Wednesday, March 19, 2014

कट्टरपंथियों ने सिंध में हिंदू मंदिर पर हमला किया, धर्मशाला जलाई

http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/-----/articleshow/32128340.cms
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुस्साए बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला करके धर्मशाला को आग के हवाले कर दिया है। घटना लरकाना इलाके की है, जहां पर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक हिंदू लड़के पर पवित्र कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप लगा। जैसे ही यह खबर इलाके मे फैली, कई कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने उस लड़के के घर को घेर लिया। कुछ लोगों ने पास के ही एक मंदिर पर हमला किया और धर्मशाला में आग लगा दी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है, मगर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Saturday, March 15, 2014

भागवत ने कहा, भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हिंदू समाज

http://www.prabhatkhabar.com/news/98408-story.html
रांची: भारत व भारतीयता तभी तक सुरक्षित है, जब तक हिंदू समाज व संस्कृति सुरक्षित है. इसी सुरक्षित व शुद्ध स्वरूप में वनों में रहने वाले 30 करोड़ वनवासियों को हमें जगाना है. हमें सबको जोड़ना है, हम सबको जोड़ेंगे. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एकल संगम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ये बातें कहीं.

Friday, March 14, 2014

पुलिस ने धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराया

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11158094.html
अमरोहा। नौगावां सादात धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के बाद गांव में तनाव बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया है। आरोपी घर से भाग गया है। दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Thursday, March 13, 2014

छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों में बवाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11153524.html
अमरोहा। धार्मिक स्थल की तरफ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों के लोगों में मारपीट व पथराव की घटना में छह लोग घायल हो गए। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर एएसपी ने सीओ व थाना पुलिस के साथ गांव में डेरा डाल दिया। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। शाम तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Wednesday, March 12, 2014

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर तनाव

बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कठगोला पुल के पास बजरंग बली की प्रतिमा को क्षति पहुंचा कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई। इससे एक समुदाय में आक्रोश फैल गया। प्रशासन व दोनों पक्षों की सूझबूझ से सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बंध पत्र भी भरवाया।

Sunday, March 9, 2014

आए थे घूमने, रास आया हिंदू धर्म

 http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-11147923.html
कानपुर, जागरण संवाददाता: यूक्रेन के शिवास्तुगुल शहर में रहने वाली दो युवतियों व उनके एक मित्र ने विधिवत हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने बीते वर्ष इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ में ही वैदिक मंत्र पढ़ना और उच्चारण करना शुरू कर दिया था पर शनिवार को उन्होंने उन्नाव स्थित एक विद्यालय में हिंदू धर्म की दीक्षा ली। दोपहर में उन्होंने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भगवान शिव और गंगा मैया का अभिषेक भी किया।

Saturday, March 8, 2014

होलिका दहन देखने से दूर होते कष्ट

http://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-11145267.html
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मान्यता है कि होलिका दहन देखने और जलती हुई होलिका की परिक्रमा करने से साल भर के मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय और नास्तिकता को नाश कर आस्तिकता पैदा करने का प्रतीक है।

Friday, March 7, 2014

दुर्ग में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने बिगाड़े हालात

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-rampage-on-the-name-of-god-4542651-NOR.html
दुर्ग. फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद सांप्रदायिक रूप लेते-लेते बच गया। ये विवाद बड़ा हो सकता था, अगर मुुस्लिमों समेत कुछ अन्य समुदाय के लोग सड़क पर आकर समझदारी न दिखाते। सांप्रदायिक सौहाद्र्र बरतने की अपील न करते। हालात बेहद तनाव भरे थे। दुर्ग बंद किया गया था। तोडफ़ोड़ की जा रही थी। कई जगह पत्थर फेंके जा रहे थे। नारेबाजी चल रही थी, लेकिन एक तबका शांति कायम करने में जुटा हुआ था।

पाकिस्तान से आई ट्रेन से 11 पिस्तौल व 22 कारतूस बरामद, आरोपी मुजफ्फरनगर के

http://www.bhaskar.com/article/PUN-AMR-11-pistols-22-magazines-recovered-by-samjhota-xpress-4542377-NOR.html
अटारी/अमृतसर. हथियार, जाली करंसी और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी स्मगलर समझौता एक्सप्रेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे छह यात्रियों से 11 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद की गईं हैं। इन्हें मीट मिक्सिंग मशीन के बीच छिपाकर रखा गया था। 

Thursday, March 6, 2014

हिंदू भगवान के लिए करते "नमो" का प्रयोग : पर्रिकर

http://www.patrika.com/news/namo-is-used-for-hindu-gods-parrikar/992574
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधायकों में "नमो" के जाप पर बहस छिड़ने के बाद बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि हिंदू समुदाय नमो शब्द का प्रयोग ईश्वर के लिए करता है।