Friday, March 7, 2014

दुर्ग में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने बिगाड़े हालात

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।

No comments:

Post a Comment