मेरठ : 'सांप्रदायिक लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011' हिंदुओं को हिंदुस्तान में ही बेगाना कर देगा। अल्पसंख्यक समाज की मौखिक शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। शिकायतकर्ता का नाम जहां पुलिस गोपनीय रखेगी वहीं जेल में बंद व्यक्ति को खुद को आरोपमुक्त साबित करना होगा। ये स्थिति बेहद कष्टकारी है, अगर हम नहीं चेते तो हालात बदतर हो जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर ने रविवार को सूरजकुंड स्थित विश्व संवाद केंद्र पर ये बातें कहीं।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-9116209.html
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-9116209.html