Showing posts with label हिंदु धार्मिक हित. Show all posts
Showing posts with label हिंदु धार्मिक हित. Show all posts

Tuesday, October 1, 2013

खाड़ी देशों में मेरठ से भेजा जा रहा गोमांस

http://www.jagran.com/news/national-meerut-is-a-big-hub-of-beef-export-to-all-uae-and-gulf-10477393.html
खाड़ी देशों में बड़े पैमाने पर गोमांस निर्यात हो रहा था। डीएम के नेतृत्व में गढ़ रोड स्थित मुद्रा कोल्ड स्टोरेज [पैकेजिंग मीट प्लांट] में मारे गए छापे से यह पता चला है। मीट के आठ नमूनों की जांच कर मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब ने गोमांस होने की पुष्टि कर दी है। प्लांट संचालकों के विरुद्ध मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब इकाई को सील करने की तैयारी है। इस मामले में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने भी रिपोर्ट तलब की है।

25,000 बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा कराएगी IRCTC

राजस्थान सरकार इस साल 25 हजार बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा कराएगी. इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत देवस्थान विभाग और रेल मंत्रालय के उपक्रम आई.आर.सी.टी.सी. के बीच समझौता पत्र (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर हुए.
http://aajtak.intoday.in/story/rajasthan-govt-signs-deal-with-irctc-to-facilitate-free-pilgrimage-to-senior-citizens-1-733347.html

गो तस्करी के खिलाफ फूटा गुस्सा

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-10461853.html
गो तस्करी के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। मंच के उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने विरोध में रामेश्वर स्थित गोशाला के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

गोहत्या के लिए उकसाने के आरोप में फेसबुक पर मुकदमा

 http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/case-filed-against-facebook-for-inciting-cow-slaughter/articleshow/20154598.cms
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर एक समूह द्वारा खुलेआम गोहत्या की तारीफ करते हुए इसके लिए उकसाया जा रहा है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि समूह में शामिल कई यूजर्स कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
 

विश्व स्वास्थ्य संगठन भी योग-आयुर्वेद की शरण में

http://www.jagran.com/news/national-world-health-organization-in-the-shelter-of-ayurveda-and-yoga-10401006.html
विश्व स्वास्थ्य संगठन [डब्लूएचओ] भी योग और आयुर्वेद की शरण में है। डब्लूएचओ ने दुनिया को रोग मुक्त बनाने के इरादे से योग और आयुर्वेद को जरूरी प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है। दोनों ही पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए इसने पहली बार भारत में एक-एक साझेदारी केंद्र शुरू किए हैं। इससे न सिर्फ विभिन्न बीमारियों के इलाज में योग और आयुर्वेद के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दुनिया भर में इन पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

Saturday, September 21, 2013

मंदिर में बनी यज्ञशाला तोड़े जाने से तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-10734299.html

मां काली की सिद्धपीठ मंदिर में बनी यज्ञशाला को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला। सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई सैकड़ों की भीड़ मौके में पहुंची। भीड़ थाने भी गई जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई।

धर्मस्थल पर अवैध निर्माण से तनाव, दौड़ी पुलिस

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-10735433.html

बल्केश्वर में बुधवार को एक धर्मस्थल की जमीन पर अवैध निर्माण से तनाव फैल गया। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने काम रुकवाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ही विवाद शांत हुआ।

भूनीगांव में समाधिस्थल खंडित, तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-10736395.html

भूनी गांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठे के निकट समाधिस्थल और हवन कुंड खंडित कर दिया गया। इस घटना की सूचना धार्मिक स्थल से प्रचारित करने से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के न पहुंचने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बाद में गांव प्रधान व गणमान्य लोगों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

गोचर जमीन पर दावा को लेकर तनाव

http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10736170.html

बिसरा के रताखंडी गांव में पेट्रोल पंप के पास गोचर जमीन पर बुधवार को करमा पूजा व उत्सव के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर अपना दावा करने पर सरना धर्मावलंबी उत्तेजित हो गये। डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच करमा पूजा व नाच गान संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए अदालत में जाने की बात कही है।

पशु काटे जाने से तनाव, एक गिरफ्तार

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/farrukhabad-10737844.html

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी नगला निवासी रामनाथ यादव का पशु बुधवार को गायब हो गया। गांव वालों ने सीमांत जनपद फर्रूखाबाद के जटा और बौरा गांव में खोजबीन की। रात में बौरा के जंगल से पशुओं की दर्दनाक आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां कटा हुआ पशु मिला।

भड़काऊ भाषण देने से पंट्टी इलाके में तनाव

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/pratapgarh-10735139.html

पंट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेड़ीगारापुर में मंगलवार को आयोजित समारोह में हिंदू देवी देवताओं व सवर्णो पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से इलाके में तनाव है। इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर समेत 34 लोगों पर भड़काऊ भाषण देकर जातीय उन्माद फैलाने के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Sunday, September 15, 2013

गोवा में गोमांस की कमी से कांग्रेस-राकांपा नाराज

http://www.jagran.com/news/national-bjp-conspiracy-behind-goa-beef-shortage-say-ncp-congress-10376220.html
गोमांस की कमी को लेकर गोवा सरकार पर चर्च के हमले के बाद कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों को सस्ता भोजन नहीं मिलने देने की साजिश रची है। राकांपा और कांग्रेस सदस्यों का दावा है कि सरकारी बूचड़खानों के खिलाफ बांबे हाई कोर्ट की गोवा पीठ में याचिका दायर करने वाला व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता था। याचिका में सरकारी बूचड़खानों में अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इसी के बाद गोवा में गोमांस की कमी शुरू हो गई।

'कुंभ' लेकर ब्रिटेन में यात्रा निकालेंगे सैकड़ों हिंदू

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19975605.cms
ब्रिटेन के सैकड़ों हिंदू 'कुंभ' (घड़ा) लेकर अगले तीन हफ्ते तक ब्रिटेन के अहम शहरों लंदन, मैनचेस्टर, लिसेस्टर और डुडली में यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा धार्मिक नहीं होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली जाएगी।

गोवा चर्च ने भाजपा सरकार से मांगा गौमांस

http://www.jagran.com/news/national-goa-church-demands-beef-from-bjp-government-10369041.html
बांबे हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश से नाराज गोवा की कैथोलिक चर्च ने भाजपा सरकार से ईसाइयों और मुस्लिमों के लिए गौमांस की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की है। चर्च ने गौमांस को लेकर अदालत की कठोर पाबंदियों को अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है और इस पर राज्य सरकार की चुप्पी को लेकर उसकी धर्मनिरपेक्ष छवि पर भी सवाल उठा दिए हैं।

Sunday, May 5, 2013

किस हाल में हैं पाकिस्तान के हिंदू मंदिर?

http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130321_global_india_promo.shtml
पाकिस्तान हिंदू सेवा नाम के संगठन का कहना है कि देश में कुल 150 मंदिर हैं जिनमें से अधिकतर पर भूमि माफ़िया ने कब्ज़ा कर लिया है, या फिर वे वीरान पड़े हैं. सबसे ज़्यादा हिंदू मंदिर सिंध प्रांत में हैं जहाँ हिंदुओं की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है मगर देश की राजधानी इस्लामाबाद में कोई मंदिर नहीं है जहाँ हिंदू पूजा-अर्चना कर सकें.

Friday, May 3, 2013

रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए

http://www.jagran.com/news/national-tamil-nadu-government-demand-ram-sethu-to-declare-national-monument-10348402.html
तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। इतना ही नहीं सेतु समुद्रम परियोजना का विरोध करते हुए राज्य सरकार ने रामसेतु को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि से केंद्र को रोकने की मांग भी की है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को हलफनामे का जवाब दाखिल करने के लिए तीन महीने का समय दिया है।

 

Saturday, April 27, 2013

'हिंदू मतलब चोर' पर फंसेंगे या बचेंगे करुणानिधि?

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19690552.cms
गौरतलब है कि करुणानिधि ने 24 अक्टूबर 2002 को विवादित बयान देते हुए 'हिंदू' का मतलब 'चोर' बताया था। बवाल बढ़ने पर करुणानिधि ने 'हिंदी विश्व कोष' का हवाला देते हुए अपने बयान को सही कहा था। करुणानिधि के इस बयान पर तब हिंदू संगठनों ने जमकर वबाल किया था। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक शख्स बीआर गौतमन की शिकायत पर सिटी पुलिस ने क्रिमिनल केस दर्ज किया था। करुणानिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने पर गौतमन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।

अयोध्या के विवादित स्थल पर रामनवमी को नहीं हुई पूजा

उन्नीस साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए एक आदेश की वजह से अयोध्या के विवादित स्थल पर इसबार रामनवमी के दिन पूजा अर्चना नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जिला प्रशासन ने विवादित स्थल पर इसबार किसी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी।

Tuesday, April 16, 2013

साल अयोध्या में विवादित स्थल पर राम नवमी पूजा में अड़चन

http://aajtak.intoday.in/story/no-ram-navmi-puja-at-ayodhya-site-this-year-district-administration-1-727447.html
अयोध्या में विवादित स्थल पर पिछले 64 सालों से चली आ रही राम नवमी के दिन पूजा की परंपरा को अब बाधा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिला प्रशासन ने इलाके में किसी तरह धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति न देने का फैसला किया है.

Tuesday, April 9, 2013

पाताल में मिला सरस्वती का पता

http://aajtak.intoday.in/story/muse-muse-detected-in-the-hell-did-1-724211.html
वैज्ञानिक साक्ष्य और उनके इर्द-गिर्द घूमते ऐतिहासिक, पुरातात्विक और भौगोलिक तथ्य पाताल में लुप्त सरस्वती की गवाही दे रहे हैं. हालांकि विज्ञान आस्था से एक बात में सहमत नहीं है और इस असहमति के बहुत गंभीर मायने भी हैं. मान्यता है कि सरस्वती लुप्त होकर जमीन के अंदर बह रही है, जबकि आइआइटी का शोध कहता है कि नदी बह नहीं रही है, बल्कि उसकी भूमिगत घाटी में जल का बड़ा भंडार है.