http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-10733186.html
कस्बे के मोहल्ला अजीजाबाद में मंगलवार को कुछ सिरफिरों की हरकत से माहौल गरमा गया। सिरफिरों ने मोहल्ले के एक युवक द्वारा विवेकानंद की तस्वीर छपी टीशर्ट पहनने पर आपत्ति जाहिर की थी, जिसके विरोध में एक समुदाय के लोगों ने थाना घेर लिया। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामे पर काबू किया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फिलहाल क्षेत्र में शांति है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10730452.html
मदाफरपुर निवासी दिनेश टेंपो लेकर कोहड़ौर रोड पर जा रहा था। तभी पहुंचे अताउल्ला निवासी खजुरी सुल्तानपुर से पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदायों का होने के कारण लोग तूल देने लगा। इससे तनाव दिखने लगा। सूचना पर पहुंचे कोहड़ौर एसओ मनोज कौशिक ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-10736395.html
भूनी गांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठे के निकट समाधिस्थल और हवन कुंड खंडित कर दिया गया। इस घटना की सूचना धार्मिक स्थल से प्रचारित करने से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के न पहुंचने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बाद में गांव प्रधान व गणमान्य लोगों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।
http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10736170.html
बिसरा के रताखंडी गांव में पेट्रोल पंप के पास गोचर जमीन पर बुधवार को करमा पूजा व उत्सव के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर अपना दावा करने पर सरना धर्मावलंबी उत्तेजित हो गये। डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच करमा पूजा व नाच गान संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए अदालत में जाने की बात कही है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/farrukhabad-10737844.html
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी नगला निवासी रामनाथ यादव का पशु बुधवार को गायब हो गया। गांव वालों ने सीमांत जनपद फर्रूखाबाद के जटा और बौरा गांव में खोजबीन की। रात में बौरा के जंगल से पशुओं की दर्दनाक आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां कटा हुआ पशु मिला।