Tuesday, April 24, 2012

नहीं होगा रुश्दी के उपन्यास पर शोध

मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में सलमान रुश्दी, विक्रम सेठ और अमिताव घोष पर होने वाला शोध अब नहीं होगा।
विवाद के बाद अंग्रेजी विभाग ने शोधार्थी को दी गई सुविधाएं वापस ले ली हैं। इस बारे में कुलपति व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग [यूजीसी] को अवगत करा दिया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि शोधार्थी के लगातार अनुपस्थित रहने और कुछ तकनीकी कारणों से सुविधाएं वापस ली गई हैं। यह भी साफ किया है कि शोध रुश्दी समेत कई अंग्रेजी लेखकों के उपन्यासों के तुलनात्मक अध्ययन के बारे में था न कि सटैनिक वर्सेज के बारे में।

No comments:

Post a Comment