Saturday, April 27, 2013

यूपी सरकार ने आतंकी से वापस लिए सभी मुकदमे

http://www.jagran.com/news/national-at-last-case-against-gorakhpu-blast-accused-tariq-qasmi-withdrawn-10333330.html
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में 22 मई, 2007 को हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी तारिक कासमी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लिया है। सरकार की उच्चाधिकार समिति ने यह फैसला न्याय विभाग के परामर्श के आधार पर किया है। आजमगढ़ जिले के सरायमीर कस्बे का मूल निवासी तारिक कासमी इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है।

No comments:

Post a Comment