Sunday, February 24, 2013

गोकशी रोकने गए दो दरोगाओं को दबंगों ने रौंदा, 25 मीटर तक घसीटा

http://www.bhaskar.com/article/UP-bold-criminals-tried-to-kill-two-police-inspectors-in-uttar-pradesh-4184744-PHO.html?HT1=
हाथरस. शहर में एक ही रात में एक मेटाडोर ने दो दरोगाओं को जान से मारने की कोशि‍श की। दोनों घटनाएं अलग अलग जगहों पर हुईं। दोनों ही दरोगाओं ने चेकिंग के लि‍ए अज्ञात मेटाडोर को रुकने का इशारा कि‍या, जि‍स पर मेटाडोर में बैठे लोगों ने उन्‍हें जान से मारने की कोशि‍श की।

No comments:

Post a Comment