Saturday, September 21, 2013

दो समुदायों में मारपीट से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10730452.html

मदाफरपुर निवासी दिनेश टेंपो लेकर कोहड़ौर रोड पर जा रहा था। तभी पहुंचे अताउल्ला निवासी खजुरी सुल्तानपुर से पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदायों का होने के कारण लोग तूल देने लगा। इससे तनाव दिखने लगा। सूचना पर पहुंचे कोहड़ौर एसओ मनोज कौशिक ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment