Monday, January 7, 2013

जल्द से जल्द गिराई जाए अवैध मस्जिद: हाई कोर्ट

http://www.jagran.com/news/national-hc-rejects-police-plea-asks-it-to-help-razing-illegal-mosque-9772386.html
नई दिल्ली [जासं]। लाल किले के समीप स्थित सुभाष पार्क अवैध मस्जिद को दिल्ली हाई कोई ने तत्काल गिराने का आदेश दिया है। नगर निगम को अपने 30 जुलाई के आदेश का पालन करने का निर्देश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि अवैध ढांचा गिराया जाएगा, तभी पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग [एएसआइ] अपनी जांच कर सकेगा। दिल्ली पुलिस को इस कार्रवाई में सहयोग करने के लिए कहा गया है। अदालत ने पुलिस और विधायक शोएब इकबाल की ओर से दायर याचिकाओं को भी खारिज कर दिया।

No comments:

Post a Comment