पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को हमेशा से ही समस्याओं का सामना रहा है और वह समस्याएँ कम नहीं हुई हैं, लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इन सब दिक्कतों के बावजूद समाज में अपना स्थान बनाए रखा है.
उनके योगदान को पूरे देश में कदर की निगाह से देखा जा रहा है. पाकिस्तान स्थित बीबीसी हिंदी संवाददाता हफ़ीज़ चाचड़ ने कुछ ऐसी ही खास शख्सियतों से बातचीत की है. इस शृंखला की पहली कड़ी में स्वात निवासी सीनेटर अमरजीत मल्होत्रा.
http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/05/120519_pak_hindus_amajeet_hc.shtml