http://www.jagran.com/news/national-ram-temple-construction-date-announce-in-kumbh-9884870.html
अयोध्या, जागरण संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने अधिग्रहीत परिसर में राममंदिर के साथ मस्जिद बनाए जाने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया है। कारसेवकपुरम में हजारों संत व महंतों ने लंबे अरसे बाद रामलला को 'टाट के मंदिर' से आजाद कर उनकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में मस्जिद न बनने देने का संकल्प लिया।
अयोध्या, जागरण संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने अधिग्रहीत परिसर में राममंदिर के साथ मस्जिद बनाए जाने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया है। कारसेवकपुरम में हजारों संत व महंतों ने लंबे अरसे बाद रामलला को 'टाट के मंदिर' से आजाद कर उनकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में मस्जिद न बनने देने का संकल्प लिया।