Saturday, July 7, 2012

विधायक की शादी के विवाद में मंदिर फूंका गया

गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में मैजग्राम स्थित एक मंदिर गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने फूंक दिया। कांग्रेस विधायक रूमी नाथ की दूसरी शादी से नाराज इसी गांव के लोगों ने पति जकी जाकिर के साथ उनकी पिटाई की थी। घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। इस बीच विधायक पर हमले की घटना के बाद करीमगंज जिले के कुछ इलाकों में हुई हिंसा के बाद लगाए गए क‌र्फ्यू में शुक्रवार को कुछ देर के लिए छूट गई। किसी नई घटना की सूचना नहीं है।
http://www.jagran.com/news/national-pregnant-assam-mla-marriage-controversy-blew-temple-9442756.html

Wednesday, July 4, 2012

हरा ब्लाउज पहनने के आदेश पर मचा बवाल

तिरुअनंतपुरम। यहां पर महिला अध्यापकों को आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हरे रंग का ब्लाउज पहनने के लिए जारी सर्कुलर से विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
http://www.jagran.com/news/national-order-of-wearing-green-dress-created-mess-in-thiruvananthapuram-9430628.html

Tuesday, July 3, 2012

सेतुसमुद्रम: 'वैकल्पिक रास्ता व्यावहारिक नहीं'

भारत सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि एक उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि सेतुसमुद्रम परियोजना पर वैकल्पिक रास्ता पर्यावरण के मुताबिक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है.
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120702_ramsethu_route_ac.shtml

पाकिस्तान में श्रीमद्भगवद गीता पर प्रतियोगिता

कराची। धार्मिक असहिष्णुता के लिए प्रसिद्ध पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अच्छी खबर है। कराची के एक स्कूल में श्रीमद्भगवद गीता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता का मकसद हिंदू लड़के-लड़कियों को उनके धर्म से जुड़ी शिक्षा देना है।
http://www.jagran.com/news/world-bhagavad-gita-quiz-contest-in-pakistan-9430535.html

कश्मीरी पंडितों के लिए बन रहे आवास का विरोध

श्रीनगर। कश्मीरी पंडितों को दिल से लगाकर रखने के दावे करने वाले कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को वादी में कश्मीरी विस्थापित पंडितों के लिए दी जा रही ट्रांजिट आवासीय सुविधा का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर की मुस्लिम आबादी को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश है। हम किसी भी सूरत में इन आवासीय कॉलोनियों को नहीं बनने देंगे।
http://www.jagran.com/news/national-gilani-opposes-to-make-transit-homes-for-kashmiri-pandit-9430530.html

Thursday, June 14, 2012

संविधान संशोधन कर अल्पसंख्यकों से न्याय करे केंद्र

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कोटा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि यदि इस मामले पर केंद्र सरकार की नीयत साफ है तो संविधान में संशोधन कर ऐसा प्रावधान करे कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ न्याय हो सके। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झटका देते हुए मुस्लिम कोटा माने जाने वाले 4.5 फीसद अल्पसंख्यक आरक्षण मामले में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। अब माना जा रहा है कि यह मामला संवैधानिक पीठ के समक्ष पेश किया जा सकता है। भाजपा ने सुप्रीम के फैसले पर संतोष व्यक्त किया है।
http://www.jagran.com/news/national-supreme-court-refuse-to-stay-on-quota-decision-9363677.html

हिंदू छात्रों तक हो छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार: बीजेपी

चेन्नै।। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केंद्र की छात्रवृत्ति योजना को 'भेदभाव पूर्ण' बताते हुए राज्य बीजेपी इकाई ने इसका विस्तार हिंदू छात्रों तक किए जाने की मांग की है और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने को कहा है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/13867154.cms

Wednesday, June 13, 2012

अल्पसंख्यक आरक्षण को सही ठहराने की कोशिश

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को अल्पसंख्यक आरक्षण से जुड़े दस्तावेज सुप्रीमकोर्ट को सौंपे। 1800 पन्ने के इन दस्तावेजों में सरकार ने अल्पसंख्यक आरक्षण के समर्थन में कई तर्क पेश किए हैं। इनमें मुसलमानों को गरीब बताकर उनके लिए आरक्षण की वकालत करने वाली राजेंद्र सच्चर समिति की रिपोर्ट भी शामिल है। वर्ष 1993 में तैयार की गई मुस्लिमों की पिछड़ी हुई जातियों की सूची भी दस्तावेजों के साथ पेश की गई है। सरकार ने कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों का हवाला देते हुए अपने पक्ष को मजबूती से रखा। इसके अलावा दस्तावेजों में मंडल समिति और रंगनाथ मिश्रा की रिपोर्ट भी शामिल है।
http://www.jagran.com/news/national-centre-submits-in-supreme-court-relevant-material-on-the-issue-of-quota-for-minorities-9360158.html

Saturday, June 9, 2012

दिल्ली में पांडव कालीन मंदिर तोड़ने की 'कोशिश' नाकाम

नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला स्थित पाण्डव कालीन कुन्ती मन्दिर को कथित तौर पर तोड़े जाने के सरकारी आदेश से इस इलाके में दिन भर गहमा गहमी रही। मंदिर बचाने के नाम पर इकट्ठा हुई भीड़ कथित सरकारी आदेश से नाराज थी। आखिरकार, मंदिर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का स्टे आ जाने के बाद यह मामला सुलझा और भीड़ वापस लौटी।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/13972418.cms

यूपी: दरोगा भर्ती में मुसलमानों के लिए 18% कोटा

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में होने जा रही पुलिस सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती में राज्य सरकार सच्चर कमिटी की सिफारिशों का पालन करते हुए मुसलमानों को 18% रिजर्वेशन देगी। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी मुसलमानों को 18% रिजर्वेशन देने का वादा किया था।
http://navbharattimes.indiatimes.com/up-18-reservation-for-muslim-sub-inspector-recruitment/articleshow/13953906.cms