Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts
Showing posts with label हिंदू धर्मातरण. Show all posts

Thursday, March 22, 2012

हिंदू शरणार्थियों को कहीं और बसा कर दें नागरिकता

जम्मू-कश्मीर सरकार अपने राज्य के तीन लाख हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दे सकती तो उन्हें देश के किसी और भाग में बसाकर नागरिक का दर्जा दिया जाना चाहिए। जम्मू- कश्मीर की वार्ताकार दल की सदस्य राधा कुमार का मानना है कि 1947 के बंटवारे में पश्चिम पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों की तीसरी पीढ़ी भी राजनीतिज्ञों के हाथ का मोहरा बन कर रह गई है।

Unwelcome conversions

THE Hindu community, particularly in Sindh, has been in the grip of strong feelings of grief, anger and insecurity for several weeks. Unless its grievances are speedily addressed Pakistan stands to suffer incalculable harm in both material and moral terms.
Unwelcome conversions

Tuesday, March 20, 2012

'पाक में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों को उजागर करें'

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर व‌र्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) ने गहरी चिंता जताई है।
वीएचपीए ने मानवाधिकार संगठनों से कहा है कि वे पाक में हिंदू समुदाय पर हो विशेषकर महिलाओं पर हो रहे जुल्म को उजागर करें। जिससे पूरे विश्व का ध्यान इसकी ओर जा सके।

VHPA condemns forced conversion of Hindu girls in Pakistan - America – International - Amar Ujala

Monday, March 19, 2012

हिंदुओं के अपहरण मामले पर पाक मंत्री चिंतित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रांतीय मंत्री ने कहा है कि देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन और अपहरण की बढ़ती घटनाओं की वजह से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के मन में 'असुरक्षा की गहरी भावना' भर गई है।
http://www.jagran.com/news/world-9029883.html

Saturday, March 17, 2012

अगवा हिंदू महिलाओं की जांच को विशेष प्रकोष्ठ



अगवा हिंदू महिलाओं की जांच को विशेष प्रकोष्ठ
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसदीय समिति ने पुलिस और सिंध प्रांत के अधिकारियों को हिंदू महिलाओं के अपहरण के मामलों को दर्ज करने और इस तरह की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया है।
निचले सदन [नेशनल असेंबली] की मानवाधिकार स्थायी समिति ने एक बैठक के बाद यह निर्देश जारी किए। बैठक में सांसदों ने हिंदू महिलाओं के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाया।
International-Jagran / Sat, 17 Mar 2012 03:56:52 GMT

Friday, March 16, 2012

हिंदू लड़कियों की जबरन शादी का कड़ा विरोध



हिंदू लड़कियों की जबरन शादी का कड़ा विरोध
-पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों की जबरन शादी और अपहरण के ख़िलाफ़ सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान की जाए और जबरन शादी के ख़िलाफ़ क़ानून बनाया जाए.
www.bhaskar.com | international news / Fri, 16 Mar 2012 06:00:00 GMT
Sent from FeedDemon

दुविधा व तनाव में जी रहे हैं पाकिस्तान के हिंदू

Saturday, March 3, 2012

हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया

पाकिस्तान में हिंदू लड़की को जबरन बनाया मुसलमान

जबरन इस्लाम कुबूल करवाए जाने पर भड़की हिंसा

हिंदू लड़की को मुस्लिम बनाया

Thursday, April 22, 2010

प्रेमीयुगल फरार, गांव में तनाव

Dainik Jagran , 22 April 2010, छतारी (बुलंदशहर)। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक प्रेमी युगल मंगलवार को फरार हों गया। युवती के दूसरे संप्रदाय का होने के कारण गांव में तनाव है। युवती के पिता ने वारदात की तहरीर थाना पुलिस को दे दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से दूसरे संप्रदाय की युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल चोरी-छुपके एक दूसरे से मिला करते थे। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो मंगलवार को प्रेमी युगल फरार हो गए। प्रेमी युगल के अलग-अलग संप्रदाय का होने के कारण गांव में तनाव व्याप्त है। युवती के पिता ने वारदात की तहरीर दी है। तहरीर में उसने कहा है कि उसकी पुत्री युवक के बहकावे में आकर घर से हजारों की नकदी और गहने अपने साथ ले गई है

Monday, April 19, 2010

धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में तीन युवक हिरासत में

Dainik Jagran, खड्डा (कुशीनगर), 18 अप्रैल। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गैनही जंगल में रविवार को आयोजित समारोह में प्रभु यीशु का संदेश सुनाकर ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के प्रयास में लगे तीन युवकों को मुकामी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ जारी है जिनमें दो नेपाल के बताये गये है।

पुलिस के अनुसार ग्राम सभा गैनही जंगल निवासी मंगरू पुत्र चोकट व केदार पुत्र बुचई के घर नेपाल से आये विश्वनाथ पुत्र निधुर निवासी गोपीगंज जमुनिया ग्रा.वि.प. व सवरू पुत्र बच्चन प्रभु यीशु की प्रार्थना करा रहे थे। इससे पहले उन्होंने बाईबिल साहित्य को समझा कर उपस्थित जगदीश राजभर पुत्र सदरी, शिव सागर वर्मा पुत्र झगरू वर्मा, रामचन्दर यादव पुत्र लक्ष्मी यादव, हीरालाल वरेण पुत्र सुन्दर वरेण सहित अन्य ग्रामीणों को प्रभु यीशु के मंत्रों से अभिमंत्रित जल को पिला कर सारे रोगों से छुटकारा दिलाने की बात भी कही। इसी बीच कार्यक्रम की सूचना पाकर कई हिन्दू नेता मौके पर पहुंच गये और दोनों युवकों को पकड़ लिया। कुछ देर बाद एसपी लव कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष खड्डा देवेन्द्र सिंह पहुंच गये तथा युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इसके पास से 100, 500 के नेपाली नोट, मोबाइल व ईसाई साहित्य बरामद किये। पूछताछ के बाद खड्डा पुलिस ने गैनही ग्राम निवासी अशोक चौधरी को भी हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष खड्डा देवेन्द्र सिंह ने कहा कि कि इस गांव में गरीबी और अशिक्षा ज्यादा है, जिसके चलते उन्हे अभी यह पता नहीं है कि कोई उनके धर्म परिवर्तन के लिए प्रभावित कर रहा है। रही बात कानून की तो भारत में कोई भी व्यक्ति अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर सकता है। जब तक हमें किसी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराये जाने की तहरीर नहीं मिलती, हम कुछ भी नहीं कर सकते।

Saturday, July 11, 2009

छात्रा को भगाने के मामले में दो समुदायों में तनाव

दैनिक जागरण, ११ जुलाई २००९, एटा। सहावर थाना क्षेत्र में छात्रा को नामजद आरोपी भगा ले गये। घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जबकि पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये है।

घटनाक्रम के अनुसार सहावर के मोहल्ला काजी निवासी खालिद पुत्र बाबू खाँ कस्बे में टेलरिंग का कार्य करता है। साथ ही कपड़ों पर कढ़ाई आदि के कार्य भी मजदूरी पर कराता है और इस कार्य के सिलसिले में खालिद का सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदर में आना-जाना था और इसी आने-जाने के क्रम में खालिद का गाँव बोंदर में राकेश (नाम काल्पनिक) के घर में भी आना-जाना शुरू हो गया था। इसी दौरान खालिद की आंख राकेश की तकरीबन 16 वर्षीय युवती से लड़ गई।

उक्त युवती 4 जुलाई को प्रात: करीब 10 बजे अपनी दादी के साथ कुछ सामान खरीदने सहावर आई थी कि तभी सहावर स्थित बोंदर वाली पुलिया पर राकेश की माँ कुछ सामान खरीदने लगी कि इसी दौरान खालिद अपने साथियों के साथ आया और राकेश की उक्त पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की जानकारी होने पर पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से ही पुत्री को तलाशा, किन्तु तमाम प्रयासों के बावजूद भी उसका पता नहीं चला तो घटना की तहरीर खालिद, आसिफ पुत्रगण बाबू खाँ तथा खालिद की अविवाहित बहन सहित शाब व जमीर के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दविशें दी, किन्तु पुलिस की दविश से पूर्व ही नामजद आरोपी घर से फरार हो गए।

चूंकि उक्त प्रकरण दो समुदायों के मध्य का है फलत: प्रकरण को लेकर गाँव बोदर में दो समुदायों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी धमक कस्बा सहावर तक आ पहुंची है और समझा जाता है कि उक्त प्रकरण में पुलिस को शीघ्र ही कोई सफलता नहीं मिली तो सहावर क्षेत्र में दो समुदायों के मध्य बवाल भी हो सकता है।

Thursday, June 25, 2009

खतना कर 11 साल के रवि को बना दिया सलमान

दैनिक जागरण, २५ जून २००९, मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के एक बच्चे को अगवा कर जबरन खतना कर दिया और नाम भी बदलकर रवि से सलमान कर दिया। बच्चे को चार माह तक बंधक बनाकर रखा गया। मंगलवार को वह किसी तरह वहां से भाग निकला और घर आकर पूरा प्रकरण बताया तो परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर परतापुर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अछरौंडा गांव में प्रेमवीर का परिवार रहता है। चार माह पूर्व उसका 11 वर्षीय पुत्र रवि अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो परतापुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मंगलवार देर रात रवि अचानक लौट आया और जो कहानी बताई उसे सुन परिजनों के होश उड़ गये। रवि ने पिता को बताया कि उसे गांव का ही लियाकत अली पुत्र वहीद समेत चार लोग अपहरण कर हापुड़ में स्थित एक मस्जिद में ले गए। वहीं उसका जबरन खतना कर दिया और धर्म परिवर्तन कर सलमान नाम रख दिया। इसके बाद समाज के बच्चों के साथ मुस्लिम तालीम देनी शुरू कर दी। उसे नमाज पढ़ने के लिए भी बाध्य किया जाता था। रवि ने बताया कि उसने दो बार भागने की कोशिश की तो उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। रवि ने दावा किया कि उसकी तरह के कई और बच्चे भी आरोपियों की कैद में हैं। प्रेमवीर ने तत्काल इसकी जानकारी परतापुर पुलिस को दी। बुधवार को जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो उनमें रोष फैल गया और समाज सेविका ब्रिजेश कौशिक व बबीता सहरावत के नेतृत्व में दर्जनों लोग थाने पहुंच गये और घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए रवि की जिला अस्पताल में डाक्टरी कराई और रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हापुड़ गई है।

Sunday, June 21, 2009

सहारनपुर के बच्चों को बिजनौर में धर्मांतरण की शिक्षा

दैनिक जागरण, २१ जून २००९, सहारनपुर। सहारनपुर के जनकपुरी थानाक्षेत्र में तीन बच्चों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने को शिक्षा-दीक्षा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपनी ही पत्‍‌नी के प्रेमी व भाई पर उसके दो बच्चों व एक बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने और बिजनौर के मदरसे में धर्मांतरण की शिक्षा-दीक्षा देने का आरोप लगाया है।

शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे मिर्जापुर थानाक्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी कलीराम ने बताया कि सड़क दूधली निवासी शकील नामक युवक ने पहले तो उसकी पत्‍‌नी रेखा को अपने चंगुल में फंसा लिया। यही नहीं उसे मृत दिखाकर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद उसके तीन बच्चों सन्नी , बॉबी (7) व एक बेटी (16) को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी तलाश करने के बाद उसने 24 दिन पहले दोनों के विरुद्ध जनकपुरी थाना क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज कराया था। दो दिन पहले पुलिस ने पत्‍‌नी रेखा व शकील को राकेश केमिकल चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके बच्चों को कुछ पता नहीं चल सका था। जनकपुरी पुलिस ने 19 जून को पति को मृत दिखा फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाने के आरोप में जेल भेज दिया था और तीनों बच्चों की तलाश में जुट गई। कलीराम ने बताया कि रात एक बजे पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर तीनों बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बच्चों सन्नी व बॉबी ने बताया कि उन्हें यहां से ले जाकर बिजनौर के एक मदरसे में रखा गया था और उन्हें ले जाने वाले राजेश मामा थे। राजेश के बारे में पूछने पर कलीराम ने बताया कि वह उसकी पत्‍‌नी रेखा का भाई है और अब अपने को उस्मान बताता है। एसएसपी के न मिलने पर कलीराम ने एसपी देहात पूरन सिंह को प्रार्थना-पत्र सौंपकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी व की मांग की है। साथ ही अपने बच्चों की भी सुरक्षा की मांग की है। एसपी देहात पूरन सिंह ने मामले को गंभीरता से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।