http://www.jagran.com/news/national-meerut-is-a-big-hub-of-beef-export-to-all-uae-and-gulf-10477393.html
खाड़ी देशों में बड़े पैमाने पर गोमांस निर्यात हो रहा था। डीएम के नेतृत्व में गढ़ रोड स्थित मुद्रा कोल्ड स्टोरेज [पैकेजिंग मीट प्लांट] में मारे गए छापे से यह पता चला है। मीट के आठ नमूनों की जांच कर मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब ने गोमांस होने की पुष्टि कर दी है। प्लांट संचालकों के विरुद्ध मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब इकाई को सील करने की तैयारी है। इस मामले में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने भी रिपोर्ट तलब की है।
खाड़ी देशों में बड़े पैमाने पर गोमांस निर्यात हो रहा था। डीएम के नेतृत्व में गढ़ रोड स्थित मुद्रा कोल्ड स्टोरेज [पैकेजिंग मीट प्लांट] में मारे गए छापे से यह पता चला है। मीट के आठ नमूनों की जांच कर मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब ने गोमांस होने की पुष्टि कर दी है। प्लांट संचालकों के विरुद्ध मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब इकाई को सील करने की तैयारी है। इस मामले में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने भी रिपोर्ट तलब की है।
No comments:
Post a Comment