Tuesday, September 11, 2012

जेएनयू में गोमांस पार्टी की तैयारी

देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय [जेएनयू] में एक संगठन गोमांस पार्टी की तैयारी कर रहा है। इस संगठन को एक वामपंथी संगठन बढ़ावा दे रहा है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। विश्व हिंदू परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पार्टी आयोजित करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी इस तरह की एक पार्टी हुई थी। विरोध में एक छात्र को चाकू मार दिया गया। इसके बाद भड़की हिंसा में पांच छात्र बुरी तरह घायल हुए थे और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
http://www.jagran.com/news/national-jnu-students-group-wants-cow-meat-in-party-vhp-warn-9650503.html

'चाहें तो हमें गोली मार दें, लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे'

 तीर्थ यात्रा के नाम पर आए हिंदुस्तान गए पाकिस्तानी हिंदुओं के एक और जत्थे ने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया है। इस समूह के सदस्यों का कहना है कि उसे भले वहां मार दिया जाए, मगर वह वापस पाकिस्तान नहीं जाएगा। इस समूह के कुछ लोगों ने पाकिस्तान में अपनी दुर्दशा बताते हुए कहा कि वे पाकिस्तान में अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाते।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/16336985.cms

Tuesday, September 4, 2012

विज्ञान ने साबित किया भगवान राम का अस्तित्व

http://www.jagran.com/news/national-lord-ramas-date-of-birth-scientifically-calculated-9609011.html
भगवान राम के अस्तित्व को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन कभी कोई ठोस प्रमाण नहीं पेश किया जा सका। अब वैज्ञानिकों ने उनके अस्तित्व पर मोहर लगाई है। दिल्ली के इंस्टीट्यूट फॉर साइंटिफिक रिसर्च ऑन वेदाज (आइ-सर्व) को त्रेता युग के भगवान राम के जन्म की सटीक तिथि के बारे में पता लगाने में सफलता मिली है। संस्थान ने इसे वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित करने का भी दावा किया है। संस्थान की निदेशक सरोज बाला ने दैनिक जागरण डॉट कॉम के साथ विशेष बातचीत में बताया कि हमने अपने सहयोगियों और प्लैनेटेरियम सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रभु राम की जन्मतिथि की सटीक जानकारी प्राप्त की है। इससे भगवान राम का अस्तित्व भी प्रमाणित होता है।

'पाक सरकार के सामने उठाया हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा'

http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-257696.html
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं और सिखों के साथ कथित लूटपाट, अपहरण, विशेषकर लड़कियों के, तथा उनका धर्म परिवर्तन कराने आदि की घटनाओं संबंधी खबरों को लेकर पड़ोसी देश से अपनी चिंता व्यक्त की गई है।

मेघालय की मंत्री को एसएमएस के जरिये दी जा रही धमकी

http://www.jagran.com/news/national-meghalaya-minister-claims-she-received-threatening-texts-9619792.html
शिलांग। असम हिंसा के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करने वाली टीम की सदस्य और मेघालय की शहरी मंत्री को एसएमएस के जरिये धमकी दी गई है।

पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर था परमाणु संयत्र

http://www.amarujala.com/National/nuclear-plant-was-on-target-of-caught-terrorist-31316.html
कर्नाटक में गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने बताया है कि उनका मकसद नेताओं और कुछ पत्रकारों के अलावा कैगा परमाणु संयंत्र पर हमला करना था। वे देश के महत्वपूर्ण नौसैनिक ठिकानों को भी अपना शिकार बनाने का षड़यंत्र रच रहे थे। पुलिस पूछताछ में आतंकियों ने ये अहम खुलासे किए हैं। स्थानीय अदालत ने इन आतंकियों को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लाहौर में हिंदू पूजा स्थलों के पुनरुद्धार को याचिका

http://www.amarujala.com/international/Pakistan/revival-petition-for-hindu-temples-kept-in-lahore-13351-3.html
पाकिस्तान में मंदिरों की दुर्दशा को लेकर लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में अदालत से लाहौर के हिंदू पूजा स्थलों के पुनरुद्धार के लिए सरकार को निर्देश देने की गुहार लगाई गई है। पेशे से वकील जावेद इकबाल जाफरी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि इन परिसरों को उनके वास्तविक स्वरूप में रहने दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। 

धार्मिक मामलों से दूर रहे सरकार: गिलानी

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/09/120901_geelani_kashmir_aa.shtml
वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह ने सरकार पर सांप्रदायिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम पिछले 145 वर्षों से अमरनाथ गुफा तक हिंदुओं की तीर्थयात्रा करा रहे हैं. लेकिन अब इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

सऊदी अरब से हो रहा था आतंकी माड्यूल का संचालन

http://www.jagran.com/news/national-karnataka-terror-module-handlers-based-in-saudi-arabia-9632550.html
बेंगलूर। हाल में बेंगलूर पुलिस ने जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, उसे सऊदी अरब से संचालित किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी में बैठे इन आतंकी आकाओं में ज्यादातर भारतीय थे। यह तीसरा मामला है, जिसमें भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन खाड़ी देशों से किया गया। प्रत्यर्पित लश्कर आतंकी अबू जुंदाल और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा फसीह मुहम्मद भी सऊदी अरब से ही अपने मॉड्यूल संचालित कर रहा था।

असम में नहीं रुक रही राहत शिविरों में आमद

http://www.jagran.com/news/national-1540-people-join-relief-camps-in-kokrajhar-and-chirang-9626319.html
गुवाहाटी। असम के हिंसाग्रस्त बोडो बहुल इलाकों में लोगों के राहत शिविरों में शरण लेने का सिलसिला जारी है। सरकारी बयान में शांति बताए के बावजूद हाल के दिनों में कोकराझाड़ और चिरांग जिलों के राहत शिविरों में 1,540 लोग आए हैं। आने वालों में 1,390 बोडो आदिवासी हैं।