Friday, September 19, 2014

धर्मपरिवर्तन करने के बाद महिला का शुद्धिकरण

http://hindi.pardaphash.com/news/--766870/766870.html
देहरादून। उत्तराखंड में एक महिला का अपहरण करने के बाद उसका धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है, महिला के पुर्नधर्मांतरण में अपहरणकर्ताओं के साथ तीन पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। अपहरण के बाद महिला का धर्मपरिवर्तन भी कराया गया था। इस मामले की खबर फ़ैलने के बाद बुधवार को तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment