Monday, January 7, 2013

कुंभ मेले में तय होगी मंदिर निर्माण की तिथि : सिंहल

http://www.jagran.com/news/national-ram-temple-construction-date-announce-in-kumbh-9884870.html
अयोध्या, जागरण संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने अधिग्रहीत परिसर में राममंदिर के साथ मस्जिद बनाए जाने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया है। कारसेवकपुरम में हजारों संत व महंतों ने लंबे अरसे बाद रामलला को 'टाट के मंदिर' से आजाद कर उनकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में मस्जिद न बनने देने का संकल्प लिया।

अमरनाथ गुफा के इर्द-गिर्द नहीं करने देंगे निर्माण: हुर्रियत

http://www.jagran.com/news/national-hurriyat-g-warns-jk-govt-over-amarnath-plans-9886584.html
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार को पवित्र गुफा के रास्ते पर टाइल बिछाने के ताजा आदेश का विरोध करने के लिए अलगाववादी सतर्क हो गए हैं। आदेश पर अपना विरोध जताते हुए अलगाववादी संगठन ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस कट्टरपंथी गुट ने कहा कि ऐसा करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। वह इस सिलसिले में छेड़े गए जन जागरूकता अभियान में और तेजी लाएंगे।

कोकराझार में ताजा हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121116_kokrajhar_violence_aa.shtml
असम के कोकराझार में अधिकारियों ने ताजा हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया है.

हैदराबाद: चारमीनार के पास भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पंडाल लगाने पर तनाव

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/17192115.cms
हैदराबाद।। ओल्ड सिटी में चारमीनार के पास भाग्यलक्ष्मी मंदिर को लेकर हैदराबाद में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। मंदिर की तरफ बढ़ रहे मजलिस-ए-मित्तेहदुल मुस्लिमीन (एमआईएम) विधायकों को अरेस्ट किए जाने पर ओल्ड सिटी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखने को मिलीं। कुछ जगहों पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए हल्के लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। भाग्यलक्ष्मी मंदिर मैनेजमेंट ने हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट ऐडमिनेस्ट्रेशन की मदद से मंदिर में पंडाल लगाने का काम शुरू किया था, जिसे रोकने के लिए एमआईएम के एमएलए मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे।

कोकराझाड़ में एक और हत्या, तनाव

http://www.jagran.com/news/national-one-shot-dead-in-kokrajhar-9844761.html
गुवाहाटी [जासं]। असम में कोकराझाड़ जिले के गोसाईगांव इलाके में सोमवार सुबह एक किसान की हत्या कर दी गई। इस तरह गत तीन दिनों में इस बोडो बहुल क्षेत्र में हिंसा की ताजा घटनाओं में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। जिले में एक बार फिर तनाव है।

सदियों पुराने मंदिर में उमड़ रही है पाक-हिंदुओं की भीड़

http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/article1-story-2-2-278459.html
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कात्सराज मंदिर में एक तालाब के जीर्णोद्वार के बाहर हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। समीप की एक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा भूजल के अधिक दोहन के कारण यह तालाब सूख गया था।

अब तारिक व खालिद से भी मुकदमें होंगे वापस!

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-9830317.html
वाराणसी : लखनऊ व फैजाबाद कचहरी में 23 नवंबर 2007 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दो आरोपियों पर से भी मुकदमें वापस लेने की तैयारी है। इनपर गोरखपुर में हुए ब्लास्ट का भी आरोप है। इन तीनों ब्लास्ट के दोनों आरोपी बाराबंकी से गिरफ्तार किए गए थे। प्रदेश के गृह विभाग की मानें तो आतंकवाद के नाम पर आरोपी बनाए गए तारिक कासमी व खालिद मुजाहिद निर्दोष हैं और अब उनपर दर्ज अभियोगों की वापसी होनी है। प्रदेश गृह विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद ने संबंधित जिलाधिकारियों से मुकदमों व आरोपियों के विवरण उपलब्ध कराने को पत्र लिखा है।

स्विट्जरलैंड में बनेगा वैष्णो देवी की तर्ज पर मंदिर

http://www.jagran.com/news/national-durga-temple-to-come-up-on-alps-mountain-range-9827570.html
नई दिल्ली। भारतीय मूल के एक ब्रिटिश उद्योगपति ने वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर स्विट्जरलैंड की आल्प्स पर्वत श्रृंखला पर मां दुर्गा के एक मंदिर के निर्माण की योजना बनाई है

स्कार्फ पहनने के फैसले पर महिला आयोग नाराज

http://www.jagran.com/news/national-ncw-fumes-at-kanpur-schools-diktat-on-veils-9824027.html
कानपुर। उत्तार प्रदेश के कानपुर शहर में छात्राओं को स्कूल में नकाब पहनने के साथ स्कार्फ बांधकर आने और मोबाइल के इस्तेमाल नहीं करने के फरमान पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने नाराजगी जाहिर की है।

बनारस धमाका: वलीउल्लाह, शमीम से वापस होंगे मुकदमे!

http://www.jagran.com/news/national-varanasi-blast-9827588.html
संकटमोचन व कैंट स्टेशन पर 7 मार्च 2006 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह व शमीम पर से प्रदेश सरकार ने गुपचुप मुकदमा वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार के विशेष सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से इस बाबत पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है।