दैनिक जागरण, २५ जून २००९, मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के एक बच्चे को अगवा कर जबरन खतना कर दिया और नाम भी बदलकर रवि से सलमान कर दिया। बच्चे को चार माह तक बंधक बनाकर रखा गया। मंगलवार को वह किसी तरह वहां से भाग निकला और घर आकर पूरा प्रकरण बताया तो परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर परतापुर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अछरौंडा गांव में प्रेमवीर का परिवार रहता है। चार माह पूर्व उसका 11 वर्षीय पुत्र रवि अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो परतापुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मंगलवार देर रात रवि अचानक लौट आया और जो कहानी बताई उसे सुन परिजनों के होश उड़ गये। रवि ने पिता को बताया कि उसे गांव का ही लियाकत अली पुत्र वहीद समेत चार लोग अपहरण कर हापुड़ में स्थित एक मस्जिद में ले गए। वहीं उसका जबरन खतना कर दिया और धर्म परिवर्तन कर सलमान नाम रख दिया। इसके बाद समाज के बच्चों के साथ मुस्लिम तालीम देनी शुरू कर दी। उसे नमाज पढ़ने के लिए भी बाध्य किया जाता था। रवि ने बताया कि उसने दो बार भागने की कोशिश की तो उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। रवि ने दावा किया कि उसकी तरह के कई और बच्चे भी आरोपियों की कैद में हैं। प्रेमवीर ने तत्काल इसकी जानकारी परतापुर पुलिस को दी। बुधवार को जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो उनमें रोष फैल गया और समाज सेविका ब्रिजेश कौशिक व बबीता सहरावत के नेतृत्व में दर्जनों लोग थाने पहुंच गये और घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए रवि की जिला अस्पताल में डाक्टरी कराई और रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हापुड़ गई है।
अछरौंडा गांव में प्रेमवीर का परिवार रहता है। चार माह पूर्व उसका 11 वर्षीय पुत्र रवि अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो परतापुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मंगलवार देर रात रवि अचानक लौट आया और जो कहानी बताई उसे सुन परिजनों के होश उड़ गये। रवि ने पिता को बताया कि उसे गांव का ही लियाकत अली पुत्र वहीद समेत चार लोग अपहरण कर हापुड़ में स्थित एक मस्जिद में ले गए। वहीं उसका जबरन खतना कर दिया और धर्म परिवर्तन कर सलमान नाम रख दिया। इसके बाद समाज के बच्चों के साथ मुस्लिम तालीम देनी शुरू कर दी। उसे नमाज पढ़ने के लिए भी बाध्य किया जाता था। रवि ने बताया कि उसने दो बार भागने की कोशिश की तो उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। रवि ने दावा किया कि उसकी तरह के कई और बच्चे भी आरोपियों की कैद में हैं। प्रेमवीर ने तत्काल इसकी जानकारी परतापुर पुलिस को दी। बुधवार को जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो उनमें रोष फैल गया और समाज सेविका ब्रिजेश कौशिक व बबीता सहरावत के नेतृत्व में दर्जनों लोग थाने पहुंच गये और घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए रवि की जिला अस्पताल में डाक्टरी कराई और रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हापुड़ गई है।
No comments:
Post a Comment