Monday, January 7, 2013

अमरनाथ गुफा के इर्द-गिर्द नहीं करने देंगे निर्माण: हुर्रियत

http://www.jagran.com/news/national-hurriyat-g-warns-jk-govt-over-amarnath-plans-9886584.html
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार को पवित्र गुफा के रास्ते पर टाइल बिछाने के ताजा आदेश का विरोध करने के लिए अलगाववादी सतर्क हो गए हैं। आदेश पर अपना विरोध जताते हुए अलगाववादी संगठन ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस कट्टरपंथी गुट ने कहा कि ऐसा करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। वह इस सिलसिले में छेड़े गए जन जागरूकता अभियान में और तेजी लाएंगे।

No comments:

Post a Comment