श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबिहाड़ा में शनिवार को अमरनाथ यात्रियों के वाहन में हुए जोरदार धमाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई और चालक समेत छह अन्य घायल हो गए। सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। पुलिस ने पहले दावा किया कि यह आतंकी हमला है, लेकिन बाद में कहा कि विस्फोट वाहन के अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है।
http://www.jagran.com/news/national-two-killed-in-srinagar-terrorist-attack-9514640.html
http://www.jagran.com/news/national-two-killed-in-srinagar-terrorist-attack-9514640.html