http://www.patrika.com/news/khandwa-jail-breaker-simi-men-behind-west-ups-bijnor-blast/1029331
इंदौर। शुक्रवार दोपहर को यूपी के बिजनौर के एक घर में हुए विस्फोट की जांच में सामने आया है कि इस घर में एमपी की खंडवा जेल से भागे पांच सिमी आतंकी बम बना रहे थे। इसके बाद से प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शुक्रवार को बिजनौर के जाटौन मोहल्ले में एक घर में विस्फोट हो गया था, घर में सात युवक रहते थे जो कि नकली पहचान के साथ रह रहे थे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट केे मुताबिक घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर एक डॉक्टर के क्लिनिक से बरामद सीसीटीवी में सामने आया है कि छह युवक उनके क्लिनिक पर आए थे। इनमें से पांच युवक वे थे जो कि एक अक्टूबर 2013 को मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से भाग गए थे। विस्फोट के दौरान इनके एक साथी को मामूली चोट आई थी जिसके बाद बाकी साथी उसे डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर आए थे।
इंदौर। शुक्रवार दोपहर को यूपी के बिजनौर के एक घर में हुए विस्फोट की जांच में सामने आया है कि इस घर में एमपी की खंडवा जेल से भागे पांच सिमी आतंकी बम बना रहे थे। इसके बाद से प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शुक्रवार को बिजनौर के जाटौन मोहल्ले में एक घर में विस्फोट हो गया था, घर में सात युवक रहते थे जो कि नकली पहचान के साथ रह रहे थे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट केे मुताबिक घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर एक डॉक्टर के क्लिनिक से बरामद सीसीटीवी में सामने आया है कि छह युवक उनके क्लिनिक पर आए थे। इनमें से पांच युवक वे थे जो कि एक अक्टूबर 2013 को मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से भाग गए थे। विस्फोट के दौरान इनके एक साथी को मामूली चोट आई थी जिसके बाद बाकी साथी उसे डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर आए थे।