडे पर ही काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार ने अगर अपनी नीति न बदली तो भाजपा सदन से लेकर सड़कों तक उसके खिलाफ संघर्ष करेगी।
http://www.amarujala.com/National/central-government-Working-on-the-Muslim-agenda-laxmikant-bajpai-26052.html

Tuesday, April 17, 2012

बुखारी के बाद पिछड़े मुसलमानों की मांग पूरी करेगी सपा

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के दामाद को विधान परिषद का सदस्य बनाने की मांग पूरी करने के बाद उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) अब पसमांदा (पिछड़े)मुसलमानों की मांग पूरी करेगी।
http://www.amarujala.com/National/backward-Muslims-demand-SP-participation-in-politics-26024.html

उस्मानिया विवि में गोमांस परोसने पर छात्र भिड़े


Beef festival turns Osmania into battlefied, student stabbed
उस्मानिया विवि में गोमांस परोसने पर छात्र भिड़े
हैदराबाद। गोमांस उत्सव के आयोजन के मुद्दे पर उस्मानिया विश्वविद्यालय रणक्षेत्र में बदल गया है। इस आयोजन के समर्थकों और विरोधियों के संघर्ष में पाच छात्र घायल हो गए हैं। आयोजन समर्थक एक छात्र को चाकू लगा है जिसे स्थानीय गाधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को लेकर रविवार की आधी रात के बाद से ही विश्वविद्यालय परिसर में तनाव है। गोमांस फेस्टिवल के आयोजन के बाद विद्यार्थियों के एक समूह ने सी हॉस्टल पर हमला किया और इस गोमांस महोत्सव [बीफ फेस्टीवल] का समर्थन करने वाले एक विद्यार्थी को चाकू घोंप दिया। पुलिस ने कहा कि घायल विद्यार्थी को यहा गाधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ वाहन भी जलाए गए हैं।

Monday, April 16, 2012

उस्मानिया विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों में संघर्ष

उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्र संगठनों द्वारा आयोजित एक मांस महोत्सव को लेकर दो विद्यार्थी गुटों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान पांच विद्यार्थी घायल हो गए। मांस महोत्सव का समर्थन करने वाले एक विद्यार्थी को चाकू घोंप दिया गया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-228494.html

Sunday, April 15, 2012

दंगों के फैसलों से दरक रहा हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात दंगों के बाद भाजपा के पक्ष में हुआ हिंदू वोटों का ध्रवीकरण अब अदालती फैसलों के कारण दरकने लगा है। दंगा मामलों में अब तक पटेल समाज के 50 से अधिक लोगों को सजा हो चुकी है। माणसा उपचुनाव में भाजपा की हार को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी अगला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ने वाले हैं, लेकिन उनका जातीय समीकरण गड़बड़ाता नजर आ रहा है। कांग्रेस इस बार दंगा के मुद्दे को ताक पर रखकर खुद को सरकार के भ्रष्टाचार पर केंद्रित कर रखा है।
http://www.jagran.com/news/national-shadow-of-the-gujarat-riots-effects-narendra-modi-9139071.html

Wednesday, April 11, 2012

..तो अपने ही देश में बेगाने होंगे हिंदू

मेरठ : 'सांप्रदायिक लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011' हिंदुओं को हिंदुस्तान में ही बेगाना कर देगा। अल्पसंख्यक समाज की मौखिक शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। शिकायतकर्ता का नाम जहां पुलिस गोपनीय रखेगी वहीं जेल में बंद व्यक्ति को खुद को आरोपमुक्त साबित करना होगा। ये स्थिति बेहद कष्टकारी है, अगर हम नहीं चेते तो हालात बदतर हो जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर ने रविवार को सूरजकुंड स्थित विश्व संवाद केंद्र पर ये बातें कहीं।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-9116209.html

Tuesday, April 10, 2012

हिंसाग्रस्त इलाकों में तीसरे दिन भी क‌र्फ्यू जारी


हैदराबाद। दंगा प्रभावित पुराने हैदराबाद क्षेत्र में मंगलवार तक भी क‌र्फ्यू जारी रहा। हिंसा ग्रस्त इलाकों में स्थिति भले ही नियंत्रण में आ गई हो लेकिन यहां माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। इसलिए दंगे के तीसरे दिन भी क‌र्फ्यू जारी है।
http://www.jagran.com/news/national-curfew-stiil-on-in-violent-places-in-old-hyderabad-9120467.html 

पाकिस्तान में हो रहा है हिन्दू लड़कियों का अपहरण

पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग इन दिनों बेहद नाराज हैं और खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता और हिन्दू नेता का कहना है कि हिन्दुओं को उनकी लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/article1-story-2-2-227594.html

देश को मौत के सामान बांट रहा असम

केंद्र और राज्य सरकार ने अगर ध्यान नहीं दिया तो असम के हालात देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे। इस बात का खुलासा मेरठ कॉलेज के एक शिक्षक के शोध में हुआ है। शोध के मुताबिक असम देश को मौत के सामान बांट रहा है। इसमें हथियार, ड्रग्स और एड्स शामिल है। इससे असम को भी खतरा है। यहां क्षेत्रीय जाति बहुसंख्यक से ‘अल्पसंख्यक’ हो गई हैं। इस वजह से भी लोगों में खासा रोष है।
http://www.amarujala.com/National/Assam-distributing-death-to-us-25614.html

Monday, April 9, 2012

पाकः महंत के अपहरण पर प्रदर्शन

इस्लामाबाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान में प्रसिद्धहिंगलाज माता मंदिर के महंत गंगा राम मोतियानी कापुलिस वर्दी में आए दो लोगों ने अपहरण कर लिया है। मंदिरमें सालाना तीर्थयात्रा शुरू होने से दो दिन पहले यह घटनाहुई। भारत से भी बहुत से लोग यहां आते हैं। 
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12598980.cms

पाकिस्तान में मंदिर समिति का अध्यक्ष अगवा

स्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्रसिद्ध हिंगलाज माता मंदिर के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को अगवा कर लिया गया है। मंदिर में वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से महज दो दिन पहले यह घटना हुई है।
http://www.jagran.com/news/world-temple-committee-chairman-kidnapped-in-pakistan-9116377.html

संघ व ईसाई कार्यकर्ताओं में बवाल, पादरी घायल

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री स्थित एक स्कूल परिसर में ईसाइयों तीन दिवसीय छुटकारा उत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह प्रार्थना के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं व आयोजकों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पादरी व उसकी पत्‍‌नी घायल हो गई। आरएसएस के भी दो कार्यकर्ता घायल हैं। तनाव को देखते पुलिस तैनात है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
http://www.jagran.com/news/national-9111205.html

Sunday, April 8, 2012

हैदराबाद में दो समुदायों के बीच झड़प, बेमियादी कर्फ्यू

हैदराबाद।। हैदराबाद में एक धार्मिक स्थल के पास मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद बवाल शुरू हो गया। जगह-जगह दुकानों और बसों पर पथराव करती भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। संवेदनशील मदन्नापेट और सईदाबाद इलाकों में छुरेबाजी और पथराव के बाद बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12581480.cms

Saturday, April 7, 2012

बिहार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

शेखपुरा [जागरण संवाददाता]। उप विकास आयुक्त गोपाल कृष्ण परमहंस के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने शनिवार को 16 टन से ज्यादा प्रतिबंधित विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। जब्त विस्फोटक को शेखपुरा थाने में रखा गया है।
http://www.jagran.com/news/national-165-ton-of-explosive-seized-9109085.html

Thursday, April 5, 2012

मजहबी आरक्षण से देश में होगी अशान्ति

गोरखपुर: लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारें बहुसंख्यक समाज के हित की बातें करती हैं परन्तु यह भारत का दुर्भाग्य है कि मजहबी आरक्षण के नाम पर देश में एक नया कुरुक्षेत्र बनाने का षड्यंत्र हो रहा है। सरकारी खजाना खाली होने के बावजूद मुस्लिम तुष्टीकरण के खेल में इसे लुटाया जा रहा है। यह राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-9094675.html

हिन्दुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू

किशनगंज, काप्र: तीन दिवसीय पीस कन्वेंशन के अन्तिम दिन एक अप्रैल को सात लाख से अधिक जन सैलाब को संबोधित करने के बाद रात को दो बजे तौहीद इजूकेशनल ट्रस्ट के भव्य पंडाल में 18 सौ स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए पीस टीवी के जनक सह इस्लामिक रिसर्च सेन्टर मुम्बई के अध्यक्ष डॉ. जाकिर नाइक ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, पंडित जवाहरलाल नेहरु और सिंधु से हिन्दु का उदाहरण देते हुए यह बात कही। इससे पहले प्लासी जिला अररिया के एक युवक ने उनसे सवाल किया था कि हिन्दू धर्म अन्य धर्म को क्या गाली देता है, यदि हां तो हम मुसलमान धर्म स्वीकार करने के लिए तैयार हूं ।
http://www.jagran.com/bihar/kishanganj-9088676.html

तर्कसंगत नहीं रूस में मंदिर तोड़ना

जागरण प्रतिनिधि, होशियारपुर : रूस में एक हिन्दू मंदिर को तोड़ने संबंधी अदालत का फैसला बिल्कुल गलत है, अदालत को यह फैसला सुनाने से पहले करोड़ों लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए था, अदालत का फैसला तर्कसंगत नहीं है। इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है। उक्त बात सिटी हार्ट वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन रविंदर अग्रवाल व प्रधान ठाकुर मक्खन सिंह ने मंगलवार को जारी बयान में कही।
http://www.jagran.com/punjab/hoshiarpur-9093309.html

Tuesday, April 3, 2012

अतिक्रमण के खिलाफ धरने पर बैठे कश्मीरी पंडित

जम्मू। कश्मीरी पंडित संगठनों के सदस्यों ने कश्मीर घाटी में वैताल भैरव मंदिर समेत सभी मंदिरों की जमीनों के कथित अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जाच की माग करते हुए प्रदर्शन किया।
http://www.jagran.com/news/national-9092050.html

मुसलमानों को आरक्षण दिया जायगा

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों की रोशनी में मुसलमानों को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक दृष्टि से अत्याधिक पिछड़ा मानते हुए दलितों की तरह जनसंख्या के आधार पर अलग से आरक्षण दिया जायेगा। सपा सरकार रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार पर पूरा दबाव डालेगी। जो सिफारिशें राच्य सरकार के जरिये लागू हो सकती है उन्हें पूरे प्रदेश में बहुत जल्द लागू कराया जायेगा।
http://www.jagran.com/news/national-we-provide-reservation-for-muslims-9085591.html

Jacobabad shut down as protesters criticise police’s failure to find Hindu girl

SUKKUR: Jacobabad wore a deserted look on Monday as shops remained closed and residents staged a demonstration against the police’s failure to rescue Asha Kumari, who was kidnapped from here a month ago.

http://tribune.com.pk/story/358900/jacobabad-shut-down-as-protesters-criticise-polices-failure-to-find-hindu-girl




Monday, April 2, 2012

गया में तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में

गया। बिहार में गया के मुरारपुर और जीबी रोड में रविवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव को लेकर उपजे विवाद के बाद शहर में निषेधाज्ञा लगा दी गई है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अ‌र्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।

छेड़छाड़ को लेकर खैरनगर में बवाल, बाजार बंद


छेड़छाड़ को लेकर खैरनगर में बवाल, बाजार बंद
मेरठ, जागरण संवाददाता
शहर के लिए नासूर बन चुकी छेड़छाड़ की समस्या को लेकर खैरनगर में खासा हंगामा हुआ। रविवार को युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने दवा व्यापारियों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके बाद देखते ही देखते खैरनगर का दवा बाजार बंद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सांसद, नगर विधायक और तमाम व्यापारी नेता दवा व्यापारियों के समर्थन में मौके पर जा पहुंचे। गुजारिश के बाद बाजार खुला। इधर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

गुस्साए शियाओं ने किया लहूलुहान मातम


गुस्साए शियाओं ने किया लहूलुहान मातम
मेरठ : सिटी स्टेशन पर रविवार को साढ़े तीन घंटे तक हंगामा, प्रदर्शन, धक्का-मुक्की और झड़पें हुई। इस दौरान शताब्दी, जनशताब्दी को रोकने की कोशिशें हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर कई प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। शिया समुदाय के गुस्साये लोगों ने जंजीरों और हथियारों से खुद को लहूलुहान कर विरोधस्वरूप मातम करना शुरू दिया। जालंधर-नई दिल्ली (सुपर) को रोक प्रदर्शनकारी इंजन पर जा चढ़े। खून से तर-ब-तर लोगों को देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। अफसरों के साथ ही नायब शहर काजी के समझाने पर मामला निपटा

Sunday, April 1, 2012

उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के लिए घोषणाएं

देहरादून। उत्तराखंड को अल्पसंख्यकों के लिए एक मॉडल राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार ने एक अलग मंत्रालय के गठन और विशेष बैंकिंग सुविधा प्रदान करने सहित उनके उत्थान के लिए कई कदम उठाए जाने की मंगलवार को घोषणा की।
http://www.jagran.com/news/national-transparent-governance-promised-in-uttarakhand-9064529.html

ग्यारह पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लोहता : लोहता थाने के कोटवा चौकी क्षेत्र स्थित खेवसीपुर गांव के पास से शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर दो पिकप वैन से 11 पशुओं को लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक पिकप में सात बैल जबकि दूसरे में चार गाय लादी गईं थीं। बैलों में एक मृत पाया गया। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बाल मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल को देखकर दोनो पिकप के खलासी उतर कर भाग निकले। पुलिस ने बिहार के देवड़ारखुर्द जिला भभुआ के रहने वाले राकेश कुमार सिंह व इसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मसाड़ी गांव के रहने वाले इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पिकप मालिकों समेत कुल चार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9077987.html