Saturday, March 8, 2014

होलिका दहन देखने से दूर होते कष्ट

http://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-11145267.html
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मान्यता है कि होलिका दहन देखने और जलती हुई होलिका की परिक्रमा करने से साल भर के मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय और नास्तिकता को नाश कर आस्तिकता पैदा करने का प्रतीक है।

Friday, March 7, 2014

दुर्ग में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने बिगाड़े हालात

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।

पाकिस्तान से आई ट्रेन से 11 पिस्तौल व 22 कारतूस बरामद, आरोपी मुजफ्फरनगर के

http://www.bhaskar.com/article/PUN-AMR-11-pistols-22-magazines-recovered-by-samjhota-xpress-4542377-NOR.html
अटारी/अमृतसर. हथियार, जाली करंसी और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी स्मगलर समझौता एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे छह यात्रियों से 11 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद की गईं हैं। इन्हें मीट मिक्सिंग मशीन के बीच छिपाकर रखा गया था। 

Thursday, March 6, 2014

हिंदू भगवान के लिए करते "नमो" का प्रयोग : पर्रिकर

http://www.patrika.com/news/namo-is-used-for-hindu-gods-parrikar/992574
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधायकों में "नमो" के जाप पर बहस छिड़ने के बाद बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि हिंदू समुदाय नमो शब्द का प्रयोग ईश्वर के लिए करता है।

Wednesday, March 5, 2014

कश्मीरी हिंदू श्राइन बिल फिर ठंडे बस्ते में

http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-11138211.html
कश्मीरी हिंदुओं के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के बेहतर प्रबंधन, संरक्षण, प्रशासन व शासन का बिल फिर ठंडे बस्ते में चला गया। राज्य विधानसभा में बिल के स्वरूप पर भाजपा, नेशनल पैंथर्स पार्टी, जम्मू स्टेट मोर्चा के अलावा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया, जबकि पीडीपी बिल के समर्थन में थी। बिल को लेकर हाउस विभाजित दिखाई दिया और मतभेद उभरकर सामने आ गए। शोर-शराबा हुआ। आरोप-प्रत्यारोप लगे। इसे देखते हुए स्पीकर ने बिल को ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी को भेज मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।

Tuesday, March 4, 2014

मैच के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ने निकाला

http://aajtak.intoday.in/story/pak-victory-over-india-in-asia-cup-kashmiri-students-thrashed-in-meerut-1-756585.html
रविवार को हुआ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में तनाव की वजह बन गया. बताया जाता है कि मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए.


 

Monday, March 3, 2014

पाकिस्तान के मैच जीतने पर दो समुदायों में मारपीट, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-11132960.html
मेरठ : भारत-पाकिस्तान मैच में देर रात पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर हंडिया मोहल्ले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। देर रात तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। तनाव के मद्देनजर पुलिस लगा दी गई है।

गायों की मौत से भड़के हिंदू संगठन

http://www.jagran.com/punjab/ludhiana-11131920.html
जागरण संवाददाता, लुधियाना : हैबोवाल के डेयरी कांपलेक्स में बिजली कर्मियों की लापरवाही के कारण शनिवार देर रात करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही हिंदू संगठन भड़क उठे। रविवार को पावरकॉम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों ने बिजली कर्मियों पर पर्चा दर्ज न होने पर संघर्ष का एलान किया।

Saturday, March 1, 2014

गो-तस्करों ने शिवसैनिक को मारी गोली, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-11127208.html
सरसावा (सहारनपुर) : हरियाणा से तस्करी कर लाए जा रहे गोवंश को छुड़ाने के विरोध पर तस्करों ने गोलियां चला दीं। तस्करों की गोली से एक युवक घायल हो गया। युवक शिवसेना से जुड़ा है। वारदात को लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया है।

Friday, February 28, 2014

गोकशी को लेकर सूजड़ू में पथराव, सात घायल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-11125181.html
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सूजडू गांव में गोकशी को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को भिड़ंत हो गई। इस दौरान हुए पथराव में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो गाय और कुछ कटे हुए अवशेष बरामद किए।