http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-11147923.html
कानपुर, जागरण संवाददाता: यूक्रेन के शिवास्तुगुल शहर में रहने वाली दो युवतियों व उनके एक मित्र ने विधिवत हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने बीते वर्ष इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ में ही वैदिक मंत्र पढ़ना और उच्चारण करना शुरू कर दिया था पर शनिवार को उन्होंने उन्नाव स्थित एक विद्यालय में हिंदू धर्म की दीक्षा ली। दोपहर में उन्होंने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भगवान शिव और गंगा मैया का अभिषेक भी किया।
http://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-11145267.html
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मान्यता है कि होलिका दहन देखने और जलती हुई होलिका की परिक्रमा करने से साल भर के मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय और नास्तिकता को नाश कर आस्तिकता पैदा करने का प्रतीक है।
http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।
http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-11138211.html
कश्मीरी हिंदुओं के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के बेहतर प्रबंधन, संरक्षण, प्रशासन व शासन का बिल फिर ठंडे बस्ते में चला गया। राज्य विधानसभा में बिल के स्वरूप पर भाजपा, नेशनल पैंथर्स पार्टी, जम्मू स्टेट मोर्चा के अलावा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया, जबकि पीडीपी बिल के समर्थन में थी। बिल को लेकर हाउस विभाजित दिखाई दिया और मतभेद उभरकर सामने आ गए। शोर-शराबा हुआ। आरोप-प्रत्यारोप लगे। इसे देखते हुए स्पीकर ने बिल को ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी को भेज मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-11132960.html
मेरठ : भारत-पाकिस्तान मैच में देर रात पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर हंडिया मोहल्ले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। देर रात तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। तनाव के मद्देनजर पुलिस लगा दी गई है।
http://www.jagran.com/punjab/ludhiana-11131920.html
जागरण संवाददाता, लुधियाना : हैबोवाल के डेयरी कांपलेक्स में बिजली कर्मियों की लापरवाही के कारण शनिवार देर रात करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही हिंदू संगठन भड़क उठे। रविवार को पावरकॉम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों ने बिजली कर्मियों पर पर्चा दर्ज न होने पर संघर्ष का एलान किया।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-11127208.html
सरसावा (सहारनपुर) : हरियाणा से तस्करी कर लाए जा रहे गोवंश को छुड़ाने के विरोध पर तस्करों ने गोलियां चला दीं। तस्करों की गोली से एक युवक घायल हो गया। युवक शिवसेना से जुड़ा है। वारदात को लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया है।