Saturday, June 2, 2012

मथुरा में दंगा भड़का, एक की मौत के बाद लगा कर्फ्यू

कोसीकलां के एक धार्मिक स्थल के बाहर शुक्रवार को हुए मामूली विवाद के बाद भड़के दंगे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन जख्मी हो गए। उपद्रवियों ने करीब चार दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों, दो कालेजों को आग के हवाले कर कर दिया। एक दर्जन दुपहिया एवं चौपहिया वाहन फूंक दिए गए। पेट्रोल बम फेंके गए और घर में घुस कर महिलाओं से अभद्रता की गई। दो व्यक्तियों को जिंदा जलाए जाने की भी सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। शहर में सात घंटे तक गुरिल्ला युद्ध की तरह मचे उपद्रव के बाद शाम पौने सात बजे प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया। लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। 
http://www.amarujala.com/National/Riot-in-Mathura,-a-death,-curfew-28276.html

Friday, June 1, 2012

आइआइटी ने अल्पसंख्यक छात्रों को अधर में छोड़ा

नई दिल्ली। आइआइटी-जेईई परीक्षा में ओबीसी आरक्षण के तहत सब कोटा में चयनित अल्पसंख्यक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के ताजा फैसले को देखते हुए सभी आइआइटी संस्थानों ने फिलहाल सब कोटा प्रावधान को नजरअंदाज करने का निर्णय लिया है।
http://www.jagran.com/news/national-iit-pushed-minority-students-future-in-dark-9322224.html

Thursday, May 31, 2012

अल्पसंख्यक कोटे के लिए संविधान संशोधन की तैयारी

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 4.5 फीसद अल्पसंख्यक कोटे को खारिज करने के बावजूद केंद्र सरकार कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अगले सोमवार या मंगलवार तक सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारियों में जुटी सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिलाने के लिए संविधान संशोधन के स्तर तक जा सकती है।
http://www.jagran.com/news/national-preparation-for-amendment-9318519.html

Tuesday, May 29, 2012

मुस्लिम आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

नई दिल्ली।। केंद्र सरकार कोटा के भीतर अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत कोटा की व्यवस्था को रद्द करने के आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) के तहत सुप्रीम कोर्ट जाएगी। कानून और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी हाई कोर्ट के पूरे निर्णय को पढ़ा जा रहा है। इसके बाद सरकार अटर्नी जनरल से मशविरा कर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/13643154.cms

Monday, May 28, 2012

केंद्र को झटका, मुसलिमों के लिए कोटा खारिज

केंद्र सरकार को झटका देते हुए आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी कोटा के तहत अल्पसंख्यकों को 4.5 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि सरकार का यह फैसला केवल धर्म के आधार पर है, इसकी दूसरी कोई वजह नहीं है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों में इस कोटा के तहत हो चुके दाखिले भी प्रभावित हो सकते हैं।
http://www.amarujala.com/National/Blow-to-center-rejecting-quotas-for-Muslims-28088.html

आंध्र में मुस्लिम आरक्षण खारिज

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को तगड़ा झटका देते हुए मजहब के आधार पर आरक्षण देने से इन्कार कर दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान केंद्र ने ओबीसी के 27 फीसद कोटे से साढ़े चार फीसद आरक्षण देने की घोषणा की थी। यह आरक्षण सभी अल्पसंख्यक वर्गो के लिए था। हालांकि, माना जा रहा था कि इस घोषणा के पीछे मुस्लिम वोट बैंक को लुभाना था। ऐन वक्त पर की गई घोषणा पर आयोग ने विधानसभा चुनावों तक इसके अमल पर रोक लगा दी थी। सरकार ने नतीजे घोषित होने के साथ ही इसे लागू कर दिया। मुख्य न्यायाधीश मदन बी. लॉकर और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार की खंडपीठ ने कहा कि सरकार इसे लागू करने के ठोस आधार नहीं दे पाई है।
http://www.jagran.com/news/national-high-court-rejected-muslim-quota-9307143.html

Sunday, May 27, 2012

एटीएस ने किया अंडरव‌र्ल्ड-आईएम में गठजोड़ का खुलासा

मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने 13 जुलाई 2011 को मुंबई में हुए तिहरे बम धमाकों में अंडरव‌र्ल्ड और इंडियन मुजाहिदीन के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश किया गया है। एटीएस के आरोपपत्र में दुबई के मुजफ्फर कोला को तिहरे धमाकों के आरोपी मुस्तफा दोसा का सहयोगी बताया गया है। कोला दुबई में मुजफ्फर कोला इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी चलाता है।
http://www.jagran.com/news/national-im-leaders-from-pakistan-plotted-137-strike-ats-9303518.html

Saturday, May 26, 2012

पाक में हिंदू महिलाओं को मिलेगा परिचयपत्र

पाकिस्तान सरकार ने विवाहित हिंदू महिलाओं को जारी किए जाने वाले राष्ट्रीय पहचान पत्र के नियमों को आसान कर दिया है। पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए अलग से आधिकारिक विवाह कानून नहीं होने के कारण अभी तक इस पहचान पत्र को प्राप्त करने में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 
http://www.amarujala.com/international/Pakistan/Hindu-women-in-Pakistan-will-Pricyptr-12029-3.html

पाकिस्तान में हिंदू बच्चों को शिक्षा का तोहफा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को हमेशा से ही मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ा है एवं आज भी ये समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने दिक्कतों के बावजूद समाज में अपना स्थान बनाए रखा है। 33 वर्षीय संजेश कुमार कराची के निवासी हैं और पिछले तीन साल से गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ा रहे हैं। वह दिन में दो से तीन घंटों तक उन्हें पढ़ाते हैं।
http://www.jagran.com/news/world-gift-of-education-to-the-hindu-children-in-pakistan-9296208.html

Friday, May 25, 2012

ओसामा आतंकवादी नहीं, मुजाहिद

बरेली। साल भर पहले अमेरिकी कमांडो द्वारा मारे गए कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पूर्व मंत्री एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में इत्तोहाद-ए-मिल्लत काउंसिल आइएमसी के इकलौते सदस्य शहजिल इस्लाम ने भारी भीड़ के बीच आतंकवादी नहीं बल्कि एक मुजाहिद सेनानी करार दिया है।
http://www.jagran.com/news/national-9296125.html