Tuesday, March 25, 2014

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता

http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/1809/6/0
12 जुलाई 2011 को मुंबई के झवेरी बाजार बम विस्फोट समेत कई आतंकी गतिविधियों में वांछित आतंकवादी वकास की गिरफ्तारी देश की पुलिस व खुफिया जांच एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जाएगी। आईबी की सूचना पर दिल्ली एटीएस और जयपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पाकिस्तानी नागरिक आतंकी वकास समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस सफलता से दो बातें स्पष्ट हुई हैं कि हमारा खुफिया तंत्र, जिसे किसी भी आतंकी या नक्सली वारदात होने पर आड़े हाथों लिया जाता है कि वह ठीक से अपना काम नहींकर रहा, सतर्कता के साथ अपना दायित्व निर्वाह कर रहा है। दूसरा अगर विभिन्न राज्यों के पुलिस बल आपसी सहयोग से किसी मिशन पर लग जाएं तो फिर उसमें सफलता मिलने में देर नहींलगती।

No comments:

Post a Comment