http://www.amarujala.com/National/171-pak-hindus-reached-india-seeking-refugee-status-31621.html
करीब 3 महीने की लंबी और मुश्किल यात्रा के बाद 171 पाक हिंदुओं का जत्था रविवार को भारत पहुंच गया। पड़ोसी मुल्क में असहनीय हालात से तंग आकर यहां आए हिंदुओं ने भारत में उन्हें शरणार्थियों का दर्जा देने की मांग की है। समुचित इंतजाम न होने तक फिलहाल वे यहां के एक मंदिर में डेरा डाले बैठे हैं। हिंदू प्रवासियों के पुनर्वास के लिए लड़ रहे सीमांत लोक संगठन के प्रमुख सोधा सिंह ने कहा कि हमने राज्य के मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया है। उम्मीद है कि वे पाक से आए हिंदुओं के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश देंगे।
करीब 3 महीने की लंबी और मुश्किल यात्रा के बाद 171 पाक हिंदुओं का जत्था रविवार को भारत पहुंच गया। पड़ोसी मुल्क में असहनीय हालात से तंग आकर यहां आए हिंदुओं ने भारत में उन्हें शरणार्थियों का दर्जा देने की मांग की है। समुचित इंतजाम न होने तक फिलहाल वे यहां के एक मंदिर में डेरा डाले बैठे हैं। हिंदू प्रवासियों के पुनर्वास के लिए लड़ रहे सीमांत लोक संगठन के प्रमुख सोधा सिंह ने कहा कि हमने राज्य के मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया है। उम्मीद है कि वे पाक से आए हिंदुओं के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश देंगे।
No comments:
Post a Comment