Sunday, September 14, 2014

खंडवा जेल से भागे 5 सिमी आतंकी बिजनौर में बना रहे थे बम

http://www.patrika.com/news/khandwa-jail-breaker-simi-men-behind-west-ups-bijnor-blast/1029331
इंदौर। शुक्रवार दोपहर को यूपी के बिजनौर के एक घर में हुए विस्फोट की जांच में सामने आया है कि इस घर में एमपी की खंडवा जेल से भागे पांच सिमी आतंकी बम बना रहे थे। इसके बाद से प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शुक्रवार को बिजनौर के जाटौन मोहल्ले में एक घर में विस्फोट हो गया था, घर में सात युवक रहते थे जो कि नकली पहचान के साथ रह रहे थे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट केे मुताबिक घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर एक डॉक्टर के क्लिनिक से बरामद सीसीटीवी में सामने आया है कि छह युवक उनके क्लिनिक पर आए थे। इनमें से पांच युवक वे थे जो कि एक अक्टूबर 2013 को मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से भाग गए थे। विस्फोट के दौरान इनके एक साथी को मामूली चोट आई थी जिसके बाद बाकी साथी उसे डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर आए थे।

धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़, बूंदी के नैनवां में कर्फ्यू

http://www.amarujala.com/news/samachar/national/curfew-in-boondi-hindi-news-sy/
धार्मिक स्थल पर मूर्ति से कथित छेड़छाड़ और तोडफ़ोड़ को लेकर बूंदी के नैनवां में दो पक्षों के बीच उपजे तनाव के कारण कफर्यू लगा दिया गया।

Saturday, September 13, 2014

गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ का निधन

http://www.patrika.com/news/mahant-avaidyanath-passes-away/1029232
गोरखपुर। पूर्व सांसद और रामजन्म भूमि आन्दोलन के अग्रणी नेता रहे गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ का शुक्रवार रात को निधन हो गया। वह 96 वष्ाü के थे। चार बार सांसद रहे अवैद्यनाथ पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें शुक्रवार को ही गुडगांव के मेदांता अस्पताल से एयर एम्बुलेंस से यहां लाया गया था। महंत अवैद्यनाथ पहली बार चौथी लोकसभा के लिए हिन्दू महासभा के टिकट पर गोरखपुर से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह नौंवी, दसवीं और ग्यारहवीं लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए।

नाबालिगा हुई लव-जेहाद की शिकार

http://www.punjabkesari.in/news/article-284189
लुधियाना (कुलवंत): अपहरण व दुष्कर्म की शिकार हुई टिब्बा रोड इलाके की नाबालिग हिन्दू लड़की ने आरोप लगाया कि कोलकाता के एक मौलवी और उसे अगवा करने वाले आरोपियों के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी करवाई तथा हिन्दू धर्म के बारे में गलत टिप्पणियां कर उसे जबरन गौ-मांस खिलाया गया। उसने युवक पर अश्लील फोटो दिखा ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया। मामला जब हाई लाइट हुआ तो जब युवक ने उसे वापस भेजा तो उसे धमकाया कि वह उसके व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई बयान न दे। अगर वह उनके खिलाफ कोई बयान देगी तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है। उक्त नाबालिगा शुक्रवार को सॢकट हाऊस में युवा हिन्दू मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा और महामंत्री अशोक सरीन के साथ मिल प्रैस कांफ्रैंस में बात कर रही थी। उसका आरोप था कि उसके ऊपर काला जादू भी किया गया तथा वह उनके मोह जाल में फंस गई। इसी कारण वह जब लुधियाना आई तो उसने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था व पुलिस को भी गलत बयानबाजी की ताकि उसके परिवार का कोई नुक्सान न कर दें।

Friday, September 12, 2014

...मिलिए बाइक पर सवार कटार लिए बीजेपी की 'दीदी' से

http://hindi.oneindia.in/news/indore/indore-mla-rides-bike-carrying-dagger-stop-love-jihad-navratri-319643.html
इंदौर। जब मान्यताएं नियम-कानून पर हावी हो जाएं तो चर्चा का विषय बन ही जाया करती हैं। इंदौर से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर को उनके समर्थक 'दीदी' शायद सही ही कहते हैं। दीदी ऊषा ठाकुर कभी-कभार अपनी पुरानी बाइक कावासाकी पर निकलती हैं पर उनके साथ एक कटार जरूर होता है।

टीला जमालपुरा में गाय को चाकू मारने पर तनाव

भोपाल। टीला जमालपुरा में किसी शरारती तत्व ने एक गाय को चाकू मारकर जख्मी कर दिया जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-jmalpura-stress-on-the-cow-stabbing-180607#sthash.L1RqzkFe.dpuf

Thursday, September 11, 2014

उद्धव ने कहा, लव जेहाद में न फंसे हिंदू लड़कियां

http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/282752/uddhav-thackeray-backs-yogi-adityanath-says-love-jihad-an-international-conspiracy.html
उद्धव ने हिंदू लड़कियों को लव जेहाद में न फंसने की नसीहत दी है.इसके साथ ही उद्धव ने योगी आदित्य नाथ के बयान को सही बताया कि अब कोई जोधा किसी अकबर के पास नहीं जाएगी.

गरबा पंडालों में गैर हिंदू युवकों का प्रवेश वर्जित हो : भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर

http://khabar.ndtv.com/news/india/no-entry-to-muslims-in-garba-celebrations-says-bjp-legislator-in-madhya-pradesh-662140
इंदौर: मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष और पार्टी की स्थानीय विधायक ऊषा ठाकुर ने नवदुर्गोत्सव के दौरान गरबा पंडालों आयोजकों से कहा है कि वे पंडालों में गैर-हिंदू युवकों का प्रवेश वर्जित करें। इस सार्वजनिक अपील के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

Wednesday, September 10, 2014

ईसाई धर्म अपना चुके 24 हिंदुओं ने की वापसी

http://www.amarujala.com/news/samachar/national/twenty-four-christian-converted-in-hindu-hindi-news-rk/
जौनपुर में दो साल पहले ईसाई धर्म ग्रहण कर चुके तीन परिवारों के 24 लोगों ने मंगलवार को हिंदू धर्म में वापसी कर ली। त्रिलोचन महादेव स्थित मंदिर पर पुरोहित वेद प्रकाश गिरी ने तुलसी दल और गंगाजल पिलाकर इनका शुद्धीकरण कराया।

विहिप की हिंदू लड़कियों के लिए चेतावनी

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/gujarat-vhp-warns-hindu-girls-against-love-jihad-in-pamphlets/1182413.html
अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद ने हाल ही में एक पर्चा बांटा है, जिसमें हिंदू लड़कियों को मुस्लिम युवकों के प्रेम जाल में न फंसने की चेतावनी दी गई है।