गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में मैजग्राम स्थित एक मंदिर गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने फूंक दिया। कांग्रेस विधायक रूमी नाथ की दूसरी शादी से नाराज इसी गांव के लोगों ने पति जकी जाकिर के साथ उनकी पिटाई की थी। घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। इस बीच विधायक पर हमले की घटना के बाद करीमगंज जिले के कुछ इलाकों में हुई हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में शुक्रवार को कुछ देर के लिए छूट गई। किसी नई घटना की सूचना नहीं है।
http://www.jagran.com/news/national-pregnant-assam-mla-marriage-controversy-blew-temple-9442756.html
http://www.jagran.com/news/national-pregnant-assam-mla-marriage-controversy-blew-temple-9442756.html