Monday, April 2, 2012

छेड़छाड़ को लेकर खैरनगर में बवाल, बाजार बंद


छेड़छाड़ को लेकर खैरनगर में बवाल, बाजार बंद
मेरठ, जागरण संवाददाता
शहर के लिए नासूर बन चुकी छेड़छाड़ की समस्या को लेकर खैरनगर में खासा हंगामा हुआ। रविवार को युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने दवा व्यापारियों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके बाद देखते ही देखते खैरनगर का दवा बाजार बंद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सांसद, नगर विधायक और तमाम व्यापारी नेता दवा व्यापारियों के समर्थन में मौके पर जा पहुंचे। गुजारिश के बाद बाजार खुला। इधर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

गुस्साए शियाओं ने किया लहूलुहान मातम


गुस्साए शियाओं ने किया लहूलुहान मातम
मेरठ : सिटी स्टेशन पर रविवार को साढ़े तीन घंटे तक हंगामा, प्रदर्शन, धक्का-मुक्की और झड़पें हुई। इस दौरान शताब्दी, जनशताब्दी को रोकने की कोशिशें हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर कई प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। शिया समुदाय के गुस्साये लोगों ने जंजीरों और हथियारों से खुद को लहूलुहान कर विरोधस्वरूप मातम करना शुरू दिया। जालंधर-नई दिल्ली (सुपर) को रोक प्रदर्शनकारी इंजन पर जा चढ़े। खून से तर-ब-तर लोगों को देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। अफसरों के साथ ही नायब शहर काजी के समझाने पर मामला निपटा

Sunday, April 1, 2012

उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के लिए घोषणाएं

देहरादून। उत्तराखंड को अल्पसंख्यकों के लिए एक मॉडल राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार ने एक अलग मंत्रालय के गठन और विशेष बैंकिंग सुविधा प्रदान करने सहित उनके उत्थान के लिए कई कदम उठाए जाने की मंगलवार को घोषणा की।
http://www.jagran.com/news/national-transparent-governance-promised-in-uttarakhand-9064529.html

ग्यारह पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लोहता : लोहता थाने के कोटवा चौकी क्षेत्र स्थित खेवसीपुर गांव के पास से शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर दो पिकप वैन से 11 पशुओं को लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक पिकप में सात बैल जबकि दूसरे में चार गाय लादी गईं थीं। बैलों में एक मृत पाया गया। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बाल मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल को देखकर दोनो पिकप के खलासी उतर कर भाग निकले। पुलिस ने बिहार के देवड़ारखुर्द जिला भभुआ के रहने वाले राकेश कुमार सिंह व इसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मसाड़ी गांव के रहने वाले इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पिकप मालिकों समेत कुल चार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9077987.html

Saturday, March 31, 2012

रूस में सबसे बड़े मंदिर को तोड़ने का आदेश

मास्को।। रूस में हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर बार-बार वार किया जा रहा है। गीता को आतंकी साहित्य बताकर प्रतिबंध की साजिश नाकाम होने के बाद अब नई समस्या खड़ी हो गई है। एक अदालत ने रूस के सबसे बड़े वैदिक सांस्कृतिक केंद्र को एक कैंपस से हटाने और उसमें बने देश के सबसे बड़े मंदिर को तोड़ने आदेश दिया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के गृहनगर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित इस केंद्र के लिए वर्ष 1992 में 49 वर्ष के लिए लीज करार हुआ था। इस लीज को रद्द कर दिया गया है और अदालत ने कैंपस खाली करने का आदेश दिया है। 
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12477284.cms

Friday, March 30, 2012

आंध्र प्रदेश के सांगारेड्डी में लगा कर्फ्यू

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के सांगारेड्डी में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस को अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा है। यहां से 70 किलोमीटर दूर स्थित मेढक जिले के सांगारेड्डी शहर में गुरुवार रात बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में 20 लोग घायल हो गए और कई दुकानों में आग लगा दी गई।
http://www.bhaskar.com/article/NAT-andhra-pradesh-curfew-in-sangareddi-3035275.html

वेंकटचलपति मंदिर से शक्तिशाली देसी बम बरामद

तिरुनेलवेली [तमिलनाडु]। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कृष्णापुरम के निकट 16वीं सदी में बनाए गए वेंकटचलपति मंदिर से दो शक्तिशाली देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
http://www.jagran.com/news/national-two-country-bombs-recovered-from-roof-of-ancient-temple-9075841.html

पंजाब में तनाव, गुरदासपुर में कर्फ्यू

शिवसेना कार्यकर्ताओं और कुछ सिख युवकों के बीच तनाव गहराने के बाद गुरदासपुर में गुरुवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। गुरदासपुर के उपायुक्त मोहिंदर सिंह कैंथ ने बताया कि शिवसैनिकों और सिख समेत कुछ अन्य युवाओं के बीच तनाव बढ़ने के बाद गुरदासपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-225585.html

Thursday, March 29, 2012

धोखा हुआ तो छिड़ेगा गंगा मुक्ति संग्राम

वाराणसी। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथारिटी की प्रस्तावित बैठक में यदि गंगा रक्षा के लिए कोई सर्वमान्य निर्णय नहीं हुआ और सरकार ने जनभावनाओं के साथ धोखा किया तो राष्ट्रीय स्तर पर गंगा मुक्ति संग्राम का घोष दिल्ली से ही किया जाएगा। इस संबंध में देश की विभिन्न पीठों के धर्माचार्यों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात कर अपनी योजना से उन्हें अवगत कराया है।
http://www.amarujala.com/city/varanasi/varanasi-58281-140.html

जया ने कहा, राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो राम सेतु

सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र से राम सेतु पर उसका पक्ष पूछे जाने के एक दिन बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुधवार को सरकार से कहा है कि वह बिना और देर किए इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दे।
http://www.amarujala.com/National/Jaya-said-Ram-Sethu-declared-national-heritage-25025.html