Saturday, September 21, 2013

दो समुदायों में मारपीट से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10730452.html

मदाफरपुर निवासी दिनेश टेंपो लेकर कोहड़ौर रोड पर जा रहा था। तभी पहुंचे अताउल्ला निवासी खजुरी सुल्तानपुर से पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदायों का होने के कारण लोग तूल देने लगा। इससे तनाव दिखने लगा। सूचना पर पहुंचे कोहड़ौर एसओ मनोज कौशिक ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

मंदिर में बनी यज्ञशाला तोड़े जाने से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-10734299.html

मां काली की सिद्धपीठ मंदिर में बनी यज्ञशाला को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला। सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई सैकड़ों की भीड़ मौके में पहुंची। भीड़ थाने भी गई जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई।

धर्मस्थल पर अवैध निर्माण से तनाव, दौड़ी पुलिस

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10735433.html

बल्केश्वर में बुधवार को एक धर्मस्थल की जमीन पर अवैध निर्माण से तनाव फैल गया। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने काम रुकवाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ही विवाद शांत हुआ।

भूनीगांव में समाधिस्थल खंडित, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-10736395.html

भूनी गांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठे के निकट समाधिस्थल और हवन कुंड खंडित कर दिया गया। इस घटना की सूचना धार्मिक स्थल से प्रचारित करने से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के न पहुंचने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बाद में गांव प्रधान व गणमान्य लोगों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

गोचर जमीन पर दावा को लेकर तनाव

http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10736170.html

बिसरा के रताखंडी गांव में पेट्रोल पंप के पास गोचर जमीन पर बुधवार को करमा पूजा व उत्सव के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर अपना दावा करने पर सरना धर्मावलंबी उत्तेजित हो गये। डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच करमा पूजा व नाच गान संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए अदालत में जाने की बात कही है।

प्रशासन की सूझ..बूझ से टला साम्प्रदायिक तनाव

http://www.prabhatkhabar.com/news/46310-Uttar-Pradesh-Frukabad-tampering-and-incidents-of-firing-communal-tension.html

उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद में छेड़छाड़ और गोलीचलने की वारदात को लेकर दो समुदायों के बीच उपजा साम्प्रदायिक तनाव जिला प्रशासन की सूझ-बूझ के कारणटल गयापुलिस सूत्रों के मुताबिक कमालगंज की निवासी शिक्षिका शिवानी ने नगला दाउद गांव के प्रधान अन्ना उर्फफिरोज के भाई कुख्यात अपराधी इजराइल तथा उसके साथियों पर उससे अभद्र व्यवहार करने तथा कमालगंज केथानाध्यक्ष द्वारा उन्हें संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया था. 

पशु काटे जाने से तनाव, एक गिरफ्तार

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/farrukhabad-10737844.html

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी नगला निवासी रामनाथ यादव का पशु बुधवार को गायब हो गया। गांव वालों ने सीमांत जनपद फर्रूखाबाद के जटा और बौरा गांव में खोजबीन की। रात में बौरा के जंगल से पशुओं की दर्दनाक आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां कटा हुआ पशु मिला।

एमपी के हरदा में कर्फ्यू जारी, 30 हिरासत में

http://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/other-cities/mp-curfew-imposed-in-harda-after-violence/articleshow/22799407.cms
छीपाबड़ थाना इलाके में 2 समुदायों में गुरुवार की दोपहर को विवाद हो गया और इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इलाके में पथराव हुआ, और आगजनी के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ गया। खिरकिया क्षेत्र में कर्फ्यू शुक्रवार को भी जारी है। वहीं आसपास के जिलों खंडवा, होशंगाबाद व बैतूल से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। 

प्रेमी युगल रफूचक्कर, गांव में तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jyotiba-phule-nagar-10737639.html

प्रेमी युगल पर बंदिशें लगी तो उन्होंने घर की दहलीज लांघ दी। अलग-अलग समुदाय का होने के कारण दोनों के गांव में तनाव बना हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है तथा वह दोनों को तलाश कर रहे हैं।

भड़काऊ भाषण देने से पंट्टी इलाके में तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10735139.html

पंट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेड़ीगारापुर में मंगलवार को आयोजित समारोह में हिंदू देवी देवताओं व सवर्णो पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से इलाके में तनाव है। इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर समेत 34 लोगों पर भड़काऊ भाषण देकर जातीय उन्माद फैलाने के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।