Monday, September 22, 2014

महाराष्ट्र में पैठ बढ़ा रहा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

http://www.jagran.com/news/national-muslim-rastriya-manch-popular-in-maharastra-11647580.html
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाराष्ट्र के मुस्लिमों के बीच अपनी पैठ बढ़ानी शुरू कर दी है। इस काम में लगे संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने शनिवार को संघ के मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की एक सभा को संबोधित किया और राज्य के कई जिला संयोजकों के मनोनयन की घोषणा की।

Sunday, September 21, 2014

गौ हत्या के विरूद्ध हिंदू संगठनों का, 24 सितम्बर को रेल रोको आन्दोलन

http://www.punjabkesari.in/news/article-286882
जालंधर: पंजाब के मलेरकोटला में गौ हत्या की वारदातों के विरोध में राज्य के सभी 14 हिंदू संगठनों ने 24 सितम्बर को समूचे पंजाब में दो घंटे तक रेलों का आवागमन रोकने का ऐलान किया है। पंजाब गोसेवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कीमती भगत ने राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मलेरकोटला में गौ हत्या के दोषियों के विरूद्ध एक समुदाय विशेष के दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है।

Saturday, September 20, 2014

लव जिहाद: निकाह के लिए दी यातनाएं, दिया मस्जिद की छत से धक्का!

http://www.jagran.com/news/national-victim-of-love-jihad-in-delhi-11641143.html
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उस्मानपुर थाना क्षेत्र में हिंदू लड़की के दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। लड़की ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि लड़के ने पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर खुद को हिंदू बताकर शादी कर ली। लड़की मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है और लंबे समय से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रह रही है।

Friday, September 19, 2014

धर्मपरिवर्तन करने के बाद महिला का शुद्धिकरण

http://hindi.pardaphash.com/news/--766870/766870.html
देहरादून। उत्तराखंड में एक महिला का अपहरण करने के बाद उसका धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है, महिला के पुर्नधर्मांतरण में अपहरणकर्ताओं के साथ तीन पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। अपहरण के बाद महिला का धर्मपरिवर्तन भी कराया गया था। इस मामले की खबर फ़ैलने के बाद बुधवार को तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

Thursday, September 18, 2014

मिथक=मिथ्या: हिंदू मिथकों को समझने की एक कोशिश

http://aajtak.intoday.in/story/excerpts-from-mithak-mithya-by-devdutt-patnaik-penguin-publication-1-780473.html
नई ज़मीन तलाशती, भारत के सबसे लोकप्रिय मिथकों के जानकार डॉ. देवदत्त पटनायक की किताब 'मिथक=मिथ्या' जीवन और मृत्यु, प्रकृति और संस्कृति, उत्कृष्टता और संभावना के बीच विरोधाभासों के जवाब खोजती है. वे अपनी अनोखी लेखन शैली, दृष्टांतों और चित्रों के जरिए हिंदू कहानियों को प्रस्तुत करते हैं और हिंदू प्रतीकों और रीति-रिवाजों की गुत्थियां सुलझाते हैं. इसके जरिए हम जान सकते हैं कि क्यों कौरव स्वर्ग में पहुंचे और (युधिष्ठिर को छोड़ कर) सभी पांडव नर्क में; सीता का त्याग करने वाले राम क्यों आदर्श राजा समझे गए; रक्त पीने वाली काली दूध देने वाली गौरी का दूसरा रूप कैसे बनीं; और शिव ने ब्रह्म का पांचवां सिर क्यों धड़ से अलग किया.

युवती का करवाया जबरन धर्म परिवर्तन फिर रचाई शादी

http://www.punjabkesari.in/news/article-285721
मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक हिन्दू युवती का अपहरण कर उसका कथित रूप से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों इस्माइल खां नामक युवक अपने साथी सोमवीर जाटव की मदद से जौरा कस्बे से कथित रूप से एक हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर ले गया था और दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन कराया एवं उसके साथ निकाह कर लिया।

Wednesday, September 17, 2014

धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू युवा वाहिनी में उबाल

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mahoba-11633715.html
महोबा, जागरण संवाददाता : थाना कबरई क्षेत्र के सुरहा गांव में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह करने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में खासा उबाल है। साथ ही संगठन ने एलान किया है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन किया जाएगा।

Monday, September 15, 2014

आतंक के काम में लग रहा गाय मांस रैकेट का पैसा: मेनका

http://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/funds-from-cow-slaughter-racket-being-pumped-into-terror-maneka-gandhi/articleshow/42487987.cms
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि देश में दुधारु पशुओं के मांस के अवैध कारोबार से आया पैसा आतंकवाद के काम में लग रहा है। साथ ही यह किसी धर्म विशेष से जुड़ा नहीं है, बल्कि भारत में अब यह व्यापार बन गया है। उन्होंने कहा कि दुधारु पशुओं के मांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।

मंदिर में लगी मूर्ति खंडित होने से फैला तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bijnor-11630845.html
चंदक (बिजनौर): मंडावर थाने के ग्राम मानवाला में स्थित मंदिर में मां काली की मूर्ति खडित होने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय की एक युवती ने मंदिर में जो प्रयास वितरित कराया उसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उसी युवती पर मूर्ति खंडित करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

साक्षी महाराज ने कहा, आतंक की शिक्षा देते हैं मदरसे

http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-bjp-sakshi-maharaja-terrorism-39-39-451130.html
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद महाराज ने एक समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मदरसों में राष्ट्रीयता की शिक्षा नहीं दी जाती, बल्कि एक भी मदरसे में 15 अगस्त 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराया जाता। उन्होंने कहा कि मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है और हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए अरब देशों से फंडिंग होती है।