श्रीनगर। उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कश्मीर में इजरायली पर्यटकों की आमद पर रोक लगाने की मांग की है। पूरी दुनिया में यहूदियों को मुस्लिम शत्रु मानते हैं। ऐसे में नई दिल्ली व राज्य सरकार यहूदियों को कश्मीर आने के लिए प्रोत्साहित कर पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। मीरवाइज को इस पर एतराज है। श्रीनगर में इजरायली पर्यटकों के ड्रेस कोड पर उठे सवालों के कई दिनों बाद यह मामला सामने आया है।
http://www.jagran.com/news/national-jammu-kashmir-israel-tourists-should-ban-in-j-k-mirwaiz-umar-farooq-9444299.html
http://www.jagran.com/news/national-jammu-kashmir-israel-tourists-should-ban-in-j-k-mirwaiz-umar-farooq-9444299.html