Wednesday, March 21, 2012

गीता के अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध नहीं


दैनिक जागरण 
मास्को। रूस की एक अदालत ने भगवद गीता के अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया। इससे दुनिया भर में गीता के अनुयायी बेहद खुश हैं। फैसले के तुरंत बाद मास्को इस्कॉन के संधु प्रिय दास ने कहा कि साइबेरियाई शहर तोमस्क की अदालत ने याचिका खारिज कर दी है। उन्होंने इस फैसले पर अपनी प्रशंसा जाहिर की है। तोमस्क के सरकारी अभियोजकों ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी।
सभी 19 स्रोत देखें »


No comments:

Post a Comment