Sunday, March 17, 2013

अफजल की फांसी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ा

http://navbharattimes.indiatimes.com/india/north/-rashid-demands-plebiscite-in-jk/articleshow/18742736.cms
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। अफजल गुरु की फांसी पर गुरुवार को विधानसभा के भीतर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने विधानसभा में ही बीजेपी विधायक चौधरी सुखनंदन को थप्पड़ जड़ दिया। रशीद अफजल को फांसी पर लटकाने से खासे नाराज थे। रशीद का कहाना था कांग्रेस ने साजिश के तहत अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया है।

No comments:

Post a Comment