Wednesday, March 26, 2014

रंग की जंग में बहा खून

http://www.bhaskar.com/article-hf/RAJ-BHIL-communal-riots-in-bhilwara-rajasthan-4560003-PHO.html
भीलवाड़ा.  शहर में एक युवक की समुदाय विशेष के युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद सोमवार दोपहर को तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की। एक एंबुलेंस में आग लगा दी। कई वाहनों के शीशे फोड़ दिए। उपद्रवियों ने छह स्थानों पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में बताई गई है। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tuesday, March 25, 2014

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता

http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/1809/6/0
12 जुलाई 2011 को मुंबई के झवेरी बाजार बम विस्फोट समेत कई आतंकी गतिविधियों में वांछित आतंकवादी वकास की गिरफ्तारी देश की पुलिस व खुफिया जांच एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जाएगी। आईबी की सूचना पर दिल्ली एटीएस और जयपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पाकिस्तानी नागरिक आतंकी वकास समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस सफलता से दो बातें स्पष्ट हुई हैं कि हमारा खुफिया तंत्र, जिसे किसी भी आतंकी या नक्सली वारदात होने पर आड़े हाथों लिया जाता है कि वह ठीक से अपना काम नहींकर रहा, सतर्कता के साथ अपना दायित्व निर्वाह कर रहा है। दूसरा अगर विभिन्न राज्यों के पुलिस बल आपसी सहयोग से किसी मिशन पर लग जाएं तो फिर उसमें सफलता मिलने में देर नहींलगती।

Monday, March 24, 2014

कटान के लिए जा रहे दो गोवंश पकड़े

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-11180074.html
खुर्जा ,बुलंदशहर : गांव झमका के निकट हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक भार वाहन से कटान के लिए जा रहे दो गोवंशों को बरामद कर लिया। गोवंश को ले जा रहे किशोरों के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

Sunday, March 23, 2014

हिंदू धर्म में कट्टरता बनाम उदारवाद

http://www.prabhatkhabar.com/news/100374-story.html
भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई, हिंदू धर्म में उदारवाद और कट्टरता की लड़ाई पिछले पांच हजार सालों से भी अधिक समय से चल रही है और उसका अंत अभी भी दिखायी नहीं पड़ता. ऐसा क्यों नहीं हो सका, इसका पता लगाने की कोशिश करने के पहले, जो बुनियादी दृष्टिभेद हमेशा रहा है, उस पर नजर डालनी जरूरी है. चार बड़े और ठोस सवालों, वर्ण, स्त्री, संपत्ति और सहनशीलता के बारे में हिंदू धर्म बराबर उदारवाद और कट्टरता का रुख बारी-बारी से लेता रहा है.
 

Saturday, March 22, 2014

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने दो मंदिर जलाए

http://www.jagran.com/news/world-two-hindu-temples-set-ablaze-in-bangladesh-11175202.html
ढाका। बांग्लादेश में उपद्रवियों ने दो हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इनमें एक मंदिर सौ साल पुराना है। आग लगाने वालों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बागरहाट जिले में उपद्रवियों ने प्राचीन मंदिर में आगजनी से पहले वहां रखी मूर्तियां भी तोड़ दीं। पुजारी प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे उन्होंने मंदिर से धुआं निकलते देखा और मदद के लिए गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक समेत कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। बागरहाट के एसपी मुहम्मद निजामुल हक मुल्ला के अनुसार हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Wednesday, March 19, 2014

कट्टरपंथियों ने सिंध में हिंदू मंदिर पर हमला किया, धर्मशाला जलाई

http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/-----/articleshow/32128340.cms
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुस्साए बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला करके धर्मशाला को आग के हवाले कर दिया है। घटना लरकाना इलाके की है, जहां पर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक हिंदू लड़के पर पवित्र कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप लगा। जैसे ही यह खबर इलाके मे फैली, कई कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने उस लड़के के घर को घेर लिया। कुछ लोगों ने पास के ही एक मंदिर पर हमला किया और धर्मशाला में आग लगा दी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है, मगर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Saturday, March 15, 2014

भागवत ने कहा, भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हिंदू समाज

http://www.prabhatkhabar.com/news/98408-story.html
रांची: भारत व भारतीयता तभी तक सुरक्षित है, जब तक हिंदू समाज व संस्कृति सुरक्षित है. इसी सुरक्षित व शुद्ध स्वरूप में वनों में रहने वाले 30 करोड़ वनवासियों को हमें जगाना है. हमें सबको जोड़ना है, हम सबको जोड़ेंगे. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एकल संगम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ये बातें कहीं.

Friday, March 14, 2014

पुलिस ने धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराया

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11158094.html
अमरोहा। नौगावां सादात धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के बाद गांव में तनाव बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया है। आरोपी घर से भाग गया है। दूसरे संप्रदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Thursday, March 13, 2014

छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों में बवाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/amroha-city-11153524.html
अमरोहा। धार्मिक स्थल की तरफ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद दो संप्रदायों के लोगों में मारपीट व पथराव की घटना में छह लोग घायल हो गए। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर एएसपी ने सीओ व थाना पुलिस के साथ गांव में डेरा डाल दिया। घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया। शाम तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Wednesday, March 12, 2014

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर तनाव

बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कठगोला पुल के पास बजरंग बली की प्रतिमा को क्षति पहुंचा कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई। इससे एक समुदाय में आक्रोश फैल गया। प्रशासन व दोनों पक्षों की सूझबूझ से सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बंध पत्र भी भरवाया।