मेरठ, जागरण संवाददाता
शहर के लिए नासूर बन चुकी छेड़छाड़ की समस्या को लेकर खैरनगर में खासा हंगामा हुआ। रविवार को युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने दवा व्यापारियों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके बाद देखते ही देखते खैरनगर का दवा बाजार बंद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सांसद, नगर विधायक और तमाम व्यापारी नेता दवा व्यापारियों के समर्थन में मौके पर जा पहुंचे। गुजारिश के बाद बाजार खुला। इधर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।