जानसठ (मुजफ्फरनगर)।
गत मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के खलवाड़ा गांव में हुए बवाल में बुधवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। हालांकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन फिर भी गांव की गलियां सूनी पड़ी रही। प्रशासन ने माना कि बाहरी तत्वों ने झूठी अफवाह फैलाकर बवाल करा दिया था।
गौरतलब है कि खलवाड़ा गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर पहुंची और मांस के टुकड़ों को वहां से हटा दिया, लेकिन कुछ देर बाद किसी अज्ञात ने जानसठ स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति विशेष को फोन कर सूचना दी कि खलवाड़ा गांव स्थित मस्जिद में कुछ लोगों ने आग लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी है।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-9436639.html
No comments:
Post a Comment