Tuesday, September 4, 2012

पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर था परमाणु संयत्र

http://www.amarujala.com/National/nuclear-plant-was-on-target-of-caught-terrorist-31316.html
कर्नाटक में गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने बताया है कि उनका मकसद नेताओं और कुछ पत्रकारों के अलावा कैगा परमाणु संयंत्र पर हमला करना था। वे देश के महत्वपूर्ण नौसैनिक ठिकानों को भी अपना शिकार बनाने का षड़यंत्र रच रहे थे। पुलिस पूछताछ में आतंकियों ने ये अहम खुलासे किए हैं। स्थानीय अदालत ने इन आतंकियों को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लाहौर में हिंदू पूजा स्थलों के पुनरुद्धार को याचिका

http://www.amarujala.com/international/Pakistan/revival-petition-for-hindu-temples-kept-in-lahore-13351-3.html
पाकिस्तान में मंदिरों की दुर्दशा को लेकर लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में अदालत से लाहौर के हिंदू पूजा स्थलों के पुनरुद्धार के लिए सरकार को निर्देश देने की गुहार लगाई गई है। पेशे से वकील जावेद इकबाल जाफरी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि इन परिसरों को उनके वास्तविक स्वरूप में रहने दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। 

धार्मिक मामलों से दूर रहे सरकार: गिलानी

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/09/120901_geelani_kashmir_aa.shtml
वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह ने सरकार पर सांप्रदायिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम पिछले 145 वर्षों से अमरनाथ गुफा तक हिंदुओं की तीर्थयात्रा करा रहे हैं. लेकिन अब इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

सऊदी अरब से हो रहा था आतंकी माड्यूल का संचालन

http://www.jagran.com/news/national-karnataka-terror-module-handlers-based-in-saudi-arabia-9632550.html
बेंगलूर। हाल में बेंगलूर पुलिस ने जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, उसे सऊदी अरब से संचालित किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी में बैठे इन आतंकी आकाओं में ज्यादातर भारतीय थे। यह तीसरा मामला है, जिसमें भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन खाड़ी देशों से किया गया। प्रत्यर्पित लश्कर आतंकी अबू जुंदाल और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा फसीह मुहम्मद भी सऊदी अरब से ही अपने मॉड्यूल संचालित कर रहा था।

असम में नहीं रुक रही राहत शिविरों में आमद

http://www.jagran.com/news/national-1540-people-join-relief-camps-in-kokrajhar-and-chirang-9626319.html
गुवाहाटी। असम के हिंसाग्रस्त बोडो बहुल इलाकों में लोगों के राहत शिविरों में शरण लेने का सिलसिला जारी है। सरकारी बयान में शांति बताए के बावजूद हाल के दिनों में कोकराझाड़ और चिरांग जिलों के राहत शिविरों में 1,540 लोग आए हैं। आने वालों में 1,390 बोडो आदिवासी हैं।

अब हिजबुल ने किया अमरनाथ यात्रा का विरोध

http://www.jagran.com/news/national-hizb-chief-echos-geelanis-stand-on-amarnath-yatra-9629142.html
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन के आला कमांडर सैयद सलाहद्दीन ने भी अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर एतराज जताया है। उसने कहा कि यह कश्मीर की मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश है।

कर्नाटकः टेरर प्लॉट में अब तक 13 अरेस्ट

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/16218425.cms
बेंगलुरू।। कर्नाटक में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने की मुहिम के बीच पुलिस ने शनिवार रात एक और संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया है। तकरीबन 22 साल के इस युवक का नाम मोहम्मद अकरम है। आरोप है कि उसके तार लश्कर-ए-तैयबा और हूजी जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। इसी के साथ कर्नाटक और आंध्र में अब तक गिरफ्तार संदिग्ध लोगों की तादाद 13 हो चुकी है।

सेतु समुद्रम पर सरकार को छह हफ्ते का समय

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विवादास्पद सेतु समुद्रम परियोजना पर एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखने के लिए केंद्र सरकार को छह हफ्ते का समय दिया है। समिति ने कहा है कि पौराणिक रामसेतु से इतर वैकल्पिक मार्ग आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है।
http://www.jagran.com/news/national-govt-given-six-weeks-to-state-stand-on-sethusamudram-project-9630028.html

Thursday, August 30, 2012

पाकिस्तान में मंदिरों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून

इस्लामाबाद। हिंदू सहित तमाम अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मस्थलों और संपत्ति की भू-माफिया से रक्षा के लिए तैयार किए जा रहे विधेयक के मसौदे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, सिंध प्रांत के अधिकारी इस सप्ताह तक रिलीजियस माइनोरिटीज प्रॉपर्टी एक्ट-2012 का मसौदा तैयार कर लेंगे।
http://www.jagran.com/news/world-pak-will-make-law-to-protect-hindus-9609048.html

बंद के दौरान असम में हिंसा, मीडिया पर हमले

गुवाहाटी [जागरण न्यूज नेटवर्क]। आल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के आहूत बंद के दौरान मंगलवार को असम के कई इलाकों में हिंसा हुई। इस दौरान सरकारी अधिकारियों और मीडिया के लोगों पर हमले किए गए। तेजपुर में बंद का विरोध करने पर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हिंसा के बाद राज्य के कई इलाकों में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से संयम बरतने की अपील की है।
http://www.jagran.com/news/national-pne-killed-5-injured-in-assam-violence-9609005.html