http://www.punjabkesari.in/news/article-284189
लुधियाना (कुलवंत): अपहरण व दुष्कर्म की शिकार हुई टिब्बा रोड इलाके की नाबालिग हिन्दू लड़की ने आरोप लगाया कि कोलकाता के एक मौलवी और उसे अगवा करने वाले आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी करवाई तथा हिन्दू धर्म के बारे में गलत टिप्पणियां कर उसे जबरन गौ-मांस खिलाया गया। उसने युवक पर अश्लील फोटो दिखा ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया। मामला जब हाई लाइट हुआ तो जब युवक ने उसे वापस भेजा तो उसे धमकाया कि वह उसके व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई बयान न दे। अगर वह उनके खिलाफ कोई बयान देगी तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है। उक्त नाबालिगा शुक्रवार को सॢकट हाऊस में युवा हिन्दू मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा और महामंत्री अशोक सरीन के साथ मिल प्रैस कांफ्रैंस में बात कर रही थी। उसका आरोप था कि उसके ऊपर काला जादू भी किया गया तथा वह उनके मोह जाल में फंस गई। इसी कारण वह जब लुधियाना आई तो उसने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था व पुलिस को भी गलत बयानबाजी की ताकि उसके परिवार का कोई नुक्सान न कर दें।
लुधियाना (कुलवंत): अपहरण व दुष्कर्म की शिकार हुई टिब्बा रोड इलाके की नाबालिग हिन्दू लड़की ने आरोप लगाया कि कोलकाता के एक मौलवी और उसे अगवा करने वाले आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी करवाई तथा हिन्दू धर्म के बारे में गलत टिप्पणियां कर उसे जबरन गौ-मांस खिलाया गया। उसने युवक पर अश्लील फोटो दिखा ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया। मामला जब हाई लाइट हुआ तो जब युवक ने उसे वापस भेजा तो उसे धमकाया कि वह उसके व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई बयान न दे। अगर वह उनके खिलाफ कोई बयान देगी तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है। उक्त नाबालिगा शुक्रवार को सॢकट हाऊस में युवा हिन्दू मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा और महामंत्री अशोक सरीन के साथ मिल प्रैस कांफ्रैंस में बात कर रही थी। उसका आरोप था कि उसके ऊपर काला जादू भी किया गया तथा वह उनके मोह जाल में फंस गई। इसी कारण वह जब लुधियाना आई तो उसने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था व पुलिस को भी गलत बयानबाजी की ताकि उसके परिवार का कोई नुक्सान न कर दें।