Monday, January 7, 2013

कॉलेज में तालिबानी फरमान, बुर्का जरूरी और मोबाइल बैन

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/17093786.cms
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक गर्ल्स कॉलेज ने तालिबानी फरमान जारी किया है। वहां पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बुर्का और स्कार्फ अनिवार्य कर दिया गया है। अब कॉलेज में मुस्लिम लड़कियां केवल बुर्का पहनकर ही आ सकती हैं। यहां तक कि कॉलेज में अब गर्ल्स सेलफोन लेकर भी नहीं आ सकती हैं। मुस्लिम जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ने यह फरमान सुनाया है।

पाकिस्तान में हिंदुओं की श्मशान भूमि कब्जे से मुक्त

http://www.jagran.com/news/world-hindu-graveyard-retrieved-in-pakistan-9804829.html
लाहौर। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लाहौर में हिंदुओं की श्मशान भूमि को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त करा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने लाहौर में ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित श्मशान भूमि को इसका रखरखाव करने वालों को सौंप दिया है।

हैदराबाद में सांप्रदायिक झड़पों के बाद तनाव

http://www.jagran.com/news/national-old-hyderabad-tense-after-communal-clashes-9801548.html
धार्मिक झंडे को जलाने को लेकर मंगलवार को पुराने हैदराबाद में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। कुलसुमपुरा क्षेत्र में इस घटना के सामने आने के बाद मंगलवार को कई जगहों पर झड़पें हुई। मेडक जिले के दौरे पर गए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं, पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री बंगारू दत्तात्रेय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

उपद्रव के बाद फैजाबाद में क‌र्फ्यू, दो की मौत

http://www.jagran.com/news/national-curfew-imposed-in-faizabad-after-communal-violence-9786261.html
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा के दौरान बुधवार को हुए उपद्रव को देखते हुए शहर में क‌र्फ्यू लगा दिया गया। बुधवार शाम व गुरुवार को सुबह चौक तथा ग्रामीण अंचल के भदरसा व रुदौली इलाके में उपद्रव में दो लोगों की मौत गई।

जेएनयू में महिषासुर डे मनाएगा छात्र संगठन

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/16950359.cms
जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में महिषासुर शहादत दिवस के आयोजन को लेकर तनाव का महौल बनने लगा है। एक तरफ ऑल इंडिया बैकवर्ड स्‍टूडेंट फोरम (AIBSF) द्वारा लगाए गए पोस्‍टरों को फाड़ दिया गया है। वहीं, फोरम कैंपस में महिषासुर दिवस मनाने के लेकर तैयार बैठा है। और इसके लिए जोरों से तैयारी की जा रही है। संगठन ने महिषासुर को भारत के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का पूर्वज बताते हुए 29 अक्‍टूबर (शरद पूर्णिमा) को उनकी शहादत मनाने की घोषणा की है।

सामुदायिक संघर्ष के बाद हैदराबाद में निषेधाज्ञा लागू

http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-274775.html
एक युवक को छुरा भोंकने के बाद दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।  

बंटने को है मुस्लिम लड़कियों को अनुदान

http://www.jagran.com/news/national-grant-soon-divided-between-the-muslim-girls-mulayam-9781100.html
लखनऊ [जाब्यू]। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि मुस्लिम लड़कियों को अनुदान बांटे जाने की बस तारीख तय होनी है। सरकार ने कक्षा 10 पास मुस्लिम लड़कियों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने अथवा विवाह के लिए 30 हजार रुपये अनुदान देने निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि मुस्लिमों की हालत अनुसूचित जाति/जनजाति से भी बदतर है, ऐसे में उनकी बदहाली को देखते हुए सपा ने मुस्लिम छात्राओं के लिए विशेष अनुदान का प्रावधान किया है।

गिलानी जाकर देखें, नहीं बन रहा अमरनाथ यात्रा मार्ग: उमर

http://www.jagran.com/news/national-omer-obdulla-attacks-on-gilani-9775232.html
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी को सरकारी हेलीकॉप्टर की पेशकश करते हुए कहा कि वह खुद जाकर देखें कि कहीं भी पहलगाम-अमरनाथ गुफा मार्ग पर सड़क या अन्य कोई पक्का ढांचा नहीं बनाया जा रहा है। उमर ने कहा कि कुछ लोगों को कश्मीर में अमन और विकास रास नहीं आता। आम लोगों को गुमराह करना कश्मीर को तबाही की तरफ ले जाना ही इन लोगों का सियासी मिशन है।

जल्द से जल्द गिराई जाए अवैध मस्जिद: हाई कोर्ट

http://www.jagran.com/news/national-hc-rejects-police-plea-asks-it-to-help-razing-illegal-mosque-9772386.html
नई दिल्ली [जासं]। लाल किले के समीप स्थित सुभाष पार्क अवैध मस्जिद को दिल्ली हाई कोई ने तत्काल गिराने का आदेश दिया है। नगर निगम को अपने 30 जुलाई के आदेश का पालन करने का निर्देश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि अवैध ढांचा गिराया जाएगा, तभी पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग [एएसआइ] अपनी जांच कर सकेगा। दिल्ली पुलिस को इस कार्रवाई में सहयोग करने के लिए कहा गया है। अदालत ने पुलिस और विधायक शोएब इकबाल की ओर से दायर याचिकाओं को भी खारिज कर दिया।

सीसे से बनी देश की पहली मस्जिद मेघालय में तैयार

http://www.jagran.com/news/national-indias-first-glass-mosque-in-shillong-9760188.html
शिलांग। पूरी तरह सीसे से निर्मित देश की पहली मस्जिद मेघालय की राजधानी शिलांग में बनकर तैयार हो गई है। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद 18 अक्टूबर को इस मदीना मस्जिद के दरवाजे आम जनता के लिए खोलने की औपचारिकता पूरी करेंगे।