Saturday, April 27, 2013

'हिंदू मतलब चोर' पर फंसेंगे या बचेंगे करुणानिधि?

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19690552.cms
गौरतलब है कि करुणानिधि ने 24 अक्टूबर 2002 को विवादित बयान देते हुए 'हिंदू' का मतलब 'चोर' बताया था। बवाल बढ़ने पर करुणानिधि ने 'हिंदी विश्व कोष' का हवाला देते हुए अपने बयान को सही कहा था। करुणानिधि के इस बयान पर तब हिंदू संगठनों ने जमकर वबाल किया था। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक शख्स बीआर गौतमन की शिकायत पर सिटी पुलिस ने क्रिमिनल केस दर्ज किया था। करुणानिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने पर गौतमन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।

No comments:

Post a Comment