http://hindi.oneindia.in/news/india/hindu-word-invented-by-muslims-veerappa-moily-321487.html
बैंगलोर। मौजूदा राजनीति में हिंदू-मुस्लिम नाम का तड़का जबरदस्त लगा हुआ है। पहले 'लव जेहाद' को लेकर उत्तर प्रदेश में उप-चुनावों के लिए पिच तैयार की गई तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिमों की तारीफ कर खुद पर लगे हिंदूवादी के टैग को थोड़ा हल्का कर लिया। अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विरप्पा मोइली ने इस मामले में एक विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में एक समारोह के दौरान मोइली ने कहा कि हिंदू शब्द का इजाद मध्ययुगीन काल में मुसलमानों द्वारा किया गया था।
बैंगलोर। मौजूदा राजनीति में हिंदू-मुस्लिम नाम का तड़का जबरदस्त लगा हुआ है। पहले 'लव जेहाद' को लेकर उत्तर प्रदेश में उप-चुनावों के लिए पिच तैयार की गई तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिमों की तारीफ कर खुद पर लगे हिंदूवादी के टैग को थोड़ा हल्का कर लिया। अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विरप्पा मोइली ने इस मामले में एक विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में एक समारोह के दौरान मोइली ने कहा कि हिंदू शब्द का इजाद मध्ययुगीन काल में मुसलमानों द्वारा किया गया था।