श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। डाउन-टाउन के रैनावारी स्थित 400 साल पुराने पाताल भैरव मंदिर में घंटियों की ध्वनि मंगलवार को फिर से गूंज उठी। 22 सालों से वीरान खंडहर में तब्दील हो चुके मंदिर में मरम्मत से पूर्व सनातन परंपराओं के मुताबिक पूजा-अर्चना हुई।
http://www.jagran.com/news/national-temple-sound-of-bells-rang-out-22-years-later-9259836.html