मेरठ, जागरण संवाददाता : शहर और देहात क्षेत्र से पिछले कुछ माह में लगातार युवतियों के लापता होने से लव जिहाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। इसी क्रम में जानी थाना क्षेत्र के डालूहैड़ा गांव से 15 दिन पूर्व लापता हुई युवती के परिजनों ने बुधवार को डीआइजी कार्यालय पर हंगामा करते हुए धरना दे दिया। युवती के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर लव जिहाद के तहत युवती के अपहरण का आरोप लगाया।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-8933338.html
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-8933338.html